ट्रैक्टर खरीदने पर ये बैंक देंगे सस्ती किस्तों में 80% तक सरकारी लोन, आर्टिकल में जानें आवेदन प्रक्रिया..

ट्रैक्टर खरीदने पर बैंक से लोन (Sarkari loan) लेना चाहते है, तो यह आर्टिकल आपके लिए है, जानें लोन लेने की ए टू जेड प्रोसेस..

Sarkari loan | छोटे एवं लघु किसानों के सामने बढ़ी समस्या होती है, उनकी आर्थिक स्थिति खराब होना। इसी कारणवश वे ट्रैक्टर एवं अन्य कृषि यंत्र खरीद नहीं पाते है। ऐसे में किसान अपनी जरूरत पूरी करने के लिए आसान किस्तों में बैंक से सरकारी लोन ले सकते है। ट्रैक्टर एवं अन्य कृषि यंत्र खरीदने के लिए बैंक से कई तरह के लोन दिए जाते हैं। लेकिन किसानों को ट्रैक्टर खरीदी पर लोन को लेकर बहुत सोच समझ कर फैसला लेना चाहिए।

लोन के इंट्रेस्ट रेट पर भी खास ध्यान रखना चाहिए। अक्सर ज्यादा इंट्रेस्ट वाला लोन लेकर किसान को काफी नुकसान हो जाता है। यही वजह है कि किसान ट्रैक्टर लोन का चुनाव करते समय लोन के सभी पहलुओं पर नजर रखें। यही वजह है कि बहुत सारे किसान ट्रैक्टर खरीदी पर सरकारी बैंकों से लोन Sarkari loan लेना पसंद करते हैं ताकि उन्हें कम ब्याज दर पर पैसा मिल सके और उसे चुकाने में आसानी हो।

हालांकि सरकारी बैंकों से लोन मिलना थोड़ा जटिल होता है, लेकिन अगर पूरे प्रोसेस से लोन लेने की प्रक्रिया को पूरा किया जाए तो किसानों को आसानी से ट्रैक्टर लोन मिल सकता है। गौरतलब है कि ट्रैक्टर खेती में एक आधारभूत उपकरण है। ट्रैक्टर के माध्यम से ही खेती से जुड़े अन्य कृषि यंत्रों को आसानी से चलाया जा सकता है। सरकार द्वारा ट्रैक्टर खरीदने पर वित्तीय सहायता किसानों को दी जाती है। एसबीआई एवं अन्य सरकारी बैंकों के माध्यम से ट्रैक्टर के लिए 80% तक सरकारी लोन Sarkari loan लिया जा सकता है। मात्र 20% का डाउन पेमेंट करते हुए आप ट्रैक्टर घर ले जा सकते हैं।

👉 WhatsApp से जुड़े।

बैंक लोन से किसानों का होगा फायदा

देश में छोटे और मध्यम वर्ग के किसान जो अक्सर कम पूंजी या कम इनकम की वजह से ट्रैक्टर की खरीद नहीं कर पाते हैं, ट्रैक्टर लोन Sarkari loan के माध्यम से ट्रैक्टर को खरीदकर आसानी से अपनी खेती की जरूरतों को पूरी कर सकते हैं।

यही वजह है कि किसान अपनी खेती संबधी जरूरतों को पूरी करने के लिए ट्रैक्टर खरीद पर लोन ले सकते हैं। इससे किसानों की खेती से जुड़ी लागत कम होगी। इस लागत को कम करने में ट्रैक्टर महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। गौरतलब है कि देश की एक बड़ी आबादी खेती एवं खेती से जुड़ी गतिविधियों में शामिल है। ज्यादातर लोग खेती से जुड़े कार्यों को कर अपनी आजीविका चलाते हैं।

ये भी पढ़ें 👉 बकरीपालन व्यवसाय के लिए इन बैंकों से आसानी से मिलेगा लोन, जानें लोन लेने की पूरी प्रक्रिया एवं बैंक लोन ना दे तो क्या करें?

बैंक से किन्हें मिलेगा सरकारी लोन

कृषि में मशीनीकरण को बढ़ावा देने और खेती में अपनी लागत को कम करने के लिए भारत के सभी नागरिक ट्रैक्टर लोन Sarkari loan के लिए पात्र हैं। आप अपनी लोन लेने की क्षमता के अनुरूप भारत के किसी भी सरकारी बैंक, प्राइवेट बैंक और एनबीएफसी के माध्यम से लोन ले सकते हैं। हालांकि कुछ पात्रता शर्तें इस प्रकार हैं:-

  • आवेदक के पास कम से कम 2 से 3 एकड़ जमीन होना चाहिए।
  • सिबिल स्कोर रिकॉर्ड अच्छा होना चाहिए।
  • आवेदक की उम्र कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए।
  • भूमि स्वामित्व प्रमाण पत्र या जमीन का मालिकाना दस्तावेज होने चाहिए।

बैंक से लोन लेने हेतु आवश्यक दस्तावेज

Sarkari loan | ट्रैक्टर की खरीदी हेतु बैंक से लोन लेने के लिए कुछ जरूरी दस्तावेजों का होना अनिवार्य है। जो की इस प्रकार से है :-

  • पैन कार्ड,
  • निवास प्रमाण पत्र,
  • आवेदक का आधार कार्ड,
  • आय प्रमाण पत्र,
  • बैंक स्टेटमेंट,
  • सिबिल स्कोर का रिकॉर्ड,
  • आधार से लिंक मोबाइल नंबर,
  • जमाबंदी रसीद,
  • दो पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ इत्यादि।

किन बैंकों से मिलेगा ट्रैक्टर खरीदी पर लोन (Sarkari loan)

बैंक का चुनाव सावधानी से करें। अपने आसपास के हर बैंक से ट्रैक्टर लोन के ब्याज दर की तुलना करें और सबसे अच्छा बैंक का चुनाव करते हुए वहां ट्रैक्टर लोन के लिए आवेदन करें। एसबीआई ट्रैक्टर लोन पर बहुत कम ब्याज लेती है।

अगर आपके आसपास एसबीआई बैंक की शाखा है तो आप वहां जाकर ट्रैक्टर लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं। एसबीआई के अलावा बैंक ऑफ बड़ौदा, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, बैंक ऑफ इंडिया एवं अन्य प्रमुख सरकारी एवं प्राइवेट बैंक से लोन Sarkari loan के लिए आवेदन कर सकते हैं।

कैसे मिलेगा ट्रैक्टर के लिए लोन

ट्रैक्टर लोन Sarkari loan लेने के लिए नजदीकी बैंक शाखा में जाएं। वहां ट्रैक्टर लोन के लिए संबंधित आवेदन प्राप्त करें। आवेदन फॉर्म भरकर सभी जरूरी दस्तावेजों को संलग्न करते हुए बैंक में जमा करें। बैंक लोन आवेदन की पावती प्राप्त करें और बैंक अपना वेरिफिकेशन पूरा करते हुए आपका लोन आपके बैंक खाते में ट्रांसफर कर देगी

बैंक लोन ना दे तो क्या करें?

सरकारी योजनाओं के तहत ऋण लेने के लिए किए गए आवेदन अगर बैंक निरस्त करता है तो बैंक को कारण भी बताना होगा। इसके लिए आयुक्त संस्थागत वित्त द्वारा “समस्त” पोर्टल बनाया गया है। मध्य प्रदेश शासन की बैंक वित्त पोषित योजनाओं Sarkari loan के लिए यह सिंगल विंडो आनलाइन सिस्टम है।

इसमें प्रदेश के सभी बैंक जुड़े हैं। हाल ही में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति (एसएलबीसी) की बैठक ली थी, इसमें स्पष्ट किया गया है कि अगर योजना के तहत हितग्राही बैंक से ऋण लेने के लिए आवेदन करता है तो उसे हरसंभव मदद करें और ऋण उपलब्ध कराएं। Sarkari loan आवेदन निरस्त किया जाता है तो इसका कारण भी बताया जाए।

👉 WhatsApp से जुड़े।

यह भी पढ़िए…👉 गाय की इन नस्लों को पाल लिया तो बन जायेंगे मालामाल, रोजाना देती है 30 से 40 लीटर दूध, इतने में मिलेगी

👉सरकार ने पशुपालकों के लिए लॉन्च की अब तक की पहली ऋण गारंटी स्कीम

👉 गाय की टॉप 5 बेस्ट नस्लें, जिनसे होगा दूध का भंडार, जानें कीमत एवं विशेषताएं

👉 किसानों को अमीर बनाने वाली भैंस की टॉप 4 नस्ल : ज्यादा दूध देगी यह नस्ले, जानें इनकी कीमत एवं अन्य जानकारी

👉पशु KCC का लाभ लेना चाहते है, यहां से बनवाए पशु किसान क्रेडिट कार्ड, सस्ती दर पर मिलेगा 3 लाख का लोन

Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.👉 WhatsApp से जुड़े।

जुड़िये चौपाल समाचार से- ख़बरों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे WhatsApp Group और Telegram Channel ज्वाइन करें और Youtube Channel को Subscribe करें।

Leave a Comment