आज हम आपको यहां ऐसे सफल किसान (Success Story Farmer) के बारे में बताएंगे, जो केले की खेती से सालाना 70 लाख रुपए की कमाई कर रहा।
👉 व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।
Success Story Farmer | आपने कई सफल किसानों की कहानी सुनी होगी। ऐसी ही कहानी हम आज आपको यहां बताने वाले है।
यह कहानी है गुजरात के ऐसे सफल किसान के बारे में जो आधुनिक तकनीक से केले की खेती से सालाना 70 लाख रुपए की कमाई कर रहा है।
किसान ने बताया की उन्होंने सिर्फ 26 महीनों में ही तीन केले की फसल से अच्छी उपज प्राप्त की है।
आइए जानते है किसान की सफलता की कहानी (Success Story Farmer) के बारे में…
गुजरात के एक छोटे से गांव के रहने वाले है किसान
धीरेन्द्र देसाई गुजरात के भरूच जिले के पनेथा नामक छोटे से गांव के रहने वाले एक सफल किसान है। उन्होंने 1991 में केले की खेती से कृषि कार्यों को करना शुरू किया।
वह अच्छी फसल के लिए टिशू कल्चर, ड्रिप सिंचाई और एकीकृत पोषक तत्व प्रबंधन जैसी उन्नत तकनीकों से खेती करते हैं। ; Success Story Farmer
उनके द्वारा किए गए कृषि क्षेत्र में उन्नत तकनीकों को अपनाने के चलते धीरेन्द्र सिंह का नाम मैजिक बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में भी दर्ज किया गया है।
बता दें कि गुजरात के किसान धीरेन्द्र देसाई को कृषि क्षेत्र में कई सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया है।
👉 व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।
1991 में शुरू की थी केले की खेती
किसान धीरेन्द्र देसाई ने बताया कि मेरा स्कूल 7 किलोमीटर दूर था और किसी भी तरह की परिवहन सुविधा भी नहीं थी।
अगर मैं ऐसे ही चलता रहता तो मेरी पूरी ज़िंदगी सिर्फ़ इधर-उधर जाने में ही बर्बाद हो जाती।
इसलिए, मैंने गांव के लिए कुछ नया करने का फैसला लिया और अपने परिवार के साथ खेती-बाड़ी में जुड़ गया। ; Success Story Farmer
किसान ने बताया कि साल 1991 में केले की खेती से अपनी कृषि यात्रा शुरू की।
इसके अलावा उन्होंने रेवा बागायत मंडल किसान उत्पादक संगठन (एफपीओ) की स्थापना की।
धीरेन भाई ने बताया, मैं एफपीओ में एक पर्यवेक्षक के रूप में शामिल हुआ था, लेकिन समय के साथ, में मुख्य लेखाकार और फिर संगठन का निदेशक बन गया। : Success Story Farmer
किसान ने इस तरह आधुनिक तकनीक से की खेती
किसान धीरेन्द्र ने बताया की टिशू कल्चर, ड्रिप सिंचाई और एकीकृत पोषक तत्व प्रबंधन जैसी उन्नत तकनीकों को अपनाया, जिसमें अकार्बनिक और जैविक पोषक तत्वों का संतुलित 70:30 अनुपात का उपयोग किया गया।
वह केले के फूलों को हटाने का भी अभ्यास करते हैं, यह एक ऐसी विधि है जो फंगस और कीटों के हमलों के जोखिम को कम करती है, जिससे उच्च गुणवत्ता वाली उपज सुनिश्चित होती है।
यह भी पढ़िए…👉 किसान ने जुगाड़ से बना दी थ्रेशिंग मशीन, मात्र 5000 की लागत आई, यहां जानें कैसे काम करती है ये मशीन
किसान ने बताया की वह थ्रिप्स और कीटों को हटाने के लिए एक इंजेक्शन देते थे, फिर फूलों को हटाते थे जो आवश्यक है, क्योंकि अगर वह ऐसा नहीं करते हैं, तो सूखा हुआ फूल बह जाएगा और केले पर निशान बन जाएगा। Success Story Farmer
फिर गुणवत्ता के लिए छिड़काव का उपयोग करते हैं और फिर बैगिंग और कटाई करते हैं। इस तकनीक ने केले की गुणवत्ता में काफी सुधार किया है।
किसान धीरेन्द्र अपने खेत में सिर्फ केले की G9 किस्म की खेती करते हैं। केले की यह उन्नत किस्म केले कि अन्य किस्मों के मुकाबले अधिक उपज देती है।
इस किस्म का प्रति पौधा 225-250 फल देता है। धीरेन्द्र भारत के एकमात्र ऐसे किसान हैं जिन्होंने 26 महीनों में ही केले की तीन फसल प्राप्त की है। इससे उन्हें प्रति हेक्टेयर 16.70 लाख रुपये तक की शुद्ध आय हुई है।
उनके केले को मध्य पूर्व क्षेत्र में एक अलग ही पहचान मिली है। इसी के चलते उन्होंने अपने गाँव में केले के चिप्स बनाने की इकाई स्थापित की, जिससे स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा हुए। पनेथा जैसे अधिशेष क्षेत्रों में पानी की उपलब्धता ने केले की खेती को एक लाभदायक उद्यम बना दिया है। : Success Story Farmer
ऑनलाइन परामर्श भी दे रहे किसान धीरेंद्र
किसान धीरेंद्र ने बताया कि वह गुजरात में केले की खेती के लिए ड्रोन तकनीक का इस्तेमाल करने वाले पहले सफल किसान है।
उन्होंने दुबई, अबू धाबी, ओमान और सऊदी अरब में केले का निर्यात किया और आज भी वह अपने केले की उपज को विदेशों को बाजार में बेचते हैं। : Success Story Farmer
उनकी सफलता की कहानी ने गुजरात भर के हजारों किसानों को प्रेरित किया है।
धीरेंद्र भारत भर के किसानों को ऑनलाइन परामर्श भी देते हैं, अपनी विशेषज्ञता साझा करते हैं और छोटे और सीमांत किसानों को खेती-किसानी से जुड़ी हर एक तरह की मदद करने का प्रयास भी करते रहते हैं। : Success Story Farmer
👉 व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।
किसान साथियों सभी कृषि समाचारों की जानकारी के लिए चौपाल समाचार के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े ..👉 JOIN WhatsApp Group
यह भी पढ़िए…👉एक करोड़ घरों को 300 यूनिट फ्री बिजली देने का ऐलान, यहां जानें सरकार की पूरी स्कीम
👉ऋणी एवं अऋणी किसान फसल बीमा योजना का लाभ लेने के लिए तत्काल करें यह काम, देखें डिटेल..
100 प्रतिशत अनुदान पर बनवाएं कुंआ और तालाब, अंतिम तिथि से पहले फटाफट यहां कर लें आवेदन..
प्रिय पाठकों…! 🙏 Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.