कैसा रहने वाला है आज का मौसम? आज कहां कहां बारिश का अलर्ट, मौसम विभाग ने जताया पूर्वानुमान…

एमपी मौसम विभाग ने 17 जिलों के लिए तेज बारिश का अलर्ट जारी किया, आइए जानते है आज कैसा रहेगा प्रदेश का मौसम / Weather Detail।

👉 व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।

Weather Detail | इस समय मध्यप्रदेश के कई जिलों में तेज बारिश हो रही है। यह खरीफ फसलों के लिए अच्छी है।

इसी बीच मौसम विभाग, भोपाल ने प्रदेश के मौसम का पूर्वानुमान जताया है।

मौसम विभाग का कहना है की, मौसम विभाग के अनुसार मध्य प्रदेश में अभी भारी बारिश के दौर पर ब्रेक लग गया है।

बुधवार को भी अधिकतर जिलों में हल्की बारिश और बूंदाबांदी ही होती रही। वही, आज के मौसम की बात करें तो, प्रदेश के 17 जिलों में तेज बारिश का पूर्वानुमान है।

आइए जानते है प्रदेश Weather Detail के किस जिले में कैसा रहने मौसम का मिजाज…

इंदौर एवं भोपाल में कैसा रहेगा आज का मौसम

इंदौर में गुरुवार सुबह तेज बारिश हुई। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक आज शहर में बादल छाएंगे और शहर के अलग-अलग हिस्सों में हल्की बूंदाबांदी होने की भी संभावना है। Weather Detail

इधर बुधवार को दिन में धूप खिली और थोड़े समय के लिए हल्की बूंदाबांदी भी हुई।

वही, भोपाल और आस-पास के इलाकों में रुक-रुककर बारिश का दौर जारी है। शहर में बारिश के बाद तालाब लबालब होने लगे हैं। शहर में बादल छाने के साथ बूंदाबांदी के आसार हैं।ग्वालियर का आज का मौसम

ग्वालियर और आस-पास के इलाकों में रिमझिम फुहारों और ठंडी हवाओं के कारण उमस व गर्मी छूमंतर हो गई है। Weather Detail

अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस तक भी नहीं पहुंचा और दिन व रात के तापमान में सिर्फ 2.7 डिग्री सेल्सियस का अंतर रहा।

मौसम विभाग के अनुसार फिलहाल ग्वालियर में मानसून फिर से सक्रिय हो गया है। हालांकि मानसून की ट्रफ लाइन ग्वालियर से कुछ दूर आगरा पहुंच गई है।

यही कारण है कि अगले 24 घंटे के दौरान भी हल्की से मध्यम बारिश की संभावना बनी हुई है। Weather Detail

आज प्रदेश के 17 जिलों में तेज बारिश के आसार

आईएमडी भोपाल के वरिष्ठ वैज्ञानिक ने बताया, 9 से 12 अगस्त तक प्रदेश में बारिश की स्ट्रॉन्ग एक्टिविटी नहीं है। इस अवधि में अल्प बारिश का दौर बना रहेगा। Weather Detail

मौसम विभाग, भोपाल की रिपोर्ट के मुताबिक आज 8 अगस्त गुरुवार को प्रदेश के सतना, रीवा, सागर, सीधी, श्योपुर, मुरैना, शिवपुरी, विदिशा, अशोकनगर, रायसेन, डिंडौरी, शहडोल, उमरिया, कटनी, मऊगंज, पन्ना और छतरपुर में तेज बारिश के होने की संभावना है।

मध्य मौसम विभाग ने आज गुरुवार को महाकोशल और विंध्य सहित कई इलाकों में तेज बारिश के आसार जताए हैं। अभी 12 अगस्त तक ज्यादातर इलाकों में हल्की बारिश ही होने का आसार है। Weather Detail

👉 व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।

बुधवार को यहां हुई बारिश

बुधवार को प्रदेश में हल्की बारिश का दौर रहा। दमोह में 1 इंच पानी गिरा, जबकि जबलपुर में पौन इंच बारिश हो गई।

खजुराहो, मंडला, सीधी में आधा इंच से ज्यादा बारिश हुई। धार, ग्वालियर, छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर, नौगांव, रीवा, सिवनी, टीकमगढ़, उमरिया और मलाजखंड में भी बूंदाबांदी हुई। Weather Detail

अब तक सीजन की 66% बारिश हुई

प्रदेश में सीजन की 66% यानी, 24.7 इंच बारिश हो गई है। जबलपुर संभाग में सबसे ज्यादा पानी गिरा है।

मंडला में सबसे ज्यादा 37 इंच बारिश हो चुकी है, जबकि सिवनी में आंकड़ा 35 इंच पार हो चुका है। वहीं, रीवा संभाग के जिले पीछे चल रहे हैं। Weather Detail

बता दें की, इस बार प्रदेश में मानसून की एंट्री 21 जून को हुई। अगले एक सप्ताह में पूरे प्रदेश में मानसून छा गया। डेढ़ महीने में प्रदेश में अच्छी बारिश हुई।

इससे ढाई महीने का कोटा भी पूरा हो गया है। प्रदेश में अब तक 21 इंच बारिश होनी चाहिए, लेकिन औसत 24.7 इंच बारिश हो चुकी है। यानी, 3.7 इंच बारिश ज्यादा हो गई। Weather Detail

अन्य राज्यों का मौसम ऐसा रहेगा…

मौसम विभाग दिल्ली के मुताबिक, अगले 3 दिनों के दौरान हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश हो सकती है।

साथ ही महाराष्ट्र, गुजरात और मध्य प्रदेश में बारिश का आईएमडी ने रेड अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने केरल में भी भारी बारिश होने की संभावना जताई है। Weather Detail

👉 व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।

किसान साथियों  सभी कृषि समाचारों की जानकारी के लिए चौपाल समाचार के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े ..👉 JOIN WhatsApp Group

यह भी पढ़िए…👉एक करोड़ घरों को 300 यूनिट फ्री बिजली देने का ऐलान, यहां जानें सरकार की पूरी स्कीम

👉ऋणी एवं अऋणी किसान फसल बीमा योजना का लाभ लेने के लिए तत्काल करें यह काम, देखें डिटेल..

 100 प्रतिशत अनुदान पर बनवाएं कुंआ और तालाब, अंतिम तिथि से पहले फटाफट यहां कर लें आवेदन..

👉खुशखबरी..कैबिनेट की बैठक में बड़ा फैसला, धान सहित कई फसलों के समर्थन मूल्य (MSP) में हुई वृद्धि, पढ़िए डिटेल..

प्रिय पाठकों…! 🙏 Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.

Leave a Comment