कृषि सेवा सरकारी संस्थानों से लोन लेने वाले किसानों के लिए अच्छी खबर, जानिए डिटेल.. 

कृषि सेवा सहकारी संस्थाओं से लोन लेने वाले किसानों के लिए यह है Society loan due date को लेकर जरूरी सूचना..

Society loan due date | किसानों को खेती कार्यों के लिए कृषि ऋण की आवश्यकता रहती है। मध्य प्रदेश में प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्थाओं से किसानों को शून्य प्रतिशत ब्याज दर पर कृषि ऋण दिया जाता है। प्रदेश की 4 हजार 536 प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों से प्रदेश के लाखों किसान अल्पकालीन कृषि ऋण लेते हैं। अल्पकालीन कृषि ऋण लेने वाले लाखों किसानों के लिए अच्छी खबर है। मध्य प्रदेश सरकार ने किसानों के लिए यह ऐलान किया है..

किसानों को मिलता है 0% ब्याज दर पर कृषि ऋण

Society loan due date | मध्य प्रदेश की 4 हजार 536 प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों से प्रदेश के लाखों किसानों ने कृषि ऋण लिया है। प्रदेश में प्रतिवर्ष चार हजार 536 सहकारी समितियों से किसानों को खरीफ और रबी फसलों के लिए अल्पावधि कृषि ऋण मिलता है। राज्य सरकार के आर्थिक सहयोग से कृषि साख संस्थाएं यह ऋण सरकार बिना ब्याज के उपलब्ध कराती है। इन्हीं किसानों के हितों को ध्यान रखते हुए एवं आर्थिक फायदा पहुंचाने के लिए डॉ मोहन यादव की सरकार ने बड़ा निर्णय लिया है।

👉 व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।

किसानों के लिए सरकार ने यह किया फैसला 

Society loan due date | किसानों को उपार्जित फसल की देय राशि प्राप्त होने में तकनीकी आदि कारणों से विलंब को दृष्टिगत रखते हुए राज्य शासन द्वारा निर्णय लिया गया है कि केवल ऐसे कृषकों जिनके द्वारा निर्धारित डयू डेट 30 अप्रैल, 2024 तक समर्थन मूल्य पर अपने विभिन्न फसलों जैसे – गेहूं, चना, मसूर, सरसों आदि का विक्रय किया गया है एवं उन्हें उनके उपज विक्रय की राशि का भुगतान प्राप्त नहीं हुआ है तथा उपार्जन की निर्धारित अंतिम तिथि तक उक्त फसलों का विक्रय करने वाले शेष किसानों के लिए शून्य प्रतिशत ब्याज दर योजनान्तर्गत खरीफ 2023 सीजन की निर्धारित डयू डेट 30 अप्रैल, 2024 को बढ़ाकर 31 मई, 2024 किया जायेगा।

ये भी पढ़ें 👉 दुनिया के सबसे महंगे आम की खेती से मालामाल होगा किसान, इसके 1 किलो आम की कीमत लाखों में..

खरीफ सीजन फसल ऋण की ड्यू डेट भी बढ़ाई

सरकारी बैंकों के माध्यम से कृषकों को अल्पकालीन ऋण पर ब्याज अनुदान योजना Society loan due date अंतर्गत वर्ष 2023-24 में शून्य प्रतिशत ब्याज दर पर किसानों को अल्पावधि फसल ऋण दिये जाने की योजना निरन्तरता के संबंध में भी निर्देश जारी किये गये हैं। योजनान्तर्गत खरीफ 2023 सीजन में वितरित अल्पकालीन फसल ऋण की देय तिथि (डयू डेट) 28 मार्च, 2024 को बढ़ाकर 30 अप्रैल, 2024 करने के आदेश सहकारिता विभाग ने प्रसारित किये हैं।

संस्थाओं से मिलता है दो प्रकार का फसल ऋण

प्रदेश में किसानों को ब्याज रहित खरीद एवं रबी फसलों के लिए ऋण की सुविधा सहकारी समिति द्वारा दी जाती है किंतु जैसे ही किसान डिफाल्टर हो जाते हैं ब्याज की शुरुआत हो जाती है इस ब्याज की रकम अधिक होने के कारण किसान ऋण चुकता करने में असमर्थ हो जाता है। : Society loan due date

प्रदेश में खरीफ फसलों के लिए 28 मार्च और रबी फसल के अल्पावधि ऋण को 15 जून तक चुकाना होता है। जो किसान इस अवधि में ऋण नहीं चुकाते हैं, उनसे समितियां आधार दर के साथ दंड ब्याज वसूलती हैं। वित्त विभाग ने ब्याज रहित ऋण देने में बैंक को जो लागत आती है, उस आधार दर को दस प्रतिशत तय किया है।

सेवा सहकारी संस्थाओं से ऋण लेने की गाइडलाइन

Society loan due date | सहकारी समितियां दो से लेकर चार प्रतिशत तक दंड ब्याज ले रही हैं। सहकारिता विभाग के संयुक्त पंजीयक के अनुसार सहकारी अधिनियम में सहकारी संस्थाओं को दंड ब्याज लगाने का अधिकार है। विभाग ने तय कर दिया है कि अब ये दो प्रतिशत से अधिक दंड ब्याज वसूल नहीं कर सकेंगी।

30 अप्रैल तक ऋण जमा नहीं करने पर होगा नुकसान

सेवा सहकारी साख संस्थाओं Society loan due date से खरीफ फसल के लिए लिया गया ऋण 28 मार्च और रबी फसल के ऋण को 15 जून तक चुकाना होता है। यह अवधि बीतने पर 13 प्रतिशत की दर से ब्याज वसूलने का प्रावधान है। इसकी गणना ऋण लेने के दिनांक से की जाती है। इसी ऋण को चुकाने की अवधि को देखते हुए प्रदेश सरकार ने किसानों को 30 अप्रैल 2024 तक का समय दिया है, इसके बाद ऋण के साथ-साथ ब्याज की राशि जमा करवाना होगी। नुकसान से बचने के लिए किसान साथी सेवा सहकारी संस्थाओं के प्रबंधकों से मिलकर अल्पकालिक फसल ऋण जमा करवाए। : Society loan due date

👉 व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।

यह भी पढ़िए….👉 भारत के द्वारा प्याज निर्यात पर बैन से बांग्लादेश ने किया भारतीय संतरा उत्पादक किसानों को परेशान, पढ़िए डिटेल..

👉खेती से किसानों को मिलेगा बड़ा लाभ, कृषि निर्यात को लेकर सरकार बना रही नई नीति, कैसे मिलेगा फायदा जानिए..

👉कृषि विज्ञानियों ने तैयार की गेहूं की नई वैरायटी Hi-1650 पूसा ओजस्वी, इस वैरायटी की पैदावार व खासियत के बारे में डिटेल जानें

👉 300 से 500 क्विंटल प्रति हेक्टेयर उत्पादन देने वाली प्याज की सबसे अच्छी टॉप 8 किस्में

प्रिय पाठकों…! 🙏 Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.

Leave a Comment