इन किसानों को कीटों से फसल सुरक्षा के लिए लाइट ट्रैप पर मिलेगी बंपर सब्सिडी, ऐसे उठाए योजना का लाभ..

किन किसानों को दी जायेगी सब्सिडी पर लाईट ट्रैप (Subsidy on Light trap), जानें आर्टिकल में आवेदन एवं अन्य जानकारी…

Subsidy on Light trap | बदलते मौसम के चलते कई स्थानों पर गेंहू एवं अन्य रबी फसलों में किट एवं रोगों का प्रकोप देखा जा रहा है। देखा जाए तो, फसल की अच्छी पैदावार के लिए किट एवं रोग मुख्य कारक रहते है, यदि किसान इन पर नियंत्रण कर ले तो, वह अपनी फसल से बंपर पैदावार ले सकते है। किट एवं रोगों के नियंत्रण के लिए आज मार्केट में कई प्रकार के कीटनाशक उपलब्ध है, जो किसानों को किट एवं रोगों के नियंत्रण से छुटकारा दिला सकते है।

हालांकि, कीटनाशकों के अलावा भी किसानों के पास कई अन्य विकल्प हैं। जैसे की – लाइट ट्रैप, फेरोमोन ट्रैप, स्टिकी ट्रैप लगाकर भी कीटों से अपनी फसल का बचाव कर सकते हैं। आपको बता दें की, छोटी जोत वाले किसानों की सुविधा के लिए अब राज्य सरकार लाईट ट्रैप पर भी सब्सिडी Subsidy on Light trap उपलब्ध करवा रही है। यदि आप भी इस योजना का लाभ लेकर बंपर सब्सिडी पर लाईट ट्रैप मशीन लगवाना चाहते है, यह आर्टिकल आपके लिए ही है, यहां चौपाल समाचार के इस आर्टिकल में आपको आवेदन सहित अन्य जानकारी दी जायेगी..

लाईट ट्रैप उपकरण क्या है, कैसे काम करता है..

Subsidy on Light trap | लाईट ट्रैप कीटों को नष्ट करने वाला यंत्र उपकरण होता है जो फसल को बिना नुकसान पहुंचाए कीटों को नष्ट कर देती है। इसे प्रकाश प्रपंच भी कहा जाता है। इसके इस्तेमाल से किसान दलहनी व तिलहनी फसलों के साथ ही फल, सब्जी फसलों का बचाव बिना किसी कीटनाशक डाले कर सकते हैं। यह यंत्र पत्ती लपेटक, तना छेदक, कट वर्म, फल छेदक कीट, पत्ती सुरंगक कीट जैसे फसल को नुकसान पहुंचने वाले कीटों को नष्ट कर देता है।

सरकारी योजना👉 WhatsApp Group

इस यंत्र को आमतौर पर को धान, कपास, दलहन, मक्का, सोयाबीन और बागवानी फसलों में कीटों के प्रकोप से बचाव के लिए उपयोग में लाया जाता है। इस लाइट ट्रैप को खेत में 2 मीटर की ऊंचाई पर लगाया जाता है। एक हैक्टेयर 2 से 3 लाइट ट्रैप लगाकर आप बिना कीटनाशक डाले ही फसलों का कीटों से बचाव कर सकते हैं। इस Subsidy on Light trap यंत्र की खास बात यह है की, मिट्टी की गुणवत्ता एवं फसल पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता है।

ये भी पढ़ें 👉 इस योजना में किसानों को तालाब बनवाने के लिए मिलेगी भारी सब्सिडी, लाभ लेने की प्रोसेस यह है..

लाईट ट्रैप यंत्र पर सब्सिडी कितनी मिलेगी?

कृषि विभाग की ओर से राज्य के किसानों को योजना के तहत लाइट ट्रैप यंत्र पर 75 प्रतिशत सब्सिडी Subsidy on Light trap देने का प्रावधान है। प्रति एकड़ लाइट ट्रैप यंत्र पर किसानों को प्रति एकड़ 864 रुपये की सब्सिडी दी जायेगी, जिसकी लागत 1152 रूपये है। वही, दलहन-तिलहन और उद्यानिक फसलों के लिए एक एकड़ के लिए फार्म गार्ड सेट की कीमत 1700 रुपये हैं। यहां आपको 75 प्रतिशत सब्सिडी यानी 1275 रुपये प्रति एकड़ पर दी जायेगी।

इन किसानों को ही मिलेगी लाइट ट्रैप पर सब्सिडी

राज्य सरकार की योजना का लाभ सिर्फ राज्य के किसानों को ही दिया जायेगा। राज्य के कृषि विभाग के अनुसार, रैयर (जमीन वाले किसान) और गैर-रैयत (बटाईदार) किसान दोनों तरह के किसान इस योजना का लाभ ले सकते हैं। योजना के तहत एक किसान को सिर्फ एक एकड़ के लिए ही सब्सिडी Subsidy on Light trap प्रदान की जाएगी। जबकि, टाल क्षेत्र के लिए एक किसान को अधिकतम 3 एकड़ के लिए अनुदान का प्रावधान किया गया है।

लाईट ट्रैप यंत्र पर सब्सिडी के लिए आवेदन

बिहार कृषि विभाग की ओर से राज्य के किसानों हो योजना का लाभ दिया जायेगा यानी किसान बिहार राज्य का मूल निवासी होना चाहिए। अगर आप भी बिहार से हैं, तो ही इस Subsidy on Light trap योजना का लाभ ले सकते है। योजना का लाभ उठाने के लिए किसान बिहार कृषि विभाग के आधिकारिक पोर्टल dbtagriculture.bihar.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

यहां खाद्यान्न, दलहन और तिलहन फसलों के लिए फेरोमोन ट्रैप सेट (1 ट्रैप स्टैंड और 3 त्योर) की कीमत का 75 प्रतिशत अनुदान मिलेगा, जो 450 रुपये होगा।

इसी तरह फल, सब्जी, दलहन और तिलहन के लिए पीला और नीला A-4 साइज के स्टिकी ट्रैप सेट प्रति एकड़ की कीमत का 315 रुपये अनुदान मिलेगा। फल और सब्जी के लिए लाइफटाइम ट्रैप सेट (5 सेट) के लिए 750 रुपये का अनुदान उपलब्ध है। यदि आपको योजना के अंतर्गत लाईट ट्रैप पर सब्सिडी Subsidy on Light trap हेतु आवेदन करने में समस्या या योजना की अधिक जानकारी चाहिए तो, आप अपने प्रखंड या जिले के कृषि विभाग से संपर्क कर सकते हैं।

सरकारी योजना👉 WhatsApp Group

खबरें ओर भी…👉 नई योजना शुरू.. मिलेगा बिना गारंटी का 3 लाख रुपए तक का लोन, , दस्तावेज एवं आवेदन प्रक्रिया यह रहेगी.

👉 मुख्यमंत्री लाड़ली बहना आवास योजना में कितने रुपए मिलेंगे एवं कब तक मिलेंगे, सीएम ने दिए यह निर्देश

👉 रोटावेटर, कल्टीवेटर सहित रीपर पर मिल रही भारी सब्सिडी, आवेदन जारी, दस्तावेज एवं आवेदन प्रक्रिया जानें

प्रिय पाठकों…!🙏 Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.

Leave a Comment