‘पहले आओ, पहले पाओ’ के आधार पर किसानों को सोलर पंप पर मिलेगी 60% तक सब्सिडी

किन किसानों को सोलर पम्प पर सब्सिडी (Solar pump Subsidy Yojana) मिलेगी, सब्सिडी लेने के लिए किसानों को आवेदन कहां करना होगा, जानें

Solar pump Subsidy Yojana | किसानों को सिंचाई की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए सरकार की ओर से प्रयास किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में राज्य सरकार द्वारा 54 हजार किसानों को सोलर पंप पर सब्सिडी देने जा रही है। दरअसल, योगी सरकार द्वारा पीएम कुसुम योजना के तहत यह सब्सिडी प्रदान की जाने वाली है।

इस योजना की खास बात ये की, इसके तहत किसानों को सोलर पंप की इकाई लागत पर 60 प्रतिशत तक सब्सिडी देने का प्रावधान है। यदि आप भी इस Solar pump Subsidy Yojana योजना का लाभ लेकर अपने खेतों में सोलर पंप स्थापित करवाना चाहते है, तो चौपाल समाचार के इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ें..

सोलर पंप पर सब्सिडी कितनी दी जायेगी

Solar pump Subsidy Yojana | किसानों को सोलर पंप की कीमत के हिसाब से अलग-अलग सब्सिडी दी जाएगी। उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से 2 एचपी सोलर पंप पर किसानों को 1,03,030 रुपए अनुदान दिया जाएगा। वहीं 3 एचपी सोलर पंप पर 1,39,633 रुपए की सब्सिडी मिलेगी। 5 एचपी के सोलर पंप पर किसानों को 1,96,499 रुपए का अनुदान दिया जाएगा।

इसी प्रकार 7.5 एचपी सोलर पंप पर किसानों को 2,66,456 रुपए और 10 एचपी के सोलर पंप पर 2,86,164 रुपए की सब्सिडी Solar pump Subsidy Yojana दी जाएगी। किसानों को आवेदन या बुकिंग करते समय 5,000 रुपए की टोकन मनी या धरोहर राशि जमा करानी होगी। यह टोकन मनी किसान को ऑनलाइन जमा करानी होगी।

ऑफिशियल अपडेट देखें..👇👇

👉 WhatsApp से जुड़े।

Solar pump Subsidy Yojana | सोलर पंप पर सब्सिडी लेने की पात्रता

राज्य के हजारों किसानों को पीएम कुसुम योजना के तहत 2, 3, 5, 7.5 व 10 HP के सोलर पंप लगवाने पर सब्सिडी दी जायेगी। लेकिन यह सब्सिडी योजना के पत्र किसानों को ही दी जायेगी। योजना की पात्रता रखने वाले किसान के पास 2 HP सोलर पंप के लिए 4 इंच, 3 और 5 HP के सोलर पंप के लिए 6 इंच की बोरिंग (होल) होना जरूरी है।

ये भी पढ़ें 👉 बकरीपालन के लिए एमपी सरकार देगी बकरी एवं मैमना खरीदने पर भारी सब्सिडी, आवेदन यहां कर सकेंगे किसान

इसी प्रकार 7.5 एचपी और 10 HP के सोलर पंप के लिए 8 इंच की बोरिंग (होल) अवश्य होना चाहिए। सत्यापन के समय उपयुक्त बोरिंग नहीं पाए जाने पर धरोहर राशि जब्त कर ली जाएगी और किसान का आवेदन निरस्त कर दिया जाएगा। इसलिए किसान सोलर पंप Solar pump Subsidy Yojana लेने से पहले इस शर्त का अनिवार्य रूप से पालन करें।

किसान को किस सोलर पंप के लिए जमा करानी होगी राशि.. 

किसानों को अलग-अलग एचपी वाले सोलर पंप की कीमत के हिसाब से अलग-अलग राशि जमा करानी होगी। Solar pump Subsidy Yojana सब्सिडी के बाद जो राशि शेष बचती है वह किसान का अंश कहलाएगा। जैसे- 2 एचपी के डीसी सरफेस पंप की कुल कीमत 1,71, 716 निर्धारित की गई है।

इस पर सब्सिडी की राशि घटाने के बाद किसान को 63, 686 रुपए जमा करना होगा। वहीं 10 एचपी के सोलर पंप के लिए किसान को 2,86,164 रुपए का अंशदान करना होगा। इसी प्रकार किसान को अन्य एचपी सोलर पंप की कुल निर्धारित कीमत से सब्सिडी का पैसा घटाने के बाद शेष राशि जमा करानी होगी।

सोलर पंप के लिए सब्सिडी लिए के लिए यहां करें आवेदन

Solar pump Subsidy Yojana | योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए किसानों को विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करना होगा। अनुदान पर सोलर पंप की ऑनलाइन बुकिंग के लिए विभागीय वेबसाइट पर “अनुदान पर सोलर पंप के लिए बुकिंग करें” के लिंक पर क्लिक कर ऑनलाइन बुकिंग की जा सकती है। किसानों को सोलर पंप का लाभ पहले आओ-पहले पाओ की तर्ज पर किया जाएगा।

👉 WhatsApp से जुड़े।

यह भी पढ़िए…👉 गाय की इन नस्लों को पाल लिया तो बन जायेंगे मालामाल, रोजाना देती है 30 से 40 लीटर दूध, इतने में मिलेगी

👉 गाय की टॉप 5 बेस्ट नस्लें, जिनसे होगा दूध का भंडार, जानें कीमत एवं विशेषताएं

👉 किसानों को अमीर बनाने वाली भैंस की टॉप 4 नस्ल : ज्यादा दूध देगी यह नस्ले, जानें इनकी कीमत एवं अन्य जानकारी

प्रिय पाठको…! 🙏 Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.👉 WhatsApp से जुड़े।

जुड़िये चौपाल समाचार से- ख़बरों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे WhatsApp Group और Telegram Channel ज्वाइन करें और Youtube Channel को Subscribe करें।

1 thought on “‘पहले आओ, पहले पाओ’ के आधार पर किसानों को सोलर पंप पर मिलेगी 60% तक सब्सिडी”

  1. महोदय पांच साल पहले लोगों से सोलर पंप योजना में रुपए जमा करवाए आज तक नहीं लगा हे फेकु सरकार हे कुछ नहीं होना केवल वोट खरीदी योजना हे

    Reply

Leave a Comment