बिजाई के बाद मंडियों में सोयाबीन की आवक बढ़ी, भाव की क्या स्थिति, देखें आज के सोयाबीन प्लांट भाव..

सोयाबीन प्लांटों में सोयाबीन खरीदी के क्या भाव है, आईए जानते हैं Soybean plant rate..

👉 मंडी भाव व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़े।

Soybean plant rate | सोयाबीन उत्पादक प्रमुख राज्यों मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान में सोयाबीन की बिजाई लगभग हो चुकी है। बिजाई के पश्चात मंडियों में सोयाबीन की किसानी आवक बढ़ गई है। वहीं दूसरी और सोयाबीन के भाव में लगातार गिरावट के पश्चात अब स्थिरता बनी हुई है। सोयाबीन के भाव 4600 प्रति क्विंटल को भी टच नहीं कर रहे हैं। मंडी में औसत सोयाबीन के भाव 4550 रुपए प्रति क्विंटल के लगभग बने हुए हैं।

उज्जैन की चिमनगंज मंडी कारोबारी अमर अग्रवाल के अनुसार विश्व स्तर पर सोयाबीन उपज अधिक होने से भाव का स्तर नीचे चला गया लेकिन आजकल में तेजी आना संभावित है। करीब 50 रुपए प्रति क्विंटल की तेजी की खबर है। इस समय 4400 से 4550 रुपए तक के भाव चल रहे हैं। मंडी कारोबारी के अनुसार फिलहाल मंडी में सोयाबीन प्लांट वालों की ही खरीदी चल रही है। सोयाबीन प्लांटों में सोयाबीन खरीदी के क्या भाव है आईए जानते हैं.. Soybean plant rate

सोयाबीन की आवक बढ़ी

Soybean plant rate ; कृषि उपज मंडियों में पुराना सोयाबीन बिजाई के बाद रिकॉर्ड मात्रा में किसान बेचने लेकर आए। बताया जाता है कि इस वर्ष उपज के भाव तेज रहने की संभावना से किसानों ने अधिक से अधिक सोयाबीन तेजी वाले भाव के लिए रोका था लेकिन भाव में 500 रुपए की कमी आने से इस समय बेचने में लाभ नहीं मिला।

👉 मंडी भाव व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़े।

सोयाबीन के भाव में तीन-चार साल से लाभ नहीं, किसानों के पास इसका विकल्प भी नहीं इस साल खेत सोयाबीन उपज से लबालब चल रहे हैं। इस वर्ष किसानों ने अलग-अलग वैरायटियों का सोयाबीन खेतों में बोया है, ताकि उत्पादन अच्छा मिल सके। किसान भी अब इस बात को समझने लगे हैं कि सोयाबीन Soybean plant rate की खेती से अधिक लाभ कमाना है तो लागत कम करके उत्पादन बढ़ाना होगा, भाव की यही स्थिति रहने वाली है।

👉👉जरूरी खबर! योजनाओं का लाभ लेने के लिए अब सभी किसानों को करवानी होगी फार्मर रजिस्ट्री, डिटेल जनिए..

समर्थन मूल्य में हुई वृद्धि

गौरतलब है कि तीन-चार साल पहले 10 हजार रुपए प्रति क्विंटल के भाव देने वाला सोयाबीन इस साल भी किसानों की खास पसंद बना हुआ है। सरकार ने समर्थन दाम 292 प्रति क्विंटल बढ़ाया है। अब समर्थन दाम सोयाबीन का 4892 रुपए हो गया है, जबकि गत वर्ष 4600 रुपए था। फिर भी मंडियों कारोबार में समर्थन दाम का असर नहीं दिखाई दे रहा है। सीजन में गत वर्ष 4800 रुपए से अधिक के भाव पर सोयाबीन मंडी में नीलाम हुआ था। लेकिन अब धीरे-धीरे सोयाबीन इससे भी नीचे आ गया है मंडी में फिलहाल सोयाबीन के भाव 4300 से 4700 रुपए प्रति क्विंटल तक बने हुए हैं।Soybean plant rate

सोयाबीन आयात पर टैक्स लगे तो ही भाव बढ़ेंगे

सोयाबीन के भाव विदेशी बाजार पर निर्भर हैं। विदेश में सोयाबीन के भाव में उतार-चढ़ाव होने पर देश में सोयाबीन के भाव घटते बढ़ते हैं। विदेश में सोयाबीन के भाव कम होने एवं तेल का पर्याप्त भंडार होने के कारण भारतीय बाजारों में सोयाबीन के भाव नहीं बढ़ पा रहे हैं। बताया जा रहा है कि सरकार ने सोया तेल एवं सोयाबीन को आयात फ्री कर रखा है। विशेषज्ञों को मानना है कि सोयाबीन एवं सोयाबीन उत्पादों के आयात पर टैक्स लगने के पश्चात भारतीय बाजारों में सोयाबीन के भाव में वृद्धि होना संभव है। Soybean plant rate

इसके अलावा सोयाबीन के वायदा कारोबार पर प्रतिबंध है। जिसके कारण भारतीय किसानों को सोयाबीन का पर्याप्त भाव नहीं मिल पा रहा है। इधर उज्जैन के सोयाबीन कारोबारी अमर अग्रवाल के अनुसार अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोयाबीन की तेजी और मंदी बनती है। एक बार 10,000 रुपए भाव का बड़ा उछाल किसानों को खुश कर चुका है। एमपी में खरीफ सीजन में शत-प्रतिशत सोयाबीन उपज ही ली जा रही है। Soybean plant rate

सोयाबीन भाव का पूर्वानुमान

सोयाबीन सहित अन्य कृषि जिंसों के भाव को लेकर जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय जबलपुर द्वारा पूर्वानुमान जारी किया गया है। यह पूर्वानुमान कृषि उत्पाद के अनुमानित मुल्य का चार्ट प्रेषित किया गया है। उसके अनुसार सोयाबिन का MSP रेट 4892 से भी कम दिसम्बर 2025 तक 4535 रहने का बताया गया है। विशेषज्ञ किसानों को सलाह दे रहे हैं कि जिनके पास पुराना स्टाक है उसे बेच दें। विशेषज्ञों के अनुसार स्टाक जमा रखने पर कोई फायदा दृष्टिगोचर नही हो रहा है। Soybean plant rate

सोयाबीन प्लांटों के सोयाबीन खरीदी भाव

धानुका सोया नीमच 4605 अवी एग्रों उज्जैन 4550 बंसल मंडीदीप 4525 बेतूल ऑयल सतना 4550 बेतूल ऑयल 4550 धीरेंद्र सोया नीमच 4605 दिव्य ज्योति 4550 हरिओम रिफाइनरी 4600 केएन एग्री इटारसी 4500 लाभांशी एग्रोटेक देवास 4565 आइडिया लक्ष्मी देवास 4450 केपी साल्वेक्स निवाड़ी 4580 खंडवा ऑयल 4575 मित्तल सोया देवास 4525 एमएस साल्वेक्स 4600 नीमच प्रोटीन 4600 . Soybean plant rate

पतंजलि फूड 4540 प्रकाश 4575 प्रेस्ट्रीज ग्रुप देवास 4575 रामा फास्फेट धरमपुर 4500 राम जानकी एग्रीट्रेक देवास 4575 आरएच साल्वेक्स सिवनी 4650 सांवरिया इटारसी 4600 श्री महेश ऑयल रिफाइनरी शिप्रा 4560 सोनिका बायोकेम मंडीदीप 4550 सूर्या फूड् मंदसौर 4575 अंबिका कालापीपल 4540 वर्धमान साल्वेंट (अंबिका) जावरा 4585 विप्पी सोया देवास 4540 रुपए क्विंटल के भाव रहे। Soybean plant rate 

👉 व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।

किसान साथियों  सभी कृषि समाचारों की जानकारी के लिए चौपाल समाचार के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े ..👉 JOIN WhatsApp Group

यह भी पढ़िए…👉सोयाबीन की बोवनी के 15 से 20 बाद बोकना-बोकनी एवं अन्य चौड़ी पत्ती वाले खरपतवार के लिए कौन सी दवाई डालें, जानिए..

👉आगामी रबी सीजन के पहले यूरिया को लेकर किसानों के लिए जरूरी खबर, डिटेल जानिए..

👉खरीफ फसलों का MSP बढ़ाने के बाद अब पीएम किसान योजना की राशि बढ़ाएगी सरकार, देखें डिटेल..

प्रिय पाठकों…! 🙏 Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.

Leave a Comment