सोयाबीन खरीदी की अंतिम तारीख बढ़ाई गई, अब इस तारीख तक एमएसपी पर बेच सकेंगे सोयाबीन

सोयाबीन खरीदी की अंतिम 31 दिसंबर तक की गई थी। लेकिन अब इस तारीख (Soybean MSP Date) को 15 दिनों के लिए ओर बढ़ा दिया गया है।

👉 व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।

Soybean MSP Date | मध्यप्रदेश के विभिन्न जिलों में इस समय एमएसपी पर सोयाबीन खरीदी का काम जोरों शोरों से चल रहा है।

सोयाबीन खरीदी की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2024 निर्धारित की गई थी। लेकिन अब इसे 15 दिनों के लिए बढ़ा दी गई है।

नेफेड और एनसीसीएफ जैसी एजेंसियां 15 जनवरी 2025 तक मूल्य समर्थन योजना (PSS) के तहत सोयाबीन खरीदेंगी।

बता दें की, सरकारी एजेंसियां मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान, कर्नाटक, गुजरात और तेलंगाना में सोयाबीन खरीद रही हैं और अब तक यहां के 4.12 लाख किसानों से सोयाबीन खरीदी जा चुकी है। : Soybean MSP Date

अब तक सोयाबीन की 10 लाख टन खरीद हुई

Soybean MSP Date | देश में इस साल प्रमुख त‍िलहन फसल सोयाबीन की बंपर पैदावार हुई है, लेकिन मंडियों में इसकी कीमत न्‍यूनतम समर्थन मूल्‍य के नीचे चल रही है। पिछले कुछ महीनों से कीमतों में गिरावट बनी हुई है।

सरकारी एजेंसियों ने अक्टूबर से अब तक सोयाबीन उत्‍पादन वाले 6 प्रमुख राज्यों में प्राइस सपोर्ट स्‍कीम के तहत लगभग 10 लाख टन तिलहन वैरायटी खरीदी है।

सरकारी एजेंसियां मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान, कर्नाटक, गुजरात और तेलंगाना में सोयाबीन खरीद रही हैं और अब तक यहां के 4.12 लाख किसानों से सोयाबीन खरीदी जा चुकी है।

नेफेड और एनसीसीएफ जैसी एजेंसियां 15 जनवरी 2025 तक मूल्य समर्थन योजना (PSS) के तहत सोयाबीन खरीदेंगी। : Soybean MSP Date

👉 व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।

4,892 रुपये प्रति क्विंटल है सोयाबीन की एमएसपी

Soybean MSP Date | सरकार की ओर से सोयाबीन 2024-25 सीजन (जुलाई-जून) के लिए 4,892 रुपये प्रति क्विंटल एमएसपी घोषित किया गया है।

‘फाइनेंशियल एक्‍सप्रेस’ की रिपोर्ट के मुताबिक, शुक्रवार को MSP की तुलना में सोयाबीन का औसत मंडी भाव 4300 रुपये प्रति क्विंटल रहा। सोयाबीन की कीमतें गिरने के कई कारण हैं।

ये भी पढ़ें 👉 मोहन सरकार का बड़ा फैसला, अब छोटे किसानों को मिलेगा बोनस, गेंहू एवं धान की एमएसपी को लेकर यह कहा

इनमें से सबसे बड़ा कारण है, वैश्विक स्‍तर पर सोयाबीन का बंपर उत्‍पादन, जिसके चलते वैश्विक सप्‍लाई अच्‍छी बनी हुई है और घरेलू बाजार में दाम कम मिल रहे हैं।

सोयाबीन से तेल निकाले जाने के बाद इसकी खली का इस्‍तेमाल पशुचारे और पोल्‍ट्री फीड के रूप में किया जाता है। : Soybean MSP Date

सोयामील की कीमतें गिरीं

सोयाबीन की कीमतें गिरने के कारण सोयामील की कीमतों पर भी काफी असर पड़ा है। इंदौर में सोयामील की एक्स-फैक्ट्री कीमतें शुक्रवार को घटकर 2950 रुपये प्रति क्विंटल रह गईं। : Soybean MSP Date

जबकि‍ 2024 की शुरुआत में यह 4150 रुपये प्रति क्विंटल के भाव से बिक रही थी। कृषि मंत्रालय के अग्रिम अनुमानों के मुताबिक, खरीफ तिलहन किस्म का उत्पादन 13.36 मीट्रिक टन रह सकती है। यह पिछले साल के मुकाबले मामूल रूप से ज्‍यादा है।

सरकार ने खाद्य तेलों पर आयात शुल्‍क बढ़ाया

Soybean MSP Date | बता दें कि केंद्र सरकार ने 14 सितंबर से कच्चे पाम, सोयाबीन और सूरजमुखी के तेलों पर आयात शुल्क 5.5% से बढ़ाकर 27.5% कर दिया था, ताकि घरेलू उत्‍पादन को बढ़ावा मिले और किसानों को उपज की अच्‍छी कीमतें मिल सकें।

वहीं, रिफाइंड इडिबल ऑयल पर आयात शुल्‍क 13.75 प्रतिशत से बढ़ाकर 35.75% किया गया था।

मालूम हो कि सरकार त‍ि‍लहन और दलहन फसलों के लिए मिशन चला रही है, ताकि देश में इनका उत्‍पादन बढ़े। भारत में 24-25 मीट्रिक टन की खाद्य तेल की खपत होती है, जिसका लगभग 58% विदेशों से आयात किया जाता है।

कृषि योजना खेती किसानी, मंडी भाव लेटेस्ट बिजनेस एवं टेक की जानकारी के लिए आप हमारे व्हाट्सएप चैनल को फॉलो कर सकते है।

👉 व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।

ये भी पढ़ें 👉 इस बिज़नेस से किसान बना करोड़पति, सालाना टर्नओवर 17 करोड़ रुपये के पार, जानें इनकी कहानी..

👉 44605 करोड़ रु. की लागत से एमपी के 10 और यूपी के 4 जिलों के किसानों और आम लोगों को मिलेगा फायदा, देखें डिटेल..

👉 पशुपालकों के लिए खास योजना: गाय और भैंस पर मिलेगी 90% सब्सिडी, कैसे एवं कहां करें अप्लाई, जानें

👉 समर्थन मूल्य पर सोयाबीन खरीदी में अवैध वसूली, किसानों ने किया चक्का जाम, पढ़िए डिटेल..

👉 सोयाबीन के भाव में होने लगी बढ़ोतरी, आने वाले समय में भाव क्या रहेंगे, जानिए.

प्रिय पाठकों…! 🙏 Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.

Leave a Comment