सोयाबीन के भाव में 31 जनवरी के बाद होगा बड़ा उलटफेर, पढ़िए सोयाबीन के भाव की नई जानकारी…

सोयाबीन के भाव (Soyabean Price) को लेकर नई जानकारी सामने आ रही है आईए देखते हैं पूरी खबर।

👉 व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।

Soyabean Price | पिछले 4 सालों से सोयाबीन के भाव लगातार कम बने हुए हैं। यही कारण है कि बीते वर्ष सोयाबीन के सीजन की शुरुआत के पहले सोयाबीन की खेती करने वाले किसानों के सब्र टूट गया।

किसानों ने सोयाबीन का भाव बढ़ाने के लिए आंदोलन शुरू किए थे। किसानों की मांग थी कि सोयाबीन को 6000 रुपए प्रति क्विंटल किया जाए।

सरकार ने किसानों की मांगों को देखते हुए सोयाबीन को न्यूनतम समर्थन मूल्य अर्थात 4892 रुपए प्रति क्विंटल पर खरीदने की घोषणा की और सोयाबीन के आयात पर शुल्क लगाया। : Soyabean Price

लेकिन सरकार के यह कदम भी नाकाफी सिद्ध हुए और इसके बाद भी सोयाबीन के भाव नहीं बड़े। अब सोयाबीन के भाव के संबंध में सरकार एक ओर निर्णय लेने की तैयारी में है आईए जानते हैं पूरी डिटेल..

खाद्य तेल के भाव बड़े, लेकिन सोयाबीन के नहीं

Soyabean Price | खाद्य तेलों के प्रचुर मात्रा में आयात एवं उपलब्धता के कारण सोयाबीन के भाव लगातार कम हो रहे थे। सरकार ने रिफाइंड और कच्चे पाम आयल पर सितंबर में आयात शुल्क में बढ़ोतरी के बाद खाद्य तेल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। सितंबर में आयात शुल्क में 20 प्रतिशत की बढ़ोतरी के बाद पाम आयल के दाम में पिछले साल की तुलना में 30 प्रतिशत तक का इजाफा हो चुका है।

सरकारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले साल सितंबर में खाद्य तेल के दाम बढ़ने से खाद्य तेल की कीमतों में सितंबर के बाद लगातार बढ़ोतरी हो रही है। खाद्य तेल की घरेलू मांग की 55 प्रतिशत से अधिक आपूर्ति आयात के जरिये पूरी की जाती है और इसमें पाम आयल की प्रमुख हिस्सेदारी होती है। : Soyabean Price

दूसरी तरफ सरकार के इस कदम के पश्चात भी सोयाबीन के भाव में बढ़ोतरी नहीं हुई सोयाबीन के वर्तमान मंडी भाव 4000 से 4300 रुपए प्रति क्विंटल बने हुए हैं।

👉मंडी भाव व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़े।

सोयाबीन का भाव बढ़ाने के लिए सरकार यह कदम उठाएगी

सोयाबीन का भाव (Soyabean Price) बढ़ने के लिए सरकार बड़ा फैसला करने की तैयारी में है। अंतरराष्ट्रीय उपज सोयाबीन का वायदा व्यापार अर्थात डिब्बा व्यापार फरवरी से शुरू होने के आसार बताए जा रहे हैं। तीन साल से इस पर सरकार ने रोक लगा रखी है। उद्योग जगत के साथ कारोबारी की मंशा भी डिब्बा व्यापार शुरू करने की है।

ये भी पढ़ें 👉 प्याज में हल्की मंदी, ज्यादा आवक के बाद भी आलू में मजबूती, लहसुन में फिर गिरावट, चेक करें आज का भाव

जानकारों की मानें तो तीन साल से सोयाबीन में लाभ वाले भाव नहीं आए। लगातार नुकसान हो रहा है। सोयाबीन ब्रोकरेज एक्सपर्ट संदीप सारड़ा के अनुसार देखा जाए तो शुद्ध सट्टे की तर्ज पर कमोडिटी का डिब्बा व्यापार चलता है। बंद करने की मांग भी करोड़ों रुपए का डिब्बा व्यापार में नुकसान होने के बाद उठी थी। लेकिन सोयाबीन जींस डिब्बा में चली जाए तो भाव उछाल की स्थिति बनेगी। : Soyabean Price

सोयाबीन के भाव पर क्या असर पड़ेगा, विशेषज्ञों से जानें

वर्तमान में अंतरराष्ट्रीय मार्केट में खाद्य तेलों की कीमतें काफी नीचे आ गई हैं। मलेशिया में पाम तेल की कीमतें बीते दिनों के सर्वोच्च स्तर से करीब 800 रिंगिट गिरी है। तेल के कमजोर पड़ने से तिलहन उपजों के दाम भारतीय बाजार में घट रहे हैं।

ऐसे में सरकार के जल्द ही एग्री वायदा से बैन हटाए जाने की उम्मीद है। सोयाबीन, गेहूं सहित 6 फसलों के वायदा कारोबार पर प्रतिबंध की अंतिम तिथि 31 जनवरी है। इसके पश्चात इसके कारोबार से बैन हटाने की संभावना है। व्यापारी अगले महीने से कारोबार शुरू होने की आस बाजार लगाए बैठा है। : Soyabean Price

व्यापारियों का कहना है कि कमोडिटी सोयाबीन वायदा से बैन हटता है तो इंडस्ट्री को फायदा होगा। विशेषज्ञ बताते हैं कि लंबी अवधि के लिए सरकार नीतियां बनाए। बार-बार नीतियों में बदलाव से इंडस्ट्री, किसानों को परेशानी होती है। दाम तय करने से भी परेशानी होती है। किसानों को अच्छे दाम मिलेंगे और देश में तिलहन के खेती को बढ़ावा मिलेगा।

इधर अर्जेंटीना में बारिश की स्थिति में सुधार के कारण सीबाट सोयाबीन के दाम कुछ कमजोर बोले गए। इधर, यूएसडीए रिपोर्ट से पहले मार्केट अपनी पोजीशन को समायोजित कर रहा है। इसके अलावा ब्राजील की फसल का उत्पादन 1690-1710 लाख टन और अर्जेंटीना में 510-1520 लाख टन पर स्थिर है। मंडी में सोयाबीन 4250, सरसों निमाड़ी (बारीक) 5900-5950 एवरेज सरसों 5501-5600 रुपये प्रति क्विंटल के भाव रहे। : Soyabean Price

सोयाबीन के भाव (Soyabean Price) की आगे क्या स्थिति रहेगी

15 जनवरी से खरमास खत्म होने के पश्चात वैवाहिक मांगलिक कार्य शुरू हो चुके हैं जिसके कारण तेलों में डिमांड निकली है इसका कर सोयाबीन के भाव पर पड़ेगा हालांकि भाव में ज्यादा बढ़ोतरी होने की संभावना नहीं है, क्योंकि देश में खाद्य तेलों का स्टॉक प्रचुर मात्रा में है। : Soyabean Price

भविष्य में सोयाबीन के भाव के बारे में विशेषज्ञ बताते हैं कि मलेशिया में पाम की फसल को नुकसान हुआ है जिसके चलते अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में पाम तेल के भाव अब अन्य तेलों से आगे जा रहे हैं। ऐसी स्थिति में सोया तेल की मांग में भी सुधार होने की संभावना है और इससे सोयाबीन के भाव में तेजी आने के आसार बनेंगे।

इसके साथ-साथ यदि सरकार द्वारा प्रबंध सोयाबीन के वायदा कारोबार पर प्रतिबंध हटा लिया जाता है तो फरवरी में सोयाबीन के भाव में 500 रुपए प्रति क्विंटल तक की तेजी आ सकती है। बताया जा रहा है कि ऐसी स्थिति में सोयाबीन के भाव 4500 से 5000 रुपए प्रति क्विंटल के बीच हो सकते हैं। : Soyabean Price

मध्यप्रदेश की प्रमुख मंडियों के डेली भाव से अपडेट रहने के लिए व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े.

👉मंडी भाव व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़े।

कृषि योजना खेती किसानी, मंडी, भाव लेटेस्ट बिजनेस एवं टेक की जानकारी के लिए आप हमारे व्हाट्सएप चैनल को फॉलो कर सकते है।

👉 व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।

यह भी पढ़िए…👉 कपास की कीमतों में आया उछाल, एमएसपी के पार पहुंचा भाव, अब आगे क्या रहेगा बाजार का रूख, जानें…

👉सरसों के भाव में जबरजस्त उछाल, एमएसपी से ऊपर पहुंचा भाव, अब आगे क्या रहेगा बाजार का रुख, जानें

👉 चने की बुवाई का रकबा घटा, आने वाले सीजन में चना का भाव क्या रहेगा, व्यापार विशेषज्ञों से जानिए..

👉 मलेशिया में पाम तेल का उत्पादन 9.8% घटा, रिफाइंड खाद्य तेल पर आयात शुल्क बढ़ाने के संकेत, बढ़ेंगे सोयाबीन भाव, देखें डिटेल..

👉 अभी मंडी में गेंहू के भाव ₹2826 रूपये क्विंटल, 2025 में क्या रहेगा गेंहू का भाव, जानें

👉 आलू की खेती करने वाले किसानों के लिए आलू के भाव को लेकर बड़ी खबर, इस वर्ष आलू के भाव क्या रहेंगे, जानिए..

प्रिय पाठकों…! 🙏 Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.

Leave a Comment