मध्यप्रदेश की प्रमुख उज्जैन मंडी में मुहूर्त के सौदे के दौरान सोयाबीन के भाव (Soybean today bhav) की बोली कितने की बोली लगी।
Soybean today bhav | दिवाली एवं चुनाव के लंबे अवकाश के बाद अब मंडिया चालू होने लगी है। आज दिनांक 18 नवंबर (शनिवार) को मध्यप्रदेश की कई मंडियों में मुहूर्त के सौदे हुए। कृषि उपज मंडी समिति उज्जैन के चिमनगंज मंडी स्थित अनाज मंडी प्रांगण में आज दिनांक 18/11/2023 शनिवार को अनाज मंडी के मुहुर्त सौदों Soybean today bhav का कार्यक्रम भगवान श्री गणेश की मंगल आरती के साथ प्रारंभ हुआ।
मंडी प्रांगण उज्जैन में खुली निलामी में हुए मुहुर्त सौदों के लिए अनाज तिलहन व्यवसायी संघ चिमनगंज मंडी उज्जैन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मंडी प्रशासन द्वारा निर्धारित प्रक्रिया से सोयाबीन, गेहूँ, चना, ज्वार, एवं मक्का भाग्यशाली कृषकों के ड्रॉ निकाले गये तथा ड्रॉ में विजेता कृषकों Soybean today bhav की निलामी सर्वप्रथम की गई जिसमें व्यापारियों द्वारा मुहुर्त के ऊँचे भाव पर कृषि उपज कय की गई।
ये भी पढ़ें 👉 आज का गेंहू मंडी का भाव | सबसे ज्यादा भाव इन मंडियों में रहा
मुहूर्त के सौदे का भाव :-
- मुहूर्त के सौदे में सोयाबीन का अधिकतम भाव 8551 रु. 25 पैसे क्विंटल रहा।
- Soybean today bhav | मुहूर्त के सौदे में गेंहू का अधिकतम भाव 3651 रु. 25 पैसे क्विंटल रहा।
- मुहूर्त के सौदे में मक्का का अधिकतम भाव 5101 रु. 25 पैसे क्विंटल रहा।
- मुहूर्त के सौदे में ज्वार का अधिकतम भाव 4551 रु. 25 पैसे क्विंटल रहा।
- मुहूर्त के सौदे में चना डॉलर का अधिकतम भाव 16113 रु. 25 पैसे क्विंटल रहा। Soybean today bhav
…..बिल देखें👇…..
प्लांटों की सोयाबीन में खरीदी भाव
Soybean today bhav | अडानी नीमच 5350 शुजालपुर-विदिशा 5325 बंसल 5325 धीरेंद्र सोया 5345 हरिओम 5325 लाभांषी 5325 आयडिया 5321 एमएस 5335 नीमच प्रोटिन 5325 सालासर 5350 सूर्या 5325 वर्धमान 5350 एबीआयएस 5300 मित्तल सोया 5300 आरएच सिवनी 5300 महेश 5300 सोनिक 5300 दिव्यज्योति 5275 गुजरात अंबूजा
5250 केएन इटारसी 5271 ,लिविंग फूड 5291 पतंजलि 5275 रामा 5250 स्नेहिल 5275 स्कॉयलार्क विप्पी 5270 रुपए। धुलेः दिसान 5380 ओमश्री 5400 संजय सोया 5400 रुपए। नागपुरः राजनादगांव 5300 गोयल प्रोटिन्स 5300 पतंजलि 5325 श्यामकला 5300 शालीमार 5350 स्नेहा फूड 5325 तानिया 5375 रुपए। कोटाः अडानी 5350 गोयल 5300 महेश 5625 पतंजलि 5300 आरडीजी सॉल्वेंट 5325 रुपए। / Soybean today bhav
मंडी में आया अपडेट देखें👆
👉मंडी भाव WhatsApp से जुड़े।
जुड़िये चौपाल समाचार से- ख़बरों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे WhatsApp Group और Telegram Channel ज्वाइन करें और Youtube Channel को Subscribe करें।
डेली मंडी भाव देखने के लिए विजिट करें चौपाल समाचार (choupalsamachar.in)
⚡ व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।⚡
यह भी पढ़िए..👉 जिन किसानों में अब तक सोयाबीन नहीं बेची उनके लिए भाव को लेकर बड़ी अच्छी खबर, अब क्या भाव रहेंगे जानें..
👉 सोयाबीन भाव की सप्ताह में कैसी तेजी नरमी रही एवं आगे दीपावली बाद भाव की क्या स्थिति रहेगी, जानें..
👉 सोयाबीन प्लांट के भाव में तेजी आने पर आती है सोयाबीन के भाव में तेजी, जानिए आज के प्लांट भाव..
Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.👉 WhatsApp से जुड़े।
जुड़िये चौपाल समाचार से- ख़बरों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे WhatsApp Group और Telegram Channel ज्वाइन करें और Youtube Channel को Subscribe करें।