सोयाबीन प्लांट भाव ; आज सोयाबीन प्लांटों में सोयाबीन खरीदी के भाव में कितनी तेजी मंदी, देखें..

एमपी, महाराष्ट्र एवं राजस्थान के सोयाबीन प्लांटों में आज सोयाबीन खरीदी के क्या भाव Soybean Plant Rate है आईए जानते हैं..

👉मंडी भाव व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़े।

Soybean Plant Rate | आफ सीजन होने के बावजूद मंडियों में सोयाबीन की आवक अच्छी हो रही है, वही भाव कम बने हुए हैं। इसकी प्रमुख वजह सोयाबीन का स्टॉक करने वाले किसान एवं व्यापारी अब अपना सोयाबीन बेचने लगे हैं।

इन दोनों सोयाबीन की सबसे ज्यादा खरीदी सोयाबीन प्लांट वालों की चल रही है। यही कारण है कि सोयाबीन की अच्छी आवक होने के कारण प्लांट संचालकों ने सोयाबीन खरीदी के भाव में कमी कर दी है। पिछले 15 1 महीने के दौरान सोयाबीन प्लांट के भाव में 300 प्रति क्विंटल की कमी आई है। आज सोयाबीन प्लांटों में सोयाबीन खरीदी के क्या भाव Soybean Plant Rate रहे आइए जानते हैं..

प्लांटों की सोयाबीन खरीदी भाव

Soybean Plant Rate | इंदौर (एमपी) लाइन के एबीआईएस 4500 अडाणी 4525 अवी एग्री 4500 बंसल 4475 बैतूल सतना 4475 बैतूल 4475 कोरोनेशन 4480 धानुका 4560 धीरेंद्र 4565 दिव्य ज्योति 4475 हरिओम 4560 लाभांशी 4525 आयडिया 4425 केपी सॉल्वेक्स 4500 खंडवा 4500 मित्तल 4531,

एमएस सॉल्वेक्स 4525 नीमच 4550 पतंजलि 4460 प्रकाश 4550 प्रेस्टीज 4525 रामा फास्फेट 4450 राम जानकी 4500 आरएच सॉल्वेक्स 4575 श्रीमहेश 4500 सोनिक 4500 सालासर 4525 स्कायलार्क 4500 सूर्या 4525 वर्धमान 4450 रुपए। धुले दीसान 4625 मोअल 4620 नंदूरबार 4580 ओम श्री 4650 संजय 4625 रुपए प्रति क्विंटल। : Soybean Plant Rate

नागपुर (महाराष्ट्र) : आदित्य 4525 एबीआयएस 4500 अदाणी 4575 गोयल 4475 श्यामकला 4500 शालीमार 4580 स्नेहा 4600 तान्या 4550 रुपए प्रति क्विंटल। कोटा : गोयल 4450 सोयुग 4550 रुपए प्रति क्विंटल।

👉मंडी भाव व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़े।

इधर, आलू-प्याज में तेजी (Potato and onion prices)

Soybean Plant Rate | मंडियों में और प्याज में तेजी का दौर जारी है। बुधवार को थोक मंडी में दोनों में करीब 100-100 रुपए प्रति क्विंटल तक की तेजी दर्ज की गई। आलू जहां अच्छी क्वालिटी का लॉट 30 रुपए किलो तक बिक गया है वहीं प्याज तो 31 रुपए किलो तक भी बिका। जानकारों का मानना है कि 16 से 20 जुलाई के बीच आलू की मांग कम होने से भाव में नरमी आने की उम्मीद है।

इंदौर मंडी में आलू की 6 हजार, प्याज की 40 हजार और लहसुन की आवक 7 हजार कट्टे रही। आलू, प्याज एवं लहसुन आलू चिप्स 2500 से 2600 ज्योति 2600 से 2700 एवरेज 2000 से 2100 गुल्ला 1600 से 1700 आगरा 2200 से 2300 प्याज लोकल 2800 से 2900 एवरेज 2500 से 2600 गोल्टा 2100 से 2200 गोल्टी 1600 से 1700 लहसुन सुपर बोल्ड 17500 से 18500 एवरेज 12500 से 14500 बारिक 10500 से 12500 रुपए प्रति क्विंटल। : Soybean Plant Rate

(नोट :– यहां दिए गए भाव इंदौर मंडी के 10 जुलाई 2024 की स्थिति के हैं।)

👉 व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।

किसान साथियों  सभी कृषि समाचारों की जानकारी के लिए चौपाल समाचार के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े ..👉 JOIN WhatsApp Group

यह भी पढ़िए…👉सोयाबीन की बोवनी के 15 से 20 बाद बोकना-बोकनी एवं अन्य चौड़ी पत्ती वाले खरपतवार के लिए कौन सी दवाई डालें, जानिए..

👉आगामी रबी सीजन के पहले यूरिया को लेकर किसानों के लिए जरूरी खबर, डिटेल जानिए..

👉खरीफ फसलों का MSP बढ़ाने के बाद अब पीएम किसान योजना की राशि बढ़ाएगी सरकार, देखें डिटेल..

प्रिय पाठकों…! 🙏 Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.

Leave a Comment