किसानों को आधी कीमत में मिलेगी पावर स्प्रेयर मशीन, आवेदन के लिए डायरेक्ट लिंक..

जानें किन किसानों को दिया जायेगा योजना (Subsidy on Power Sprayer) का लाभ एवं क्या है योजना, पूरी डिटेल आर्टिकल में जानें..

Subsidy on Power Sprayer | किसानों को कम कीमत में कृषि यंत्र देने के लिए प्रदेश सरकार ने आवेदन की लिंक ओपन कर दी है। दरअसल, राज्य में कृषि यंत्रीकरण योजना चलाई जा रही है। इस योजना के तहत प्रदेश के किसानों को आधी एवं उससे कम कीमत में कृषि यंत्र उपलब्ध कराए जायेंगे। इस योजना के तहत 10 हजार रुपए तक की कीमत के कृषि यंत्रों पर किसानों को सब्सिडी दी जा रही है।

इसमें जिन यंत्रों पर सब्सिडी दी जा रही है उसमें पावर स्प्रेयर (Subsidy on Power Sprayer) को भी शामिल किया गया है। राज्य के किसान इस योजना में आवेदन करके 50 प्रतिशत सब्सिडी पर पावर स्प्रेयर की खरीद कर सकते हैं। खास बात यह है कि इसके लिए किसान को कोई अग्रिम जमानत राशि जमा नहीं करानी होगी। कृषि यंत्रीकरण योजना की पूरी डिटेल जानने के लिए चौपाल समाचार के इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ें..

योजना में पावर स्प्रेयर पर सब्सिडी कितनी मिलेगी?

Subsidy on Power Sprayer/पावर स्प्रेयर की खरीद पर राज्य के किसानों को 50 प्रतिशत तक सब्सिडी मिलेगी। इसके तहत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, लघु, सीमांत व महिला किसानों को 50 प्रतिशत सब्सिडी दी जाएगी। वहीं अन्य वर्ग के किसानों को 40 प्रतिशत अनुदान दिया जाएगा।

योजना के तहत भारत सरकार के केंद्रीय फार्म मशीनरी प्रशिक्षण एवं परीक्षण संस्थानों अथवा भारत या राज्य सरकार द्वारा नामित संस्थानों द्वारा परीक्षण किए गए कृषि यंत्रों पर ही अनुदान देय होगा। इसके अलावा आईएसआई गुणवत्ता का मार्क प्राप्त कृषि यंत्र Subsidy on Power Sprayer पर ही अनुदान दिया जाएगा।

सरकारी योजना 👉 WhatsApp Group

पावर स्प्रेयर से होगा यह फायदा

पावर स्प्रेयर को मदद से किसानों के काम कम समय में आसानी से हो जायेंगे। (Subsidy on Power Sprayer) इसके जरिये किसान अपने खेत में फसलों को कीटों से बचाने के लिए कीटनाशक दवा का स्प्रे कर सकते हैं। बाजार में कई तरह के पावर स्प्रेयर आते हैं लेकिन सब्सिडी उन्हीं पावर स्प्रेयर के लिए दी जाएगी जिन कंपनियों को कृषि विभाग की सूची में पंजीकृत किया गया है। इसलिए किसानों को इन पंजीकृत विक्रताओं से ही कृषि यंत्र की खरीद करनी होगी।

ये भी पढ़ें 👉 कृषि यंत्रों की खरीद पर मिलेगी 50% सब्सिडी, आवेदन शुरू हुए, जानें पूरी डिटेल

पावर स्प्रेयर की कीमत (Power sprayer price)

बाजार में कई कंपनी के पावर स्प्रेयर Subsidy on Power Sprayer आते हैं जिनकी कीमत कंपनी के हिसाब से अलग-अलग होती है। बाजार में 1000 रुपए से लेकर 12,500 रुपए और इससे भी अधिक कीमत के पावर स्प्रेयर आते हैं।

लेकिन योजना के तहत आपको 10,000 रुपए तक की कीमत के पावर स्प्रेयर पर सब्सिडी दी जाएगी। ऐसे में किसान को 10,000 रुपए के पावर स्प्रेयर पर 50 प्रतिशत सब्सिडी दी जाएगी, यानी किसान को 5,000 रुपए तक की सब्सिडी मिल सकती है। इस तरह किसान को इस योजना के तहत आधी कीमत पर पावर स्प्रेयर प्राप्त हो सकता है।

इन किसानों को दी जायेगी पावर स्प्रेयर पर सब्सिडी

Subsidy on Power Sprayer / कृषि यंत्रीकरण योजना के तहत पावर स्प्रेयर पर सब्सिडी का लाभ किसान, सहकारी समिति, सेल्फ हेल्प ग्रुप जो राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन एवं कृषि विभाग से संबंधित हो, ग्राम पंचायत एवं एफओपी को मिलेगा। योजना के तहत जनपदवार निर्धारित लक्ष्य सीमा तक पहले आओ पहले पाओ के आधार पर कृषि यंत्र पर अनुदान दिया जाएगा।

पावर स्प्रेयर के लिए आवेदन हेतु आवश्यक दस्तावेज

यदि आप योजना Subsidy on Power Sprayer में आवेदन करना चाहते है तो, पावर स्प्रेयर पर सब्सिडी के लिए आवेदन करते समय आपको कुछ दस्तावेजों की आवश्यकता होगी, जो की इस प्रकार से है :-

  • आवेदक का आधार कार्ड ,
  • मूल निवास प्रमाण पत्र ,
  • आधार से लिंक मोबाइल नंबर ,
  • बैंक खाता विवरण (बैंक पासबुक की कॉपी) ,
  • जाति प्रमाण पत्र (अनुसूचित जाति व जनजाति के लिए) आदि दस्तावेजों की आवश्यकता होगी।

पावर स्प्रेयर पर सब्सिडी के लिए यहां करें आवेदन

यदि आप यूपी से हैं तो आप कृषि यंत्रीकरण योजना Subsidy on Power Sprayer के तहत पावर स्प्रेयर पर 50 प्रतिशत अनुदान का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। पावर स्प्रेयर पर सब्सिडी का लाभ प्राप्त करने के लिए राज्य के किसानों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। किसान इसके लिए विभागीय दर्शन पोर्टल agriculture.up.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए किसान को टोकन निकालना होगा।

टोकन निर्गत किए जाने के लिए विभागीय पोर्टल पर पहले से उपलब्ध मोबाइल नंबर पर ओटीपी प्राप्त करने का विकल्प होगा।

यदि मोबाइल नंबर बंद होगा तो नए मोबाइल नंबर पर ओटीपी प्राप्त कर आगे की प्रक्रिया पूरी करने का विकल्प पोर्टल पर उपलब्ध होगा। प्री-बुकिंग एवं टोकन जनरेशन Subsidy on Power Sprayer के लिए किसान स्वयं या अपने परिवार (ब्लड रिलेशन) के ही मोबाइल नंबर का इस्तेमाल कर सकते हैं। प्री-बुकिंग वाले लाभार्थियों को “आपकी बुकिंग स्वीकार कर ली गई है, तत्काल टोकन जनरेशट कर यंत्र क्रय कर बिल अपलोड करें” का संदेश भेजा जाएगा।

सरकारी योजना 👉 WhatsApp Group

खबरें ओर भी..👉 एमएसपी पर सोयाबीन, मूंग, उड़द व मूंगफली बेचने के लिए पंजीयन शुरू, जरूरी कागज के साथ यहां करे पंजीयन

👉नई योजना शुरू.. मिलेगा बिना गारंटी का 3 लाख रुपए तक का लोन, , दस्तावेज एवं आवेदन प्रक्रिया यह रहेगी.

👉 मुख्यमंत्री लाड़ली बहना आवास योजना में कितने रुपए मिलेंगे एवं कब तक मिलेंगे, सीएम ने दिए यह निर्देश

👉 रोटावेटर, कल्टीवेटर सहित रीपर पर मिल रही भारी सब्सिडी, आवेदन जारी, दस्तावेज एवं आवेदन प्रक्रिया जानें

Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.

1 thought on “किसानों को आधी कीमत में मिलेगी पावर स्प्रेयर मशीन, आवेदन के लिए डायरेक्ट लिंक..”

Leave a Comment