सोयाबीन के भाव भयंकर मंदी की चपेट में, जानिए उज्जैन–इंदौर मंडी एवं सोयाबीन प्लांट के ताजा भाव

सोयाबीन के भाव भयंकर मंदी की चपेट में आते जा रहे हैं आइए जानते हैं उज्जैन – इंदौर एवं सोयाबीन प्लांट में सोयाबीन के ताजा भाव Soybean Mandi plant bhav …

Soybean Mandi plant bhav : खरीफ सीजन की बोवनी के पश्चात अब मंडियों में सोयाबीन की आवक बढ़ने वाली है। लेकिन सोयाबीन के भाव ने व्यापारियों के साथ-साथ किसानों को भी चिंता में डाल दिया है। सोयाबीन सीजन के दौरान जिस भाव में बिक रहा था, उस समय यानी सितंबर अक्टूबर से लगाकर अब तक सोयाबीन के भाव में 1000 रुपए प्रति क्विंटल की गिरावट आ चुकी है।

सीजन के दौरान बीज क्वालिटी सोयाबीन को छोड़कर सोयाबीन के अधिकतम भाव 6000 रुपए प्रति क्विंटल थे, जो अब 5000 रुपए प्रति क्विंटल से नीचे खिसक गए हैं। उज्जैन इंदौर मंडी के साथ-साथ सोयाबीन प्लांट में क्या भाव चल रहे हैं आइए जानते हैं।

क्यों लगातार कम हो रहे हैं सोयाबीन के भाव जानिए

मानसूनी बारिश Soybean Mandi plant bhav के साथ ही सोयाबीन खरीफ का सीजन शुरू हो चुका है खरीफ की बोवनी का कार्य चल रहा है। इस बीच सोयाबीन प्रोसेसर्स एसोसिएशन आफ इंडिया(सोपा) ने सोयाबीन के स्टाक संबंधित आंकड़े जारी किए हैं। इसके अनुसार जून की स्थिति में बीते वर्ष के मुकाबले 13 प्रतिशत ज्यादा सोयाबीन का स्टाक हाथ में है। यानी क्रशिंग प्लांट, स्टाकिस्ट और किसानों ने अब तक अच्छी खासी मात्रा में सोयाबीन रोककर रखा है।

इस वर्ष स्टाक 59.58 लाख टन है, तो बीते साल 53.83 लाख टन था। हालांकि, बाजार में अक्टूबर से जून तक सोयाबीन की आवक 91 लाख टन रही, जो बीते वर्ष के 77 लाख टन से ज्यादा है।

सोपा के अनुसार, अप्रैल से जून के दौरान सोयामील Soybean Mandi plant bhav उत्पादन भी 40 फीसद तक बढ़ गया है। दरअसल, सोयाबीन की कीमतें घटने और खाद्य तेलों के अच्छे आयात के कारण किसानों ने सोयाबीन रोक लिया है। दूसरी ओर खाद्य तेलों में नीचे दामों पर उपभोक्ता पूछताछ अच्छी रहने और प्लांटों की कम दामों पर बिकवाली घटने से तेलों मे तेजी रही। सोयाबीन का भरपूर स्टॉक होने के कारण एवं सोयाबीन वायदा कारोबार से बाहर होने के कारण सोयाबीन के भाव लगातार कम हो रहे हैं।

👉 WhatsApp से जुड़े।

👉आने वाले सोयाबीन के सीजन में सोयाबीन के भाव क्या रहेंगे, जानिए

सोयाबीन के भाव 5000 रुपए प्रति क्विंटल से नीचे आए

सोयाबीन प्लांटों Soybean Mandi plant bhav के बिल्टी भाव घटने का असर सोयाबीन के भाव पर देखने को मिल रहा है। सोयाबीन प्लांट के भाव लगातार कम हो रहे हैं नतीजतन मंडियों में भी सोयाबीन की खरीदारी कमजोर हो रही है जबकि दूसरी और सोयाबीन की आवक बढ़ गई है।

सोयाबीन Soybean Mandi plant bhav का कारोबार करने वाले विशेषज्ञ व्यापारियों के अनुसार 30 जून अर्धवार्षिकी आने से स्टॉक क्लीयर किया जा रहा है। यही कारण है कि अब तक सोयाबीन के जो भाव 5000 रुपए प्रति औसत भाव ₹5000 प्रति क्विंटल के चल रहे थे वह अब 4800 रुपए प्रति क्विंटल हो गए हैं।

व्यापारियों को अब सोयाबीन के भाव Soybean Mandi plant bhav में प्लस मायनस की अपेक्षा मायनस ही मायनस होने से केपीटल शार्ट की आशंका भी बनती दिख रही है। उज्जैन मंडी के ग्रेडिंग व्यापार वाले सस्ता महंगा कर माल काटने में लगे हुए हैं। क्योंकि 4-5 दिन बाद प्लांटों को ही भेजना है। किसान एवं व्यापारी दोनों चाहते हैं कि किसी भी स्थिति में सोयाबीन के वर्तमान स्टाक को अगले वर्ष तक नहीं रोका जाए।

आने वाले दिनों में क्या सोयाबीन के भाव बढ़ेंगे या नहीं जानिए

सोयाबीन के भाव Soybean Mandi plant bhav आगे कैसे रहेंगे यह जिज्ञासा सभी के मन में है। सोयाबीन कारोबार करने वाले अधिकांश व्यापारी मानते हैं कि सोयाबीन के भाव अब ज्यादा तेजी के नहीं रहेंगे। हालांकि व्यापारियों का यह भी कहना है कि 30 जून के बाद जब अर्धवार्षिकी खत्म हो जाएगी सोयाबीन के भाव में हल्का सा सुधार आने की संभावना है।

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी देखा जाए तो मलेशिया में पाम तेल का उत्पादन धीमी गति से हो रहा है। कार्गो सर्वेक्षक इंटरटेक टेस्टिंग सर्विसेज ने कहा है कि मलेशिया से 1 से 25 जून तक पाम तेल उत्पादों का निर्यात एक माह पहले से 4.5 और 8.7 प्रतिशत के बीच गिर गया। इसका असर सोयाबीन के भाव Soybean Mandi plant bhav पर पड़ेगा। सोया तेल का व्यापार करने वाले विशेषज्ञों का कहना है कि मलेशिया में पाम तेल का उत्पादन कम होने से घरेलू बाजार में सोया तेल की मांग बढ़ेगी, इससे प्लांटों की क्रॉसिंग बढ़ने की संभावना है।

👉वैश्विक स्तर पर 2023 – 24 में सोयाबीन कि उत्पादन रिपोर्ट, क्या सोयाबीन के भाव बढ़ेंगे जानिए

इंदौर उज्जैन मंडी में सोयाबीन के भाव

इंदौर मंडी में सोयाबीन भाव 2560 से 5075 रूपए प्रति क्विंटल Soybean Mandi plant bhav रहे। मंदसौर मंडी में सोयाबीन के न्यूनतम भाव 4840 एवं अधिकतम भाव 5200 रूपए प्रति क्विंटल रहा। उज्जैन मंडी में सोयाबीन के न्यूनतम भाव 2401 एवं अधिकतम भाव 6850 रूपए प्रति क्विंटल रहे। सोयाबीन के भाव उज्जैन मंडी में 4800 से 4900 प्रति क्विंटल रहे।

👉 WhatsApp से जुड़े।

👉 सोया उत्पादक राज्यों में सर्वे : सोयाबीन उत्पादन के नवीन आंकड़े जारी, उत्पादन एवं भाव की रिपोर्ट जानिए

प्लांटों की सोयाबीन में खरीदी भाव Soybean Mandi plant bhav 

बैतूल ऑयल्स सतना 5300 बैतूल 5275 अडानी 5225 धीरेंद्र सोया 5200 अग्रवाल सोया 5200 केएन इटारसी 5201 नीमच प्रोटिन 5200 सावरिया इटारसी 5225 सालासर 5200 वर्धमान जावरा 5200 कालापीपल 5150 अवि 5100 बंसल 5200 कोरोनेशन 5190 दिव्यज्योति 5150 लाभांषी 5125 आयडिया 5075 केपी निवाड़ी 5180 खंडवा ऑयल्स 5125 मित्तल सोया 5175 एमएस 5175 पतंजलि 5100 रामा 5125 आर एच सिवनी 5150 महेश 5175 स्नेहिल 5175 सतना सॉल्वेंट 5181 स्कॉयलार्क 5100 सूर्या फूड 5175 रुपए। Soybean Mandi plant bhav 

( नोट :– यह भाव 27 जून 2023 की स्थिति के हैं।)

👉 WhatsApp से जुड़े।

यह भी पढ़िए….👉 जिन किसानों ने अब तक सोयाबीन नहीं बेची उनके लिए बढ़ी खबर, क्या सोयाबीन के भाव बढ़ेंगे, जानिए 

👉 सोयाबीन के वैश्विक उत्पादन में कमी, USDA ने औसत भाव बढ़ाया, सोयाबीन भाव एवं पैदावार की पूरी रिपोर्ट पढ़ें

👉गेहूं के भाव को लेकर बड़ी खबर : अब गेहूं के भाव आगे बढ़ेंगे या नहीं जानिए

👉गेहूं के उत्पादन में बढ़ोतरी, निर्यात पर रोक, फिर भी बढ़ रहे दाम, पूरे साल क्या रहेगी गेहूं के भाव की स्थिति, जानें

Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.

जुड़िये चौपाल समाचार से- ख़बरों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे WhatsApp Group और Telegram Channel ज्वाइन करें और Youtube Channel को Subscribe करें।

Leave a Comment