खरीफ सीजन के पहले सोयाबीन की प्रमुख वैरायटियों के भाव Soybean seeds price एवं उनकी विशेषताएं, आईए जानते हैं ..
Soybean seeds price | मंडियों में पिछले 2 वर्ष से सोयाबीन के भाव कम रहने के कारण किसानों को फायदा नहीं हो रहा है, इसके बावजूद मध्य प्रदेश का किसान सोयाबीन की फसल का विकल्प तलाश नहीं कर पा रहा है। किसान आगामी खरीफ सीजन में फिर से सोयाबीन की बोवनी के लिए तैयारी कर रहा है।
सोयाबीन किस्मों की बात की जाए तो पिछले वर्ष एवं इस वर्ष सोयाबीन की अच्छी किस्म रिलीज हुई है। किसानों के बीच सोयाबीन की इन्हीं किस्मों की सबसे अधिक डिमांड है। पूर्व में रिलीज कुछ किस्में भी किसानों के बीच लोकप्रिय हो गई है। नई रिलीज सोयाबीन की किस्मों का बीज किस भाव मिल रहा है Soybean seeds price एवं क्या है उनकी विशेषताएं लिए जानते हैं..
सोयाबीन बीज का भाव 15000 रु. क्विंटल तक
Soybean seeds price ; मंडियों में सोयाबीन के भाव 4500 से 5000 5000 रुपए प्रति क्विंटल के बीच बने हुए हैं वहीं दूसरी ओर आगामी खरीफ सीजन के ठीक पहले सोयाबीन बीज के कारोबार में उछाल आया है। सोयाबीन की कुछ वैरायटी के भाव 12000 से 15000 रुपए प्रति क्विंटल तक चल रहे हैं। वहीं सोयाबीन की अधिकांश किस्मों के भाव 6000 से 8000 रुपए प्रति क्विंटल तक हैं।
12 से 15 हजार रुपए क्विंटल बिकने वाली सोयाबीन किस्में
- JS 2431 सोयाबीन किस्म
- JS 2433 सोयाबीन किस्म
- JS 2303 सोयाबीन किस्म
- NRC 181 सोयाबीन किस्म
- NRC 150 सोयाबीन किस्म
- NRC 152 सोयाबीन किस्म
Soybean seeds price
(नोट :–ऊपर दी गई सोयाबीन की किस्मों NRC 150, NRC 152, NRC 181 एवं कुछ मात्रा में जेएस 2303 के बीज ही उपलब्ध है, बाकी दो वैरायटियों के बीज अभी ट्रायल में है। इन दोनों किस्मों JS 2433 एवं JS 2431के नकली बीज बेचें जा रहे हैं।)
आइए जान लेते है खासियत, पैदावार, अवधि एवं अन्य डिटेल…
1. जेएस 2303 सोयाबीन किस्म :- पहले नंबर पर आती है सोयाबीन की JS 2303 सोयाबीन किस्म। यह किस्म इसी वर्ष मार्च 2024 में मध्यप्रदेश के लिए अनुशंसित की गई है। सोयाबीन की इस 2303 किस्म को जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय जबलपुर द्वारा विकसित किया है।
यह किस्म 2034 और 9560 सोयाबीन किस्म की अवधि के बराबर बताई जा रही है। बेहतर उत्पादन क्षमता एवं रोग प्रतिरोधी होने के कारण किसानों के बीच 2303 सोयाबीन वैरायटी की सबसे अधिक चर्चा है। खास बात यह है कि सोयाबीन कि इस वैरायटी को रबी एवं खरीफ दोनों सीजन में बोया जा सकता है। यही कारण है की, Soybean seeds price यह किस्म का बीज 13 हजार रुपए क्विंटल में बिक रहा है।
जेएस 2303 सोयाबीन किस्म की खासियत :- Soybean seeds price सोयाबीन की इस किस्म की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि इसकी फली का गुच्छा तीन फलियां वाला रहता है। 2303 सोयाबीन के अंतिम छोर तक तीन फलियों का एक गुच्छा रहेगा। इस फलियां चिकनी और हाइट 2309 सोयाबीन किस्म के मुकाबले ज्यादा बताई जा रही है। इसलिए यह हार्वेस्टर के लिए उपर्युक्त है।
जल्दी पकने के कारण यह वैरायटी आलू, मटर, प्याज, लहसुन की अगेती खेती करने वाले किसानों के लिए किसी वरदान से कम नहीं। कृषि विशेषज्ञों के अनुसार सोयाबीन की इस इस वैरायटी के पकाने की अवधि 88 से 92 दिन की बताई जा रही है। सोयाबीन की इस किस्म से किसान अधिकतम 30 क्विंटल प्रति बीघा हेक्टेयर तक उत्पादन देने अर्थात 6 क्विंटल प्रति बिघा तक का उत्पादन मिल सकता है। Soybean seeds price
2. NRC 181 सोयाबीन किस्म :- सोयाबीन की यह एनआरसी 181 किस्म सीमित वृद्धि वाली है। जिसके सफ़ेद फूल, गहरी भूरी नाभिका, भूरे रोयें होते हैं। कुनिट्ज़ ट्रिप्सिन इनहिबीटर मुक्त, पीला मोजेक एवं टारगेट लीफ ऑफ स्पॉट के लिए प्रतिरोधी यह किस्म राइजोक्टोनिया एरियल ब्लाईट, चारकोल सड़न एवं एन्थ्रेक्नोज के प्रति संवेदनशील है। मध्य क्षेत्र के लिए अनुशंसित इस किस्म की परिपक्वता अवधि 93 दिन है और इसका औसत उत्पादन 25-30 क्विंटल प्रति हेक्टेयर है। इस वर्ष इस किस्म के बीज का दाम 13 हजार रुपए प्रति क्विंटल तक चल रहा है। Soybean seeds price
3. NRC 150 सोयाबीन किस्म : तीसरे नंबर पर हम बात करने वाले है NRC 150 सोयाबीन किस्म के बारे में। ये किस्म आईसीएआर-भारतीय सोयाबीन अनुसंधान संस्थान, इंदौर (मध्य प्रदेश) द्वारा विकसित की गई है। ICAR ने इसे खासकर मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश का बुंदेलखंड क्षेत्र, राजस्थान, गुजरात और महाराष्ट्र का विदर्भ और मराठवाड़ा क्षेत्र के लिए अनुशंसित किया है। पिछले वर्ष इस सोयाबीन को कई क्षेत्रों में बोया गया एवं ट्रायल किया गया। सभी ओर से सोयाबीन की इस किस्म के अच्छे रिजल्ट प्राप्त हुए हैं। इस वर्ष इस किस्म की बीज का भाव 12 हजार रूपये क्विंटल बिक रहा है। Soybean seeds price
एनआरसी 150 सोयाबीन किस्म की खासियत एवं विशेषताएं :- कृषि वैज्ञानिकों के अनुसार, सोयाबीन की ‘एनआरसी 150’ किस्म प्रोटीन और अन्य पोषक तत्वों से भरपूर है और कुपोषण दूर करने के लक्ष्य के साथ विकसित की गई है। सोयाबीन की सबसे अधिक पॉपुलर जेस 9560 किस्म 95 दिन की अवधि में पक जाती है। जबकि यह एनआरसी 150 किस्म 91 दिन में परिपक्व होती है।
यह किस्म सोयाबीन की प्राकृतिक गंध के लिए जिम्मेदार लाइपोक्सीजिनेज-2 एंजाइम से मुक्त तथा चारकोल सड़ांध रोग के लिए प्रतिरोधी है। सोयाबीन की यह किस्म 7 क्विंटल प्रति बीघा की पैदावार देगी। कृषि वैज्ञानिकों के अनुसार सोयाबीन की इस किस्म से 35 से 38 क्विंटल प्रति हेक्टेयर की पैदावार होगी। Soybean seeds price
4. NRC 152 सोयाबीन किस्म (NRC 152 Soybean Variety) : – सोयाबीन की NRC 152 किस्म आईसीएआर-भारतीय सोयाबीन अनुसंधान संस्थान, इंदौर (मध्य प्रदेश) द्वारा विकसित की गई है। यह एक अतिशीघ्र पकने वाली किस्म है। यह किस्म मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश का बुदेलखंड क्षेत्र, राजस्थान, गुजरात और महाराष्ट्र का विदर्भ और मराठवाड़ा क्षेत्र के लिए अनुशंसित की गई है। इस वर्ष इस किस्म Soybean seeds price के बीज का भाव 12 हजार रुपए प्रति क्विंटल चल रहा है।
एनआरसी 152 सोयाबीन किस्म की खासियत एवं विशेषताएं :- एनआरसी 152 नामक किस्म अतिशीघ्र पकने वाली किस्म है। इसके पकने की अवधि 90 दिनों से कम की है। खाद्य गुणों के लिए उपयुक्त तथा अपौष्टिक क्लुनिट्ज़ ट्रिप्सिंग इनहिबिटर और लाइपोक्सीजेनेस एसिड -2 जैसे अवांछनीय लक्षणों से मुक्त है।
सोयाबीन की नई किस्म एनआरसी 152 की खास बात यह है कि, यह किस्म कम वर्षा में पकेगी, साथ ही साथ ये बढ़िया उत्पादन देने में सक्षम है। इसके अलावा इस किस्म की पैदावार की बात करें तो, किसानों को अधिकतम 38 क्विंटल प्रति हेक्टेयर तक पैदावार देखने को मिलेगी। Soybean seeds price
सोयाबीन की यह किस्में भी डिमांड में..
Soybean seeds price ; पिछले वर्ष रिलीज हुई सोयाबीन किस्म की डिमांड अच्छी बनी हुई है। सोयाबीन की JS 2303, NRC 181, NRC 150 एवं NRC 152 के अलावा JS 2218, RVS 1110, RVS 1135 एवं JS 2172 किस्म काफी प्रचलन में है। इनका बीज भी 7000 से 8000 रूपये प्रति क्विंटल तक बिक रहा है। जबकि, JS 9560 सोयाबीन किस्म का बीज 6000 रूपये प्रति क्विंटल बिक रहा है।
बीज खरीदते समय किसान इन बातों का ध्यान रखें
किसान भाई केवल अनुसंधान केंद्र इंदौर व पूसा/आईसीएआर से MOU एग्रीमेंट के अंतर्गत अधिकृत कंपनियों एवं बीज उत्पादको से ही इसका प्रमाणित बीज बिल के साथ सोयाबीन की किस्मों का क्रय करें। किसान भाई भी इस बात को समझे व अति उत्साह में किसी प्रकार की धोखाधड़ी के शिकार ना हो। इसके बाद भी कोई व्यक्ति आपके इन नवीन किस्मों के बीज उपलब्ध करवाने का प्रस्ताव है तो, पूरी चर्चा की रिकॉर्डिंग करें तथा ऐसे व्यक्ति के खाते में ऑनलाइन पेमेंट या फोन-पे से ही पेमेंट करें, नगद राशि बिलकुल न देवे। Soybean seeds price
ऑनलाइन पेमेंट के हेड में जिस किस्म का बीज उपलब्ध करवा रहा है। उसका नाम डालकर, उसकी मात्रा -दर व भुगतान राशि का उल्लेख करें (जैसे गेंहू बीज एच आई 1650, दर ….., राशि का भुगतान क्रमांक भी अंकित करें।जिस व्यक्ति को भुगतान कर रहे है उससे इस भुगतान के स्क्रेनशॉट पर प्राप्त या ok का मैसेज लेवें व उससे एक लिखित मैसेज अपने व्हाट्सएप पर डालने के लिए कहें।
बीज विक्रेता से यह लिखित में लें कि “मेरे द्वारा जो सोयाबीन की किस्म दी गई है उसकी दर ___ कुल ____राशि का भुगतान मैंने प्राप्त किया गया व इस किस्म की गुणवत्ता, शुद्धता एवं ऑरिजिनल होने की पूरी जिम्मेदारी मेरी रहेगी।”
आसानी से बच सकते हैं किसान धोखाधड़ी से
Soybean seeds price ; बीज माफिया या फर्जी व्यक्ति आपको नकली दूसरी किस्म का बीज दे रहा है तो जब आपसे आप उसका बिल मांगेंगे तो वह बिल नहीं देगा न ही ऐसा मैसेज डालेगा व आप एक सुनियोजित धोखाधड़ी से अपने आप बच जाओगे।
इसके बाद भी कोई व्यक्ति आपको नकली बीज देता है व भविष्य में फसल देख कर यह बात पकड़ में आती है तो आप उपरोक्त कार्यवाही मैसेज के आधार पर आप उस व्यक्ति को कानूनन रूप से जवाबदेह ठहराकर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही कर सकते है व गेंहू अनुसंधान केंद्र व ICAR दिल्ली को भी लाइसेंस उलंघन की शर्तों के विरुद्ध कार्य होने की शिकायत दर्ज कर सकते है। Soybean seeds price
असली बीज कहां से एवं किससे खरीदें
Soybean seeds price : असली बीज प्रमाणित बीज कंपनियों से ही खरीदें। बीज खरीदने का पक्का बिल जरूर लें। ICAR द्वारा इन बीज कंपनियों को पंजीयन, रॉयल्टी जीएसटी तथा बीज की कीमत मिलाकर बीज दिया जाता है। निर्धारित शर्तो पर ही MOU अनुबंध की शर्तो के अनुरूप ही विक्रय का अधिकार दिया गया है।
इसके अतिरिक्त किसी को भी इन किस्मों के विक्रय का अधिकार कानूनन रूप से नही है, फिर भी कोई व्यक्ति गैर कानूनी तरीके से इसका विक्रय करता है तो, शिकायत मिलने पर ICAR दिल्ली व सोयाबीन अनुसंधान केंद्र, इंदौर द्वारा उसके विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जा सकती है। Soybean seeds price
प्रमाणित बीज के संबंध में जानकारी प्राप्त करने के लिए एवं खरीदने के लिए किसान साथी यहां संपर्क कर सकते हैं : –
- पता – 51, राजस्व कॉलोनी, टंकी पथ, उज्जैन-456010 (म.प्र.)
- फोन – 2530547 , फेक्स – 0734-2530547
- मोबाईल – 9301606161 , 94253-32517
👉 व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।
यह भी पढ़िए….👉इस वर्ष के लिए सोयाबीन की टॉप 5 किस्में, अच्छे मानसून में देगी यह किस्में बंपर पैदावार, जानें डिटेल..
👉सबसे अधिक उत्पादन देने वाली सोयाबीन की यह 3 वैरायटियां इस वर्ष डिमांड में, जानिए वजह..
👉जेएस 9560 एवं NRC 150 को टक्कर देने वाली सोयाबीन की नई वैरायटी अंकुर अग्रसर के बारे में जानिए..
👉 इस वर्ष जोरदार वर्षा होने की संभावना, खरीफ सीजन में सोयाबीन की यह किस्में करेगी किसानों को मालामाल..
प्रिय पाठकों…! 🙏 Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.
और कोई नया बीज हो तो इस साल लगाये
इस खबर में सभी नए बीज की जानकारी दी गई है.