सरकार ने कृषि सिंचाई यंत्र Sinchai Subsidy Yojana एवं फार्म पोंड योजना के तहत आवेदन मांगे हैं कैसे होंगे आवेदन जानिए..
👉 व्हाट्सएप चैनल से जुड़े।
Sinchai Subsidy Yojana | लोकसभा चुनाव खत्म होने के बाद फिर से कृषि योजनाएं शुरू हो चुकी है, इन योजनाओं के तहत किसानों को सब्सिडी दी जा रही है। कृषि योजनाओं के तहत सब्सिडी लेने के लिए किसानों को आवेदन करना होंगे।
सिंचाई यंत्रों पर सब्सिडी देने के लिए राजस्थान सरकार ने किसानों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 20 जून है। राज्य सरकार किसानों को पाइपलाइन एवं फार्म पौंड योजना के तहत कृषि यंत्र एवं सब्सिडी प्रदान करेगी। इन Sinchai Subsidy Yojana योजनाओं का लाभ कैसे मिलेगा क्या है इसकी पूरी प्रक्रिया लिए जानते हैं..
फार्म पौंड एवं पाइपलाइन पर मिलेगा अनुदान
Sinchai Subsidy Yojana ; जुलाई से खरीफ सीजन की शुरुआत होने जा रही है। इसे देखते हुए राजस्थान सरकार ने किसानों को सिंचाई की व्यवस्था करने के लिए बड़ी पहल की है। राज्य सरकार किसानों से सिंचाई पाइप लाइन और फार्म पौंड योजना के लिए ऑनालइन आवेदन मंगाए हैं। इसके तहत राज्य सरकार किसानों को फार्म पौंड बनाने पर अनुदान दे रही है।
यह भी पढ़िए..पीएम मोदी इस दिन जारी करेंगे पीएम किसान योजना की 17वीं किस्त, देखें ऑफीशियली डेट..
20 जून तक होंगे आवेदन
कृषि विभाग के मुताबिक, वित्त वर्ष 2023-24 में सिंचाई पाइप लाइन और फाम पौंड के प्रशासनिक मंजूरी जारी करने से बाकी रहे आवेदन और वित्त वर्ष 2024-25 में सिंचाई पाइप लाइन और फॉम पौंड योजना में 20 जून तक मिले आवेदनों का जरूरी होने पर वर्ष 2024-25 के लक्ष्यों के लिए रेंडमाइजेशन कर श्रेणीवार प्राथमिकता सूची तैयार की जाएगी। कृषि विभाग की सिंचाई पाइप लाइन और फार्म पौंड योजना Sinchai Subsidy Yojana के लिए ऑनलाइन आवेदन 20 जून तक भरे जा रहे हैं।
यह भी पढ़िए….👉एमपी के किसानों के लिए सब्सिडी हेतु सिंचाई यंत्र पर आवेदन आमंत्रित, 24 जून तक कर सकेंगे आवेदन…
सब्सिडी के लिए आवेदन की प्रक्रिया
वित्त वर्ष 2024-25 में सिंचाई पाइप लाइन और फार्म पौंड योजना Sinchai Subsidy Yojana में अनुदान के लिए 20 जून तक राज किसान साथी पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन पत्र मंगाए गए हैं। किसानों के 20 जून तक मिले सभी आवेदनों को रेंडमाइजेशन और लॉटरी में सम्मलित जाएगा।
सब्सिडी की राशि बैंक खाते में जमा होगी
गौरतलब है कि फार्म पौंड (खेत तलाई) वर्षा के पानी को संचयित कर जीवन रक्षक सिंचाई के उद्देश्य से तैयार किए जाते है। सिंचाई पाइप लाइन का उपयोग फार्म पौण्ड टयूबवेल या कुएं से खेत तक बिना छीजत के पानी पंहुचाने के लिए किया जाता है। इन दोनों ही योजनाओं में किसानों को अनुदान राशि का भुगतान सीधा ही सम्बन्धित किसान के बैंक खाते में किया जाता है।
खेतों में फार्म पौण्ड बनाने के लिए यह मिलेगा अनुदान
खेतों में फार्म पौण्ड बनाने पर राज्य सरकार द्वारा किसानों को 1 लाख 35 हजार रूपये तक का अनुदान दिया जा रहा है। फार्म पौण्ड में सिंचाई Sinchai Subsidy Yojana के लिए बारिश के पानी का संचय किया जाता है। बंजर पड़ी भूमि को खेती लायक बनाने के लिए इसका अहम उपयोग है।
राजस्थान कृषि विभाग के अधिकारियों के मुताबिक अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और सीमान्त कृषकों को इकाई लागत का 70 फीसदी या अधिकतम 73 हजार 500 रूपये कच्चे फार्म पौण्ड पर और 90 प्रतिशत या 1 लाख 35 हजार रूपये प्लास्टिक लाईनिंग फार्म पौण्ड पर अनुदान दिया जाता है।
👉 व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।
यह भी पढ़िए….👉खेत तलाई योजना के तहत किसानों को मिलेंगा 1.35 लाख का अनुदान, आवश्यक दस्तावेज, आवेदन की प्रक्रिया जानिए..
👉खेत तारबंदी योजना में मिल रहा 60% अनुदान, अभी करें आवेदन, जानिए पूरी प्रक्रिया..
👉जेएस 9560 एवं NRC 150 को टक्कर देने वाली सोयाबीन की नई वैरायटी अंकुर अग्रसर के बारे में जानिए..
प्रिय पाठकों…! 🙏 Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.
Vill chandanwala . post jaogirampuri. Dist bijnor.state up.