सोयाबीन के भाव अब इस महीने तक नहीं बढ़ेंगे, देखें सोयाबीन के भाव को लेकर बड़ी खबर.. 

सोयाबीन (Soybean Commodity Price) सहित 6 कृषि जिंसों के संबंध में सरकार ने बड़ा निर्णय लिया है, इसका असर इनके भाव पर यह पड़ेगा..

👉 व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।

Soybean Commodity Price | मध्य प्रदेश में पीले सोने के नाम से मशहूर हुई सोयाबीन की खेती अब धीरे-धीरे घाटे की खेती में तब्दील होती जा रही है।

पिछले तीन-चार वर्षो से सोयाबीन के दाम में लगातार गिरावट होने के कारण किसानों को इसकी खेती से फायदा होने की बजाय घाटा उठाना पड़ रहा है। खरीफ सीजन में सोयाबीन का कोई विकल्प नहीं होने के कारण किसानों को मजबूरन सोयाबीन की खेती करना पड़ रही है।

इधर विदेशों में सोयाबीन की मजबूत स्थिति एवं भारत में सोयाबीन का आयात एवं खाद्य तेलों की प्रचुर उपलब्धता के कारण सोयाबीन के दाम बढ़ाने की आप धीरे-धीरे खत्म हो रही है।

किसानों एवं व्यापारियों में सोयाबीन के दाम (Soybean Commodity Price) बढ़ने की एक उम्मीद जनवरी माह में लगा रखी थी लेकिन यह भी सरकार द्वारा दिए गए निर्णय के पश्चात खत्म हो गई है।

यही कारण है कि सोयाबीन प्लांट संचालक अब ऊंचे भाव पर सोयाबीन की खरीदी बिल्कुल नहीं कर रहे हैं, वहीं व्यापारी भी सोयाबीन की खरीदी से पीछे हटने लगे हैं। अब सोयाबीन के भाव (Soybean Commodity Price) 2025 के इस महीने तक बढ़ने की बिल्कुल संभावना नहीं है, आईए जानते हैं डिटेल..

वायदा कारोबार पर प्रतिबंध के कारण भाव में कमी

3 साल से सोयाबीन को वायदा व्यापार से प्रतिबंधित किया गया है। शुद्ध रूप से सट्टे की तर्ज पर चलाए जाने वाला वायदा डिब्बा करोड़ों रुपए का नुकसान दे चुका है। इसे सट्टा कहकर प्रतिबंध करवाया था, लेकिन तीन साल हो गए हालात बदल गए। सोयाबीन के वायदा कारोबार प्रतिबंध के पश्चात सोयाबीन के भाव (Soybean Commodity Price) में लगातार गिरावट के चलते अब निराशा का माहौल बना हुआ है।

इधर, तीन साल से किसानों को सोयाबीन रोकने में बड़ा नुकसान मिल रहा है। इस बार नुकसान ज्यादा मिला। सरकार ने भी समर्थन दाम 4892 रुपए के भाव से किसानों से सोयाबीन खरीदी। इधर, 6000 रुपए भाव का माहौल बनाकर करोड़ों रुपए का स्टॉक करवा दिया गया।

व्यापारियों को सोयाबीन के भाव (Soybean Commodity Price) में सीजन पर की गई खरीदी की तुलना में इस समय 500 से 700 रुपए क्विंटल का नुकसान मिल रहा है। बड़े किसान भी दो साल पुराना सोयाबीन सीधे प्लांट को बेचने लगे हैं, ऐसी खबर भी चल रही है। गेहूं का सीजन नजदीक आ गया। गेहूं व्यापारी अब अपना स्टॉक बेचने आ जाएंगे।

इन फसलों के वायदा कारोबार पर प्रतिबंध

धान (गैर-बासमती), गेहूँ, चना, सरसों के बीज और इसके डेरिवेटिव (इसके कॉम्प्लेक्स), सोयाबीन और इसके डेरिवेटिव (इसके कॉम्प्लेक्स), कच्चा पाम तेल और मूंग के वायदा कारोबार पर प्रतिबंध है।

सरकार ने वायदा कारोबार पर प्रतिबंध बरकरार रखा

60% व्यापारी वर्ग डिब्बा शुरू होने के पक्ष में जबकि 40% डिब्बा बंद होने के पक्ष में बताए गए हैं। वायदा डिब्बा कमोडिटी व्यापार खुलने का फैसला 31 जनवरी को होना था, लेकिन इसकी तारीख सरकार ने एक बार फिर बढ़ा दी है। (Soybean Commodity Price)

वायदा कारोबार पर इस तारीख तक रहेगा प्रतिबंध

सोयाबीन, गेहूं सहित 6 फसलों पर वायदा कारोबारी प्रतिबंध 19 दिसंबर, 2021 से लगा हुआ है। जिसे सर्वप्रथम 20 दिसंबर 2022 तक लगाया था इसके बाद, उपरोक्त अनुबंधों में ट्रेडिंग में निलंबन क्रमशः 20 दिसंबर, 2023, 20 दिसंबर, 2024 और 31 जनवरी, 2025 तक बढ़ा दिया गया था।

इसके बाद, उपरोक्त अनुबंधों में ट्रेडिंग में निलंबन क्रमशः 20 दिसंबर, 2023, 20 दिसंबर, 2024 और 31 जनवरी, 2025 तक बढ़ा दिया गया था। उक्त निर्देशों के क्रम में, उपरोक्त अनुबंधों में ट्रेडिंग में निलंबन 31 मार्च, 2025 तक बढ़ा दिया गया है। (Soybean Commodity Price)

कब तक नहीं बढ़ेंगे सोयाबीन के भाव

सोयाबीन के फायदा कारोबार पर 31 मार्च 2025 तक के लिए प्रतिबंध बढ़ाया गया है। सोयाबीन का कारोबार करने वाले विशेषज्ञ बताते हैं कि सरकार द्वारा दिए गए इस निर्णय के पश्चात सोयाबीन के भाव (Soybean Commodity Price) बढ़ने की संभावना लगभग खत्म हो गई है सोयाबीन के भाव फरवरी एवं मार्च महीने में नहीं बढ़ेंगे। व्यापारियों के अनुसार अप्रैल माह में भी अगर वायदा कारोबार पर प्रतिबंध नहीं हटाया गया तो भविष्य में भी सोयाबीन के भाव नहीं बढ़ पाएंगे।

वायदा कारोबार शुरू होते ही बढ़ेंगे सोयाबीन के भाव

अगर वायदा कारोबार शुरू हुआ तो सोयाबीन के घटते भाव (Soybean Commodity Price) बढ़ने लगेंगे। इधर, सोयाबीन कारोबारी अमर अग्रवाल ने बताया सोयाबीन की खली की बिक्री लंबे समय से जाम होने से अब डंप माल को बेचना जरूरी है। 3 साल से सोयाबीन वायदा डिब्बा से आउट चल रहा है।

वायदा डिब्बा व्यापार इस साल से पुणे में शुरू होने के लिए चांस ढूंढे जा रहे हैं। व्यापार में अब समय बदलते ऑनलाइन सट्टा होने लगा। सट्टे से दूर रहने वाले कारोबारी के अनुसार 10,000 के भाव वायदा डिब्बे में आए थे। इस कारण किसान भी इसके शुरू होने पर भाव लाभ तलाश रहे हैं। (Soybean Commodity Price) 

मध्यप्रदेश की प्रमुख मंडियों के डेली भाव से अपडेट रहने के लिए व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े.

👉मंडी भाव व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़े।

कृषि योजना खेती किसानी, मंडी, भाव लेटेस्ट बिजनेस एवं टेक की जानकारी के लिए आप हमारे व्हाट्सएप चैनल को फॉलो कर सकते है।

👉 व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।

यह भी पढ़िए…👉सोयाबीन के भाव में हो रही लगातार गिरावट, विशेषज्ञों से जानिए फरवरी, मार्च एवं अप्रैल में भाव बढ़ेंगे या नहीं..

👉आलू मजबूत, लहसुन में फिर गिरावट, चेक करें एमपी की टॉप मंडियों में आलू प्याज और लहसुन का भाव

👉सरसों के भाव में जबरजस्त उछाल, एमएसपी से ऊपर पहुंचा भाव, अब आगे क्या रहेगा बाजार का रुख, जानें

👉 चने की बुवाई का रकबा घटा, आने वाले सीजन में चना का भाव क्या रहेगा, व्यापार विशेषज्ञों से जानिए..

👉 मलेशिया में पाम तेल का उत्पादन 9.8% घटा, रिफाइंड खाद्य तेल पर आयात शुल्क बढ़ाने के संकेत, बढ़ेंगे सोयाबीन भाव, देखें डिटेल..

👉 अभी मंडी में गेंहू के भाव ₹2826 रूपये क्विंटल, 2025 में क्या रहेगा गेंहू का भाव, जानें

प्रिय पाठकों…! 🙏 Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.

Leave a Comment