ट्रैक्टर खरीद पर 5 लाख रूपये की सब्सिडी (Subsidy on Tractor) का लाभ लेने के लिए दस्तावेज एवं आवेदन प्रक्रिया क्या रहेगी, जानें..
Subsidy on Tractor | आज के समय में किसानों के लिए ट्रैक्टर बहुत महत्वपूर्ण कृषि मशीन है। ट्रैक्टर के जरिए कई प्रकार के काम आसानीपूर्वक किए जा सकते है। लेकिन ट्रैक्टर इतना महंगा होता है की, आज हर छोटा किसान नया ट्रैक्टर नही खरीद पाता है, ऐसे में केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा अलग-अलग प्रकार की सब्सिडी योजनाएं लागू की जाती है।
जिसके अंतर्गत किसानों को ट्रैक्टर एवं अन्य कृषि यंत्रों पर सब्सिडी का लाभ दिया जाता है। इसी कड़ी में केंद्र सरकार द्वारा कृषि मशीनीकरण पर उप-मिशन योजना (SMAM) के तहत 4 डबल्यूडी ट्रैक्टर (Subsidy on Tractor) पर 5 लाख रुपए की सब्सिडी दी जा रही है। योजना के तहत 4 डबल्यूडी ट्रैक्टर पर 5 लाख रुपए की सब्सिडी का लाभ लेने के लिए किसानों को क्या करना होगा, जानें आर्टिकल में पूरी जानकारी..
क्या है स्माम योजना? जानें..
Subsidy on Tractor | किसानों के लाभार्थ केंद्र सरकार ने कृषि मशीनीकरण पर उप-मिशन (स्माम) योजना चला रखी है। इस योजना को संक्षेप में स्माम (SMAM) योजना के नाम से भी जाना जाता है। इसके तहत किसानों को 4WD ट्रैक्टर पर अधिकतम 5 लाख रुपए की सब्सिडी दी जाती है।
यह सब्सिडी किसानों को वर्गानुसार व पात्रता के आधार पर दी जाती है। इस योजना के तहत आप अपने राज्य के अनुसार कृषि यंत्रों Subsidy on Tractor पर मिलने वाली सब्सिडी की जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए इसमें राज्य वार कृषि यंत्रों की लिस्ट भी दी गई है। आप आवेदन करते समय इस लिस्ट में अपनी पसंद का कृषि यंत्र चुनकर आवेदन कर सकते हैं।
सरकारी योजना 👉 WhatsApp Group
किसानों को 4 डबल्यूडी ट्रैक्टर पर सब्सिडी कितनी मिलेगी?
Subsidy on Tractor | सरकार की ओर से कृषि मशीनीकरण पर उप-मिशन (Sub-Mission on Agricultural Mechanization – SMAM) योजना के तहत पात्र किसानों को वर्गानुसार सब्सिडी का लाभ प्रदान किया जाता है।
इस योजना के तहत 4WD ट्रैक्टर खरीदने पर सरकार की ओर से अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, लघु और सीमांत किसान महिलाओं और पूर्वात्तर राज्य के लाभार्थियों को 50% सब्सिडी दी जाती है। इसमें इन लाभार्थियों को अधिकतम 5 लाख रुपए तक की सब्सिडी देने का प्रावधान है। वहीं अन्य वर्ग के लाभार्थियों को 4WD ट्रैक्टर Subsidy on Tractor खरीदने पर 40 प्रतिशत सब्सिडी दी जाती है, जो अधिकतम 4 लाख रुपए तक हो सकती है।
ये भी पढ़ें 👉 “मोदी की गारंटी” के तहत 12 लाख किसानों के खाते में डाले गए करोड़ों रूपये, अब यह लाभ भी देगी सरकार
ट्रैक्टर पर सब्सिडी हेतु पात्रता एवं शर्तें
कृषि मशीनीकरण पर उप-मिशन (एसएमएएम) योजना के तहत ट्रैक्टर पर सब्सिडी Subsidy on Tractor के लिए पात्रता और शर्तें निर्धारित की हुई हैं, उन्हीं के अनुसार किसानों को सब्सिडी का लाभ प्रदान किया जाता है। ट्रैक्टर पर सब्सिडी का लाभ छोटे और सीमांत किसानों को ही दिया जाएगा। योजना की कुछ अन्य पात्रता एवं अन्य शर्ते इस प्रकार से है :-
- किसान की वार्षिक आय 1.5 लाख रुपए से अधिक नहीं होनी चाहिए।
- किसान द्वारा पिछले 7 सालों में कोई ट्रैक्टर नहीं खरीदा होना चाहिए।
- किसान के पास खेती योग्य भूमि होनी अनिवार्य है।
- जमीन के कागज किसान के नाम होने चाहिए।
- उन किसानों को योजना का लाभ नहीं दिया जाएगा जो पहले इसका लाभ उठा चुके हैं।
- परिवार के एक सदस्य को ही ट्रैक्टर पर सब्सिडी Subsidy on Tractor का लाभ प्रदान किया जाएगा।
- इस योजना में वे ही किसान आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने पिछले 7 वर्षों में केंद्र या राज्य सरकार की इस तरह की योजना के तहत ट्रैक्टर पर सब्सिडी का लाभ नहीं लिया हो।
4WD ट्रैक्टर पर सब्सिडी के लिए जरूरी दस्तावेज
Subsidy on Tractor | कृषि मशीनीकरण पर उप-मिशन (स्माम) योजना के तहत 4WD ट्रैक्टर के लिए आवेदन हेतु आपको कुछ दस्तावेजों की आवश्यकता होती है। किसानों को आवेदन के लिए जिन दस्तावेजों की आवश्यकता होगी, वे दस्तावेज इस प्रकार से हैं:-
- आधार कार्ड,
- पैन कार्ड,
- निवास प्रमाण-पत्र,
- आय प्रमाण-पत्र,
- पासपोर्ट साइज फोटो,
- आधार से लिंक मोबाइल नंबर,
- बैंक खाता विवरण (बैंक पासबुक की फोटोकॉपी),
- खेती की जमीन के कागजात इत्यादि।
4WD ट्रैक्टर पर सब्सिडी हेतु यहां करे आवेदन
Subsidy on Tractor | किसानों को कृषि मशीनीकरण पर उप-मिशन (स्माम) योजना के तहत विभिन्न तरह की योजनाओं के माध्यम से अनुदान दिया जाता है। इसके लिए समय-समय पर कृषि विभाग व उद्यान विभाग की ओर से ट्रैक्टर सहित अन्य कृषि यंत्रों पर अनुदान के लिए आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं।
किसान इस योजना के तहत आवेदन करके ट्रैक्टर या अन्य कृषि यंत्र सब्सिडी Subsidy on Tractor पर प्राप्त कर सकते हैं। कृषि मशीनीकरण पर उप-मिशन (स्माम) योजना की अधिक जानकारी और ऑनलाइन आवेदन हेतु आप इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://agrimachinery.nic.in/ पर विजिट कर सकते हैं।
सरकारी योजना 👉 WhatsApp Group
खबरें ओर भी…👉 किसानों के लिए खुशखबरी.. गेंहू एवं धान का बढ़ेगा समर्थन मूल्य, यह लाभ भी दिया जायेगा
👉 एमएसपी पर सोयाबीन, मूंग, उड़द व मूंगफली बेचने के लिए पंजीयन शुरू, जरूरी कागज के साथ यहां करे पंजीयन
👉नई योजना शुरू.. मिलेगा बिना गारंटी का 3 लाख रुपए तक का लोन, , दस्तावेज एवं आवेदन प्रक्रिया यह रहेगी.
प्रिय पाठकों…!🙏 Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.