किन किसानों को धान, उड़द एवं अन्य बीजों पर सब्सिडी (Subsidy on Seed) दी जाएगी? इसका लाभ कैसे ले सकेंगे? आइए जानते है सबकुछ।
👉 व्हाट्सऐप चैनल को फॉलो करें।
Subsidy on Seed | खरीफ की बुवाई का समय करीब आ गया है। इसे देखते हुए सरकार की ओर से किसानों को सब्सिडी पर बीज उपलब्ध कराए जा रहे हैं। केंद्र सरकार के साथ ही राज्य सरकार भी किसानों काे विभिन्न योजनाओं के माध्यम से सहयोग प्रदान कर रही है।
इसी क्रम में राज्य सरकार की ओर से किसानों को सब्सिडी पर धान, उड़द, अरहर, मूंग व ढैंचा के बीज दिए जा रहे हैं। खास बात यह है कि इन बीजों की खरीद पर राज्य सरकार की ओर से किसानों को 50 प्रतिशत सब्सिडी दी जा रही है। ऐसे में प्रदेश के किसानों को यह बीज आधी कीमत पर मिल सकते हैं। सरकार का उद्देश्य खरीफ फसल सीजन (Subsidy on Seed) में उत्पादन और उत्पादकता हो बढ़ाना है।
किसानों को सब्सिडी के लिए नहीं करना होगा लंबा इंतजार
राज्य सरकार की ओर से किसानों को सब्सिडी पर धान, उड़द, अरहर, मूंग व ढैचा के बीज प्रदेश के किसानों को 50 प्रतिशत सब्सिडी का लाभ प्रदान किया जाएगा। किसानों को बीज पर सब्सिडी के लिए एक नई व्यवस्था की गई है ताकि किसानों को तुरंत सब्सिडी का लाभ मिल सके। इस नई व्यवस्था से किसानों को अब बीज खरीदने के बाद सब्सिडी (Subsidy on Seed) के लिए महीनों इंतजार नहीं करना पड़ेगा।
पहले की व्यवस्था में किसानों को बीज का पूरा मूल्य जमा करना होता था और सब्सिडी की राशि बाद में बैंक खाते में ट्रांसफर होती थी, जिससे उन्हें कई बार लंबा इंतजार करना पड़ता था। लेकिन अब सरकार ने इस प्रक्रिया को सरल बना दिया है।
अब किसानों को बीज खरीदते समय ही निर्धारित मूल्य का केवल आधा भुगतान करना होगा। बाकी 50 प्रतिशत राशि की सब्सिडी (Subsidy on Seed) उन्हें तुरंत मिल जाएगी। यह सुविधा “एट-सोर्स सब्सिडी” के रूप में दी जाएगी।
किसान खरीद सकते हैं सब्सिडी पर बीज
राज्य सरकार ने प्रदेश के विभिन्न जिलों में राजकीय बीज गोदाम स्थापित किए हैं। इन गोदामों से किसानों को हर सीजन में प्रमाणित बीज उपलब्ध कराए जाते हैं। खरीफ 2025 के लिए भी किसान इन गोदामों से बीज खरीद सकते हैं। बीज वितरण “पहले आओ, पहले पाओ” के आधार पर किया जाएगा। इसलिए जो किसान जल्दी पहुंचेंगे, उन्हें बीज पहले मिलेंगे। Subsidy on Seed
बीज की कीमत और किसानों को कितने में मिलेगा
Subsidy on Seed ; मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उत्तर प्रदेश सरकार ने इस बार विभिन्न फसलों के बीजों की दरें तय की हैं, जो इस से प्रकार हैं :
मोटा धान : 44.88 रुपए 22.44 रुपए
महीन धान : 45.09 रुपए 22.54 रुपए
बासमती धान : 61.38 रुपए 30.69 रुपए
उड़द : 145.20 रुपए 72.60 रुपए
मूंग : 116.85 रुपए 58.43 रुपए
अरहर : 171.42 रुपए 85.71 रुपए
ढैंचा : 116.00 रुपए।
इन सभी फसलों के बीजों पर किसानों को 50 प्रतिशत की सब्सिडी मिलेगी। उदाहरण के तौर पर अगर कोई किसान उड़द का बीज खरीदता है, तो उसे 145.20 रुपए के बजाय केवल 72.60 रुपए प्रति किलो भुगतान करना होगा। इसी प्रकार किसान को अन्य फसल के बीज का भुगतान करना होगा। Subsidy on Seed
कौन उठा सकता है योजना का लाभ
इस योजना (Subsidy on Seed) का लाभ केवल उत्तर प्रदेश के पंजीकृत किसान ही उठा सकते हैं। इसके लिए किसान का “उत्तर प्रदेश किसान पारदर्शी पोर्टल” (agriculture.up.gov.in) पर पंजीकरण अनिवार्य है। बीज खरीदते समय किसान को अपना आधार कार्ड साथ लाना होगा। एक किसान को अधिकतम दो हेक्टेयर भूमि तक के लिए बीज उपलब्ध कराया जाएगा।
क्या है योजना का उद्देश्य और लाभ
सरकार का उद्देश्य किसानों को क्वालिटी युक्त, प्रमाणित बीज उपलब्ध कराना है जिससे कम लागत में अधिक उत्पादन हो सके। इससे किसानों की आय बढ़ेगी और खेती अधिक लाभकारी बनेगी। बीजों की क्वालिटी बेहतर होने से फसल की रोग प्रतिरोधक क्षमता भी बढ़ेगी, जिससे कम समय और संसाधन में बेहतर उपज प्राप्त की जा सकेगी। Subsidy on Seed
किसानों के लिए सलाह
प्रदेश के किसानों को सलाह दी जाती है कि वे जल्द से जल्द अपने नजदीकी राजकीय बीज गोदाम पर जाकर बीज प्राप्त करें, क्योंकि बीज का वितरण पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर हो रहा है। साथ ही, यदि अभी तक जिन किसानों का पारदर्शी पोर्टल पर पंजीकरण नहीं हुआ है, तो वे तुरंत इसकी प्रक्रिया पूरी कर लें, ताकि उन्हें कम कीमत पर बेहतर बीज बुवाई के लिए मिल सके। Subsidy on Seed
एमपी एवं केंद्र सरकार की योजनाओं से अप टू डेट रहने के लिए सरकारी योजना के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े।
👉 सरकारी योजना व्हाट्सऐप ग्रुप।
कृषि योजना खेती किसानी, मंडी, भाव लेटेस्ट बिजनेस एवं टेक की जानकारी के लिए आप
👉 व्हाट्सऐप चैनल को फॉलो करें।
यह भी पढ़िए…👉 बड़ा तोहफा! 85 लाख किसानों को मिले ₹1704.94 करोड़, आपके खाते में पैसा आया या नहीं? ऐसे चेक करे..
👉पशुपालकों के लिए खास योजना: गाय और भैंस पर मिलेगी 90% सब्सिडी, कैसे एवं कहां करें अप्लाई, जानें
👉तारबंदी योजना 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ, आवेदन की पूरी प्रक्रिया जानिए..
प्रिय पाठकों…! 🙏 Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.