September 2023 Weather : इस सीजन मानसून 2023 में ओवरऑल सामान्य से कम बारिश हुई है। मौसम विभाग ने सितंबर का मौसम पूर्वानुमान जताया है, देखें मौसम..
September 2023 Weather | इस मानसून सीजन में पूरे देश में सामान्य से कम बारिश हुई है। अब अगस्त खत्म होने को है और बारिश ना के बराबर हो रही है। मौसम विभाग के मुताबिक देश के कई हिस्सों में ओवरऑल सामान्य से 33 प्रतिशत कम बारिश हुई है। जिससे किसानों के बीच सोयाबीन की फसल पर संकट खड़ा हो गया है। मौसम विभाग ने हाल ही में नया अपटेड जारी करते हुए पूर्वानुमान जारी किया। कैसा रहेगा मौसम, अब बारिश होगी या नहीं! या होगी तो कब होगी, जानें
1901 से अब तक सबसे गर्म अगस्त
अगस्त के दो और दिन बाकी हैं और मौसम विभाग के मुताबिक, इन दो दिनों में भी नॉर्थ-ईस्ट के कुछ राज्यों और दक्षिण के कुछ इलाकों को छोड़कर अच्छी-जोरदार बारिश होने की संभावना नहीं है। इस साल का अगस्त 1901 से अब तक का सबसे सूखा अगस्त बन गया है। September 2023 Weather
मानसून ब्रेक के चलते पूर्वोत्तर और हिमाचल-उत्तराखंड को छोड़कर अगस्त में बारिश की भारी कमी रही। इसकी वजह से अगस्त का औसत तापमान 27.55 डिग्री है, जबकि 29 दिनों का औसत इससे ज्यादा रहा। इस ट्रेंड के मुताबिक, दो दिन बाद जब अगस्त खत्म होगा तो यह इतिहास का सबसे गर्म अगस्त हो सकता है। September 2023 Weather
इस अगस्त में 33% कम बारिश
बता दे की, अब तक अगस्त के 29 दिनों में 25 दिन सामान्य से कम बारिश हुई है। दरअसल, अगस्त में मानसून का तीसरा ब्रेक चल रहा है जो इस हफ्ते के आखिरी तक जारी रह सकता है। अगस्त खत्म होने पर ये मानसून ब्रेक इतिहास का चौथा सबसे बड़ा मानसून ब्रेक होगा। इस अगस्त में 33% कम बारिश हुई है। यह आंकड़ा बढ़कर 35% हो सकता है। यह अब तक अगस्त में बारिश की सबसे बड़ी कमी होगी। September 2023 Weather
👉 WhatsApp से जुड़े।
मानसूनी बारिश में 9% की कमी
September 2023 Weather – दक्षिण भारत में कमी 61%, मध्य भारत में 44% और उत्तर पश्चिमी भारत में 35% तक है। 29 अगस्त तक भारत में 241 मिमी बारिश होती है लेकिन इस बार केवल 160 मिमी बारिश हुई है। यानी मानसूनी बारिश में 9% की कमी है, अब सितंबर की सामान्य बारिश होने पर भी इसकी भरपाई संभव नहीं दिख रही। ऐसी स्थिति रही तो बीते 8 वर्षों में यह सबसे कम बारिश वाला मानसून रहेगा।
सितंबर में 10 दिन आखिरी मानसूनी बारिश की उम्मीद
मानसूनी मॉडल का विश्लेषण बता रहा है कि 4 सितंबर September 2023 Weather के बाद करीब 10 दिन तक इस सीजन की आखिरी दौर की बारिश हो सकती है। हालांकि, इसके संकेत भी हैं कि देश के पश्चिमी हिस्से में मानसून की विदाई समय से पूर्व यानी 15 या 16 सितंबर से शुरू हो सकती है। वहीं, IMD के वरिष्ठ विज्ञानी ने कहा, मानसून की विदाई की स्थिति फिलहाल अनिश्चित है। आमतौर पर देश में मानसून की विदाई की शुरुआत पश्चिमी राजस्थान से 17 सितंबर से हो जाती है।
👉 WhatsApp से जुड़े।
कम बारिश का यह है कारण
- इस बार 20 साल बाद अगस्त में दूसरी बार मानसून ब्रेक की स्थिति बनी है।
- बंगाल की खाड़ी में बनने वाले जिस सिस्टम से यहां बारिश होती है, इस बार वे स्ट्रॉन्ग नहीं बने।
- मानसूनी ट्रफ लाइन का एक सिरा हिमालय की तराई में चला गया है।
- मध्य भारत के आसपास अब भी बारिश के लिए कहीं कोई स्ट्रॉन्ग सिस्टम नहीं है। September 2023 Weather
अगले 2 दिन ऐसा रहेगा मौसम
मध्यप्रदेश में मानसून ब्रेक होने से दिन का तापमान बढ़ गया है। मंगलवार को ग्वालियर में पारा 35 डिग्री के पार पहुंच गया, जबकि प्रदेश के 25 शहरों में 30 डिग्री या इससे ज्यादा अधिकतम तापमान रहा। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि अगले दो दिन मौसम का मिजाज ऐसा ही रहेगा। 1-2 सितंबर को प्रदेश के पूर्वी हिस्से में बारिश के सिस्टम की एक्टिविटी से बारिश हो सकती है। September 2023 Weather
IMD भोपाल के सीनियर वैज्ञानिक डॉ. वेदप्रकाश सिंह ने बताया कि अगस्त में दूसरी बार मानसून ब्रेक होने से दिन के तापमान में बढ़ोतरी हो गई है। अभी प्रदेश में सिस्टम एक्टिव नहीं है। इस कारण मौसम शुष्क है और दिन का तापमान बढ़ गया है। 1-2 सितंबर को जबलपुर-शहडोल संभाग में कहीं-कहीं तेज बारिश हो सकती है।
एमपी का मौसम, MP में 13% बारिश कम
मध्यप्रदेश में बारिश का दौर थमने से ओवरऑल बारिश के आंकड़े में कमी आ रही है। प्रदेश में अब तक सामान्य से 13% कम बारिश हुई है। पूर्वी हिस्से में 10 कम और पश्चिमी हिस्से में यह आंकड़ा 16% कम है। प्रदेश में सबसे ज्यादा बारिश नरसिंहपुर में हुई है। वही खरगोन, मंदसौर, बड़वानी, ग्वालियर में सबसे कम कम बारिश हुई है। यहां आंकड़ा 20 इंच से कम है। September 2023 Weather
👉 WhatsApp से जुड़े।
यह भी पढ़िए…👉 किसानों के लिए सबसे अच्छी 10 सब्सिडी योजना, कैसे मिलेगा लाभ यहां जानें
.👉 एमपी सरकार किसानों को भैंस खरीदने पर देगी 50 % सब्सिडी, कैसे लें योजना का लाभ, जानिए
👉 किसानों को चालू सीजन की खरीफ फसलों का फसल बीमा लाभ लेने के लिए क्या करना होगा? जानिए
👉सोयाबीन की अच्छी ग्रोथ के लिए कौन सा पोषक तत्व/टॉनिक डालें, सोयाबीन की पैदावार बढ़ाने के 5 उपाय
👉 जून से लेकर अक्टूबर तक कितनी बारिश होगी एवं इस साल कितने मावठे गिरेंगे, जानिए
Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.