चने का उत्पादन बढ़ाने के लिए हर किसान को अपनाना चाहिए यह खास टिप्स

जानें किस तरह बड़ा सकते है चने का उत्पादन/पैदावार (Ways to increase gram production).

Ways to increase gram production | चने की फसल लगभग 30 से 40 दिन की हो गई है। वही अब बंपर पैदावार के लिए फसल की देखभाल जरूरी है। हम आपको यहां चौपाल समाचार के इस आर्टिकल के माध्यम से कृषि वैज्ञानिकों द्वारा सुझाए गए 7 टिप्स के बारे में बताने जा रहे है। जो की इस प्रकार से है :-

कृषि वैज्ञानिकों द्वारा सुझाए गए 7 टिप्स (Ways to increase gram production)

1. चने की फसल का ऊंचे बिस्तर रोपण प्रणाली के तहत ज्यामिति (30×10 सेमी) रोपण करने से उपज का अंतर कम हो जाता है और अधिकतम उपज प्राप्त होती है।

2. चने की फसल का जैव उर्वरक (राइजोबियम, फॉस्फेट घुलनशील बैक्टीरिया और पौधों के विकास को बढ़ावा देने वाले राइजोबैक्टीरिया) के साथ बीज उपचार के माध्यम से पोषक तत्व प्रबंधन करना चाहिए।

3. बोरान और मोलिब्डेनम की कमी से निपटने के लिए मृदा उपचार/पर्णीय स्प्रे बेहतर फसल के लिए गांठ और प्रारंभिक शक्ति को बढ़ाता है। Ways to increase gram production

ये भी पढ़ें 👉 इस साल सबसे ज्यादा डिमांड में रहने वाली गेंहू की टॉप 5 किस्में, जानें इनकी खासियत एवं क्यों रही ज्यादा डिमांड

4. फसल उगने के बाद खरपतवारनाशी टोप्रामेज़ोन और इमाज़ेथापायर के साथ खरपतवार प्रबंधन करें।

5. पीआर फूल (pr flowering) और फली के विकास के चरण में दो बार 0.5% जिंक सल्फेट (ZnSO4) और 0.5% आयरन सल्फेट (FeSO4) का पर्ण अनुप्रयोग से चने की बीज उपज के साथ-साथ बीज में आयरन और जिंक की एकाग्रता को बढ़ाने में प्रभावी पाया गया।

6. फूल लगने और फली बनने के समय हाइड्रोजेल 5.0 किग्रा/हेक्टेयर और नाइट्रोजन, फास्फोरस और पाटेशियम (19:19:19) @ 0.5% का पत्तियों पर प्रयोग मिट्टी की नमी के तनाव को कम करने में प्रभावी पाया गया। Ways to increase gram production

7. यह देखा गया है कि ड्रिप और स्प्रिंकलर सिंचाई जैसी सूक्ष्म सिंचाई प्रणालियाँ वर्टिसोल (काली मिट्टी) के तहत उत्पादकता बढ़ा रही हैं। Ways to increase gram production

⚡ऐसी खबरों के लिए व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।⚡    

यह भी पढ़िए….👉 जिन किसानों में अब तक सोयाबीन नहीं बेची उनके लिए भाव को लेकर बड़ी अच्छी खबर, अब क्या भाव रहेंगे जानें..

👉 सरसों की बोवनी 4 लाख हेक्टेयर में हुई, बंपर पैदावार के लिए अभी यह काम करें..

👉 बाजार में महिंद्रा के इन टॉप 5 ट्रैक्टरों की भारी डिमांड, जानें टॉप 5 मॉडल की कीमत एवं खासियत

👉कृषि विज्ञानियों ने तैयार की गेहूं की नई वैरायटी Hi-1650 पूसा ओजस्वी, इस वैरायटी की पैदावार व खासियत के बारे में डिटेल जानें

👉 300 से 500 क्विंटल प्रति हेक्टेयर उत्पादन देने वाली प्याज की सबसे अच्छी टॉप 8 किस्में

👉मध्य प्रदेश सरकार ने किसानों के लिए बनाई नई योजना, 2025 तक 50 करोड़ का प्रावधान किया

Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.

Leave a Comment