Today Weather: मध्यप्रदेश के मौसम की जानकारी देखे..
Today Weather | मध्यप्रदेश में मौसम ने यू-टर्न ले लिया है। दो दिन गिरावट के बाद पारे में फिर से बढ़ोतरी हुई है। फरवरी माह को मौसम के लिहाज से बेहद ही अच्छा व खुशमुना माना जाता है। क्योंकि इस मौसम में न तो अधिक ठंड पड़ती है और न ही अधिक गर्मी का एहसास होता है।
लेकिन इस बार के हर दिन मौसम के कई रंग बदलते दिखाई दे रहे हैं। मध्यप्रदेश (Today Weather) में खासकर दिन के तापमान में। कई शहरों में तापमान 30 डिग्री के पार पहुंच चुका है। भोपाल, इंदौर और ग्वालियर में भी गर्मी का असर है। वहीं, राजगढ़ में 35 डिग्री के ज्यादा तापमान है। कुछ शहरों में रात के तापमान में भी बढ़ोतरी हो गई है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दिन के समय अच्छी और तेज धूप खिली रहती है और वहीं रात के समय अभी भी देश के कई राज्यों में ठंड (Today Weather) से बुरा हाल है। ऐसे में मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले समय में भारत के कई राज्यों में जल्द ही गर्मी दस्तक दे सकती है और वहीं IMD का यह भी कहना है कि देश के पहाड़ी इलाकों में बारिश के साथ बर्फबारी का दौर जारी है, जिसका असर कई मैदानी इलाकों में भी साफ देखने को मिल रहा है।
दिन में यहां तापमान 30 डिग्री के पार
राजगढ़ में दिन (Today Weather) का तापमान 35.6 डिग्री के पार पहुंच गया है। रतलाम, गुना में 33 डिग्री, दमोह, सिवनी, धार, खंडवा, खरगोन, उज्जैन में 32 डिग्री से ज्यादा तापमान है। पचमढ़ी, रीवा, नरसिंहपुर में पारा 26 डिग्री से कम है।
मौसम वैज्ञानिक एचएस पांडे ने बताया कि महाशिवरात्रि तक ठंड का असर रहेगा। इसके बाद रात का पारा भी बढ़ने लगेगा। फरवरी (Today Weather) के आखिरी दिनों में सभी शहरों में दिन का तापमान 30-32 और रात में 12 डिग्री के पार पहुंच जाएगा।
यह भी पढ़िए…सरसों की कटाई को आसान बनाएंगी ये टॉप 5 कृषि मशीनें, जानें इनके बारे में
रात में 10 डिग्री के पार पहुंचा पारा – Today Weather
इधर, रात के तापमान में भी बढ़ोतरी हो रही है। खजुराहो, मंडला, नरसिंहपुर, रीवा, दतिया, धार, ग्वालियर और रायसेन में तापमान 10 डिग्री के नीचे है। बाकी शहरों में पारा चढ़ा हुआ है।
मैदानी इलाकों में बारिश-बर्फबारी का असर
जहां एक तरफ भारत के कुछ राज्यों में गर्मी (Today Weather) दस्तक दे रही है। वहीं कुछ राज्यों में बारिश के साथ बर्फबारी से ठंड का असर मैदानी इलाकों व पहाड़ी हिस्सों में दिख रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में 17 से लेकर 20 फरवरी तक बारिश- हल्की बर्फबारी होने की संभावना है।
बता दें कि हिमाचल व उत्तराखंड में भी 19 से 20 फरवरी के बीच बारिश हो सकती है। IMD की ताजा अपडेट के मुताबिक, आज श्रीनगर में न्यूनतम तापमान (Today Weather) शून्य तक बना रह सकता है और अधिकतम तापमान 11-12 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है।
भोपाल में गर्मी का असर शुरू
पिछले 10 साल में भोपाल में फरवरी में वर्ष 2016, 2018, 2019 और 2021 में खूब गर्मी पड़ी। यहां फरवरी के दूसरे पखवाड़े के बाद से ही हल्की गर्मी (Today Weather) की शुरुआत होती है। महीने का आखिरी हफ्ता सबसे ज्यादा तपता है। ट्रेंड के मुताबिक महीनेभर में दिन का सबसे ज्यादा तापमान आखिरी हफ्ते में ही रिकॉर्ड किया गया है। इस साल 10 फरवरी को पारा 33 डिग्री के पार पहुंच गया था।
फरवरी के आखिर में गर्मी की दस्तक
मौसम विशेषज्ञों के अनुसार फरवरी (Today Weather) के आखिरी हफ्ते से मप्र में गर्मी दस्तक दे सकती है। मार्च के आखिरी हफ्ते से लू चलने के हालात बन जाएंगे। आमतौर पर मप्र में तेज गर्मी 15 मार्च से शुरू होती है, जो 10 जून तक चलती है। इसके बाद प्री-मानसून गतिविधियां शुरू होती हैं।
मार्च में सूर्य भूमध्य रेखा के करीब पहुंच जाता है, इससे दक्षिण भारत तपने लगता है। अप्रैल में सूर्य की स्थिति बदलने के बाद ही मप्र के दक्षिणी हिस्सों से तेज गर्मी की शुरुआत होती है, जो मई मध्य तक पूरे प्रदेश (Today Weather) को कवर कर लेती है। जून के दूसरे पखवाड़े में सूर्य की स्थिति बदलने पर मौसम भी बदलने लगता है, लेकिन इस बार गर्मी का दौर लंबा चलने के संकेत।
दिल्ली में ठंड की हुई विदाई
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और इसके आस-पास सट्टे कुछ इलाकों में ठंड की विदाई होने लगी है। अब धीरे-धीरे कई हिस्सों में गर्मी ने दस्तक देना शुरू भी कर दिया है। दिल्ली के कुछ हिस्सों में लोगों ने दिन के समय मंद गति से पंखा चलाना भी शुरू कर दिया है। मौसम (Today Weather) विभाग की मानें तो आज दिल्ली में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस तक बना रह सकता है।
इसके अलावा IMD ने कल यानी 17 फरवरी के दिन दिल्ली के कुछ हिस्सों में बादल छाए रहने की चेतावनी जारी की है। कल दिल्ली-NCR में मौसम बदल सकता है। इसके अलावा यह भी अनुमान लगाया जा रहा है कि आज श्रीनगर के कई हिस्सों में काले-घने बादल छाए रहने की संभावना है। पहाड़ी इलाकों में बारिश (Today Weather) और बर्फबारी होने के कारण दिल्ली के कुछ हिस्सों सहित हरियाणा, पंजाब और अन्य कई राज्यों में तेज हवाओं से हल्की ठंड का एहसास बना हुआ है।
यह भी पढ़िए….किसानों को कृषि ड्रोन खरीदने के लिए, ये बैंक देगा सस्ता लोन, लोन लेने की संपूर्ण जानकारी देखे
क्या है पीएम प्रणाम योजना, कैसे मिलेगी किसानों को मदद, जानें
खसरा खतौनी से लेकर pm किसान स्थिति सब चेक कर सकेंगे एक मोबाइल ऐप से, यहां से डॉउनलोड करें
Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.
👉 WhatsApp से जुड़े।