क्या सच में फसलों पर शराब छिड़कने से होगी दुगनी पैदावार, कृषि वैज्ञानिकों से जानिए सच्चाई

अच्छी पैदावार के लिए शराब का छिड़काव Spraying alcohol on crop, कृषि वैज्ञानिकों से जानिए फसलों पर शराब छिड़कने के प्रभावों के बारे में…

Spraying alcohol on crop : खरीफ फसलों की बोवनी के बाद किसान फसलों की देखरेख कर रहे हैं। खरपतवार नाशक दवाइयों उसे खरपतवार हटाने के बाद दिल्ली एवं रोग नियंत्रण के लिए कीटनाशक का छिड़काव कर रहे हैं। इसी दौरान देश के कई भागों में किसान अलग-अलग प्रयोग करते हुए जैविक कीटनाशक बनाकर भी उसका प्रयोग कर रहे हैं।

इन सबके बीच कुछ किसान अपनी फसलों पर शराब का छिड़काव कर रहे हैं। आइए इस खबर के माध्यम से हम कृषि वैज्ञानिकों से जानते हैं कि क्या शराब का छिड़काव फसलों पर करने से पैदावार बढ़ता है एवं शराब के छिड़कने Spraying alcohol on crop से फसलों पर क्या प्रभाव पड़ता है…

किसान उपज बढ़ाने के लिए करते हैं शराब का छिड़काव

देश के ज्यादातर किसान अपने खेतों की उपज बढ़ाने के लिए विभिन्न उर्वरकों का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन मध्य प्रदेश के किसान फसल उत्पादन बढ़ाने के लिए अजीबोगरीब तरीके अपनाए हैं और उनका यह तरीका सबका ध्यान खींच रहा है। किसानों ने इस नए तरीके का इजाद ग्रीष्मकालीन मूंग की फसल पर शराब का छिड़काव Spraying alcohol on crop करने से किया। ग्रीष्मकालीन मूंग पर शराब का छिड़काव करने के बाद किसान अब खरीफ फसलों खासकर सोयाबीन पर भी शराब का छिड़काव कर रहे हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नर्मदापुरम के किसान पिछले दो-तीन वर्षों से ग्रीष्मकालीन मूंग की फसल का उत्पादन दोगुना करने के लिए देसी शराब का इस्तेमाल कर रहे हैं। किसानों का दावा है कि मूंग की फसल पर देशी शराब का छिड़काव Spraying alcohol on crop करने से उपज दो गुना तक बढ़ जाती है।

किसानों का यह भी मानना है कि इस तकनीक से न केवल उपज की मात्रा बल्कि गुणवत्ता में भी सुधार होता है। मीडिया से बातचीत में इन किसानों ने दावा किया कि फसल को भी इंसानों की तरह शराब Spraying alcohol on crop का नशा हो जाता है। उन्होंने कहा कि यह नशे का असर है।

👉 WhatsApp से जुड़े।

किसानों के अजीबोगरीब तर्क

फसल पर शराब छिड़कने Spraying alcohol on crop को लेकर किसान अजीबोगरीब तर्क दे रहे हैं। किसानों के अनुसार शराब का नशा फसलों को खोखला करने के बजाय उपज को दोगुना कर देता है। नर्मदापुरम में ही नहीं, बल्कि अब पूरे राज्य के किसान धीरे-धीरे इस नई तकनीक का इस्तेमाल करने लगे हैं।

किसानों ने यह भी बताया कि उनकी दलहनी फसलों पर शराब का छिड़काव करने का तरीका भी बेहद आसान है। वे देशी शराब लेकर स्प्रे पंप में पानी के साथ मिलाते हैं। इसके बाद वे इस मिश्रण का पूरी फसल पर छिड़काव करते हैं। उन्होंने आगे कहा कि शराब के छिड़काव Spraying alcohol on crop से उनके शरीर को कोई नुकसान नहीं होता है, लेकिन इसकी दुर्गंध के कारण वे अक्सर बीमार पड़ जाते हैं।

👉 सोयाबीन की अच्छी ग्रोथ के लिए कौन सा पोषक तत्व/टॉनिक डालें, सोयाबीन की पैदावार बढ़ाने के 5 उपाय

फल फूल आने के दौरान करते हैं फसल पर शराब का छिड़काव

किसान मानते हैं कि मूंग की फसल में शराब के छिड़काव Spraying alcohol on crop का कारण उत्पादन में वृद्धि होती है। किसानों का कहना है कि इस तरीके से अधिक फूल खिलते हैं जिसके कारण पैदावार में इजाफा होता है। किसानों का मानना है कि यदि मूंग की फसल में पैदावार बढ़ती है तो खरीद के अन्य फसलों में भी शराब का छिड़काव करना लाभप्रद रहेगा। इस प्रयास का एक विशिष्ट वैज्ञानिक लॉजिक है कि शराब के छिड़काव से पौधों में गर्मी बढ़ती है, जिससे अधिक फूल आने की संभावना बढ़ती है।

क्या शराब से होती है पैदावार में वृद्धि, कृषि वैज्ञानिकों ने यह कहा

ग्रीष्मकालीन मूंग की फसल से लेकर खरीफ की फसलों पर शराब का छिड़काव Spraying alcohol on crop करने को लेकर कृषि वैज्ञानिक अलग-अलग राय रखते हैं। वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक केके मिश्रा ने इस प्रक्रिया को इनकार कर दिया। उनके अनुसार गर्मी की मूंग की फसल पर शराब का छिड़काव व्यर्थ है। कृषि वैज्ञानिकों के अनुसार फसलों को उचित मात्रा में पोषक तत्व दिया जाना चाहिए।

बाजार में फसल की ग्रोथ बढ़ाने से लेकर फल फूल एवं अच्छी उपज के लिए बेहतर टॉनिक / एवं पोषक तत्व उपलब्ध है किसानों को इनका उपयोग करना चाहिए। कृषि वैज्ञानिकों ने कहा कि शराब के छिड़काव Spraying alcohol on crop के लिए अनेक प्रयोग अब तक किए गए हैं और इससे फसल पर कोई असर नहीं पड़ता है। इसलिए किसान बेवजह की फसलों पर शराब का छिड़काव ना करें, इससे फसल को लाभ की बजाय हानि भी हो सकती है।

👉 WhatsApp से जुड़े।

यह भी पढ़िए….👉 खरपतवार नाशक दवाई से उज्जैन जिले में सोयाबीन की फसल नष्ट हुई, विधायक ने लिखा कृषि विभाग को पत्र, मुआवजे की मांग की

👉कही ज्यादा बारिश से आपकी सोयाबीन में तो नहीं पड़ रही इल्ली, फसल हो सकती है चौपट! इल्ली के लिए यह दवाई डालें

👉 सोयाबीन में ज्यादा नमी से लग रही एंथ्रोक्रनोज बीमारी, उपज पर पड़ेगा असर, नियंत्रण के लिए यह दवाई डाले

👉 सोयाबीन में कौन सा खाद कब एवं कितना डालें जिससे उत्पादन अधिक मिलेगा, कृषि विशेषज्ञों से जानें

👉 सोयाबीन में खरपतवार नियंत्रण के लिए कौन सी दवाई इस्तेमाल करें, यहां जानिए दवाइयों की जानकारी

👉सोयाबीन में फैलने वाला पीला मोजेक वायरस क्या है? कैसे फैलता है? इससे फसल को कैसे बचाएं, जानिए

Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.

Leave a Comment