किसानों के लिए 5 बड़ी सरकारी योजनाएं, मिलेगी आर्थिक सहायता, नही मिला है लाभ तो यहां करें आवेदन

जानें कौन सी है वह Top 5 Sarkari Yojana एवं उनका लाभ लेने के लिए किसानों को क्या करना होगा.

Top 5 Sarkari Yojana | किसानों की प्रगति के लिए पूरे देशभर में कई तरह को योजनाएं चलाई जा रही है। इन महत्वकांक्षी योजनाओं के तहत किसानों की आर्थिक सहायता दी जाती है। इन योजनाओं का मकसद किसानों को आर्थिक तौर पर मजबूत करना है।

लेकिन देखा जाता है की, कई किसानों को इन प्रचलित योजनाओं को जानकारी नहीं रहती है। ऐसे में आज हम आपको चौपाल समाचार के इस आर्टिकल के माध्यम से देशभर की टॉप 5 सरकारी योजनाओं (Top 5 Sarkari Yojana) के बारे में जानकारी देने जा रहे है। कौन सी है वह टॉप 5 सरकारी योजना? जानें..

यह है टॉप 5 सरकारी योजना (Top 5 Sarkari Yojana) 

1. पीएम किसान योजना/प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना जिसको आम भाषा में पीएम किसान योजना भी बोला जाता है। यह योजना 2018 में लागू की गई थी। इस योजना का मुख्य उद्देश्य, किसानों की आमदनी को बढ़ाना। पीएम किसान सम्मान निधि योजना Top 5 Sarkari Yojana के अंतर्गत किसानों को पूरे साल में 6000 रूपये दिए जाते है। यह रूपये उन्हें 4 महीनों के अंतराल में 3 बराबर किस्तों में 2-2 हजार रूपये मिलते है। बता दें की, अब तक योजना के अंतर्गत 15 किस्तें किसानों को मिल चुकी है।

ऐसे में यदि आप इस योजना से वंचित रह गए है, तो घबराने की बात नहीं है। योजना Top 5 Sarkari Yojana में आवेदन के बाद आपको आगामी किस्त यानी 16वीं किस्त का लाभ दिया जायेगा। इस योजना में आवेदन के लिए आपको योजना को आधिकारिक वेबसाइट या फिर जरूरी दस्तावेजों के साथ एमपी ऑनलाइन पर जाना होगा। साथ ही साथ योजना के नियमानुसार ekyc, आधार सीडिंग, भू-लेख सत्यापन भी करवाना होगा। तभी आपको 16वीं किस्त का लाभ दिया जायेगा।

ये भी पढ़ें 👉 किसानों को आधी कीमत में मिलेगी पावर स्प्रेयर मशीन, आवेदन के लिए डायरेक्ट लिंक..

2. किसान क्रेडिट कार्ड योजना (Kisan Credit Card Yojana)

किसान क्रेडिट कार्ड योजना (Kisan Credit card Yojana) को भारत सरकार, नाबार्ड एवं आरबीआई के द्वारा मिलकर 1998 में स्थापित किया गया था। हालांकि, 2020 में इस योजना में संशोधन करने के बाद इसे दोबारा लॉन्च किया गया। इस योजना Top 5 Sarkari Yojana का मुख्य उद्देश्य है, देश के किसानों को 3 लाख रुपए तक का कम ब्याज पर ऋण देना।

जिससे की वह अपनी खेती किसानी को जरूरतों को पूरी कर सकें। इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) बनवाना होगा। तभी आपको योजना का लाभ दिया जायेगा। केसीसी कार्ड बनवाने या फिर केसीसी कार्ड बना है तो, दोनों के लिए आप अपनी नजदीकी बैंक से कम ब्याज पर 3 लाख रुपए तक का ऋण आसानी से ले सकते है। इस योजना का लाभ देश का कोई भी किसान ले सकता है।

3. प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (Prdhanmantri Fasal Bima Yojana)

Top 5 Sarkari Yojana | केंद्र सरकार की प्रमुख योजनाओं में से एक फसल बीमा योजना, जिसे 2016 में लॉन्च की गई थी। इस योजना का मुख्य उद्देश्य है, किसानों के फसल नुकसान की भरपाई करना। फसल बीमा योजना के तहत किसानों को कम प्रीमियम देकर उनकी फसल के बीमा का लाभ प्राप्त करने का अवसर प्रदान किया जाता है और आपदा से प्रभावित फसल को सुरक्षित किया जाता है।

बता दें की, सरकार इस योजना Top 5 Sarkari Yojana के माध्यम से आपदा से प्रभावित हुई फसल पर किसानों की आर्थिक सहायता प्रदान करती है। देश का हर किसान इस योजना का लाभ ले सकता है। अगर आप भी इस योजना का लाभ लेना चाहते है तो, इसके लिए किसान भाई फसल बीमा योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते है।

4. प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना (Prdhanmantri Kisan Maandhan Yojana)

प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना Top 5 Sarkari Yojana की शुरुआत किसानों को 60 साल की उम्र के बाद पेंशन का लाभ देने के लिए हुई थी। इस योजना के अंतर्गत, 18 से 40 साल की आयु के किसान किसी भी समय आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए हर महीने आपको 55 रुपये से 200 रुपये का प्रीमियम जमा करना होगा।

वहीं, 60 साल के बाद आपको पेंशन के रूप में 3 हजार रुपये की राशि प्राप्त होगी। इस योजना का लाभ उठाने के लिए आपको 20 सालों तक किस्त जमा करनी होगी। योजना के तहत सरकार किसानों को प्रति वर्ष 2,000 रुपये की 3 किस्त में 6,000 रुपये देती है। वहीं, अगर पेंशन स्कीम पीएम किसान मानधन में भाग लेते हैं, तो रजिस्टर करना आसान होगा। Top 5 Sarkari Yojana आवेदन की उम्र 18 साल से लेकर 40 साल तक होनी चाहिए।

5. प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना (Prdhanmantri Krishi Sinchai Yojana)

प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना की शुरुआत 2015 में हुई थी। केंद्र सरकार ने इस योजना को ‘हर खेत को पानी’ के नाम लॉन्च किया था। हालांकि, अब इसे प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के नाम से जाना जाता है। यह सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं Top 5 Sarkari Yojana में से एक है, जो ‘हर खेत को पानी’ योजना के तहत आती है।

यह योजना सिंचाई क्षेत्र का विस्तार करने, पानी की बर्बादी को कम करने और पानी के उपयोग में दक्षता में सुधार करने के लिए लागू की गई थी। आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, वर्ष 2021-22 के लिए सूक्ष्म सिंचाई के तहत यह योजना लागू होती है। योजना का लाभ लेने के लिए केंद्र एवं राज्य सरकारें समय-समय पर आवेदन लिंक ओपन करती है।

सरकारी योजना 👉 WhatsApp Group

खबरें ओर भी..👉 एमएसपी पर सोयाबीन, मूंग, उड़द व मूंगफली बेचने के लिए पंजीयन शुरू, जरूरी कागज के साथ यहां करे पंजीयन

👉नई योजना शुरू.. मिलेगा बिना गारंटी का 3 लाख रुपए तक का लोन, , दस्तावेज एवं आवेदन प्रक्रिया यह रहेगी.

👉 मुख्यमंत्री लाड़ली बहना आवास योजना में कितने रुपए मिलेंगे एवं कब तक मिलेंगे, सीएम ने दिए यह निर्देश

👉 रोटावेटर, कल्टीवेटर सहित रीपर पर मिल रही भारी सब्सिडी, आवेदन जारी, दस्तावेज एवं आवेदन प्रक्रिया जानें

Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.

2 thoughts on “किसानों के लिए 5 बड़ी सरकारी योजनाएं, मिलेगी आर्थिक सहायता, नही मिला है लाभ तो यहां करें आवेदन”

  1. मैं कृषक हूं जमीन अभी 2023में मेरे नाम हुई है लेकिन सरकारी लाभ कोई नहीं मिल रहा अभी आवेदन करने से लाभ मिलेगा क्या मार्गदर्शन करें

    Reply
    • सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन सेंटर पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर दें

      Reply

Leave a Comment