सोयाबीन की नई वैरायटी अग्रणी ( Soybean Agrni 777 की उत्पादन क्षमता बीज दर एवं अन्य सभी विशेषताओं के बारे में जानिए..
👉 व्हाट्सऐप चैनल को फॉलो करें।
Soybean Agrni 777 | खरीफ सीजन के लिए खेत की तैयारियां अब शुरू होने लगी है। मानसून की पहली बारिश के साथ खरीफ फसलों की बुवाई का सिलसिला शुरू हो जाएगा। ऐसे में कई किसान अपने खेत में खरीफ सीजन में तिलहन फसल सोयाबीन की खेती करेंगे।
धान के बाद मध्य क्षेत्र में सोयाबीन की खेती ही सबसे अधिक की जाती है। सोयाबीन की अच्छी पैदावार के लिए उन्नत किस्म का होना जरूरी है, जो रोगप्रतिरोधी हो और ज्यादा पैदावार भी निकाले। Soybean Agrni 777
ऐसे में आज यहां हम आर्टिकल में आपको सोयाबीन की नई उन्नत किस्म की जानकारी देने वाले है। पिछले वर्ष अंकुर अग्रसर की सफलता के बाद सोयाबीन की नई किस्म सोयाबीन वैरायटी अग्रणी 777 ने अच्छा रिजल्ट दिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक, यह किस्म अंकुर अग्रसर की तरह ही 90 से 92 दिनों में पककर तैयार हो जायेगी और प्रति हेक्टेयर 25 क्विंटल से अधिक पैदावार निकाल कर देती है। आइए इस किस्म (Soybean Agrni 777) के बारे में डिटेल से जानते है…
अग्रणी 777 सोयाबीन किस्म की जानकारी
यह एक प्राइवेट रिसर्च सोयाबीन वैरायटी अग्रणी 777 किस्म है जो की 92 से 95 दिन मे पककर तैयार हो जाती हैं।
इस वैरायटी (Soybean Agrni 777) की प्रमुख विशेषता यह है कि इसका प्रत्येक पौधे में 4 और 3 दानों की चिकनी फलियां होती हैं, जिसके कारण इस वैरायटी में कम समयावधि में सबसे ज्यादा उत्पादन देने की क्षमता है। पिछले सीजन भी इस वैरायटी का उत्पादन 5 से 6 क्विंटल प्रति बीघा निकला।
👉 व्हाट्सऐप चैनल को फॉलो करें।
अग्रणी 777 सोयाबीन वैरायटी की विशेषताएं
अग्रणी 777 सोयाबीन की बीज दर बुवाई समय एवं बोनी की दूरी : इस किस्म (Soybean Agrni 777) की बुवाई के दौरान 25 किलो प्रति बीघा तक बीज दर रखें। 15 जून से 15 जुलाई तक उचित समय में बुवाई के लिए उपर्युक्त है और 14 इंच और 16 इंच तक बोनी की दूरी रखें।
अग्रणी 777 सोयाबीन किस्म की अवधि – अग्रणी 777 सोयाबीन किस्म बहुत ही कम समय में तैयार हो जाती है। यह वैरायटी अंकुर अग्रसर की तरह ही 92 से 95 दिन में पूरी तरह पककर तैयार हो जाती है।
अग्रणी 777 सोयाबीन की पैदावार : उत्पादन के मामले में सोयाबीन वैरायटी (Soybean Agrni 777) अग्रणी 777 बढ़िया मानी गई है। पिछले वर्ष इस किस्म ने प्रति बीघा 5 से 6 क्विंटल तक उत्पादन निकाला था।
रोगप्रतिरोधक क्षमता : अग्रणी 777 सोयाबीन किस्म पीला मौजक, चारकोल रॉक, जड़ गलन, रिंग कटर, मकड़ी रोग के लिए उच्च प्रतिरोधी किस्म है। पिछले वर्ष शोध के अनुसार इस किस्म ने बढ़िया रिजल्ट दिया है।
कहां से खरीद सकेंगे अग्रणी 777 सोयाबीन बीज
उन्नत किस्म अग्रणी 777 सोयाबीन या अन्य किस्मों (Soybean Agrni 777) का प्रमाणित बीज खरीदने के लिए सीड्स & फर्टिलाइजर श्री गायत्री ट्रेडर्स, उज्जैन से संपर्क कर सकते है। इसके लिए बुकिंग शुरू हो चुकी है। ट्रांसपोर्ट के जरिए इस किस्म का बीज उपलब्ध कराया जाएगा। इस किस्म का स्टॉक सीमित है ऐसे में अपना बीज समय से पहले सुनिश्चित करें।
अग्रणी 777 सोयाबीन किस्म की अधिक जानकारी एवं बुकिंग के लिए श्री गायत्री ट्रेडर्स से संपर्क कर सकते है :– 9575699947
अंकुर अग्रसर वैरायटी के विषय में भी जानिए..
वर्तमान में सोयाबीन की नई नई वैरायटी (Soybean Agrni 777) चलन में आ रही है। इनमें से कई वैरायटी किसानों को अच्छा फायदा दे रही है। हाल ही में ऐसी ही एक वैरायटी विकसित हुई है जिसका नाम अंकुर अग्रसर है, यह वैरायटी कुछ ही समय में किसानों के बीच उत्पादन क्षमता एवं रोग प्रतिरोधक होने के कारण बहुत लोकप्रिय हो गई है।
पिछले वर्ष प्रतिकूल मौसम के दौरान सोयाबीन की इस वैरायटी से किसानों को अच्छा उत्पादन मिला। इस वैरायटी की इन्हीं खूबियों के कारण सोयाबीन अनुसंधान संस्थान इंदौर ने भी सोयाबीन की इस वैरायटी को रिसर्च के लिए रखा। सोयाबीन की इस नवीन वैरायटी की उत्पादन क्षमता अवधि एवं अन्य सभी विशेषताओं के बारे में डिटेल जानने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें..
👉👉 जेएस 9560 एवं NRC 150 को टक्कर देने वाली सोयाबीन की नई वैरायटी अंकुर अग्रसर के बारे में जानिए..
👉 व्हाट्सऐप चैनल को फॉलो करें।
खेती किसानी की नई नई जानकारी से अपडेट रहने के लिए आप हमारे व्हाट्सएप चैनल को फॉलो कर सकते है।
यह भी पढ़िए….👉रिलीज हुई गेंहू की 3 बेहतरीन किस्में, रोगप्रतिरोधक और खाने योग्य भी, देखें सभी खासियतें
👉 जून-जुलाई तक करें बाजरे की इन टॉप किस्मों की बुवाई, मिलेगा जबरदस्त फायदा..
👉 पिछले साल सोयाबीन की इन टॉप 3 नई किस्मों ने किया कमाल, निकाला था सबसे ज्यादा उत्पादन, देखें..
प्रिय पाठकों…! 🙏 Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.