दक्षिण-पूर्वी हवा से एमपी में फीकी पड़ी ठंड। अब आगे कैसा रहेगा प्रदेश का मौसम (Weather Forecast)। जानिए मौसम विभाग का ताजा पूर्वानुमान…
👉 व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।
Weather Forecast | मध्यप्रदेश में दक्षिण-पूर्वी हवा से ठंड का असर कम हो गया है। लेकिन अभी ठंड का 1 ओर दौर आना बाकी है। दरअसल, मौसम विभाग भोपाल के अनुसार 2 दिनों बाद प्रदेश में एक पश्चिमी विक्षोभ (वेस्टर्न डिस्टरबेंस) सक्रिय हो रहा है।
जिसके चलते प्रदेश में 1 फरवरी से मावठा गिरने का अनुमान जताया गया है। पश्चिमी विक्षोभ के चलते जबलपुर, ग्वालियर, चंबल समेत 7 संभाग में बूंदाबांदी से लेकर तेज बारिश हो सकती है जबकि भोपाल, इंदौर और उज्जैन में हल्की ठंड रहेगी।
सीनियर मौसम वैज्ञानिक डॉ. वेदप्रकाश सिंह ने बताया, वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) की वजह से फरवरी के शुरुआती 4 दिन तक मौसम बदला रहेगा। कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है। : Weather Forecast
आइए चौपाल समाचार के इस लेख में जानते है आगे कैसा रहने वाला मध्यप्रदेश का मौसम (Weather Forecast)…
Weather Forecast | मौसम वैज्ञानिक डॉ. सिंह ने बताया कि, प्रदेश में उत्तरी हवाएं आ रही हैं। वहीं, जेट स्ट्रीम हवा राजस्थान, पश्चिम उत्तरप्रदेश, पश्चिम-उत्तर मध्यप्रदेश और गुजरात में चल रही है।
इस वजह से पारे में गिरावट हुई है, जो अगले 2 दिन बनी रहेगी। फिर 1-2 डिग्री की बढ़ोतरी होगी। 29 जनवरी से वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव हो रहा है। जिसका असर 2 दिन बाद से प्रदेश में देखने को मिलेगा।
इस कारण 1 से 4 फरवरी के बीच पूर्वी और दक्षिणी हिस्से में बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार, रीवा, शहडोल, जबलपुर, सागर, ग्वालियर, चंबल और नर्मदापुरम में कहीं-कहीं बारिश हो सकती है। इंदौर, भोपाल और उज्जैन संभाग में मौसम साफ रहेगा।
👉 व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।
दक्षिण-पूर्वी हवा से गायब हो गई थी ठंड
Weather Forecast | बता दें की, दक्षिण-पूर्वी हवाओं ने प्रदेश से ठंड जैसे गायब कर दी थी। 6 दिन से दिन-रात के तापमान में खासी बढ़ोतरी देखने को मिली। यहां शुक्रवार से तापमान में गिरावट शुरू हो गई। रात में भी पारा लुढ़का। वहीं, शनिवार को भी मौसम में ठंडक देखने को मिली।
आज एवं कल ऐसा रहेगा प्रदेश का मौसम
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, आज प्रदेश के सभी हिस्से में ठंड का असर रहेगा। खासकर सुबह और रात में मौसम सर्द रहेगा। वही दूसरी ओर 27 जनवरी को दिन-रात में ठंड का असर रहेगा। कुछ शहरों में हल्का कोहरा भी रह सकता है।
यह भी पढ़िए….👉 फरवरी में करें गन्ने की बिजाई, गन्ने की इन 2 नई किस्म में नहीं आयेगा लाल सड़न रोग, करनाल में बीज आया
इंदौर में माइनस तो उज्जैन में जीरो रह चुका तापमान
Weather Forecast | इंदौर में जनवरी में सर्दी का रिकॉर्ड माइनस में पहुंच चुका है। 16 जनवरी 1935 को पारा माइनस 1.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। यह ओवरऑल रिकॉर्ड है।
वहीं, 27 जनवरी 1990 को दिन का तापमान 33.9 डिग्री रहा था। 24 घंटे में सर्वाधिक बारिश होने का रिकॉर्ड 6 जनवरी 1920 के नाम है। इस दिन 3 इंच से ज्यादा पानी गिरा था। वहीं, वर्ष 1920 में सर्वाधिक मासिक बारिश 4 इंच दर्ज की गई थी।
वही दूसरी ओर उज्जैन में भी उत्तरी हवा का असर रहता है। इस वजह से यहां कड़ाके की ठंड पड़ती है। 22 जनवरी 1962 को पारा 0 डिग्री सेल्सियस रहा था। : Weather Forecast
पिछले 10 साल में टेम्प्रेचर 2 से 5.8 डिग्री तक रह चुका है। 24 घंटे में सर्वाधिक बारिश होने का रिकॉर्ड 11 जनवरी 1987 के नाम है। इस दिन सवा इंच पानी गिरा था। वहीं, सर्वाधिक कुल मासिक 2.2 इंच 1994 को हुई थी।
IMD नई दिल्ली से जानें पूरे देशभर का मौसम पूर्वानुमान
घने कोहरे की संभावना : भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, आज हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम, ओडिशा, असम और मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा के अलग-अलग इलाकों में घने कोहरे की संभावना है। : Weather Forecast
बारिश और ठंडी हवाओं का पूर्वानुमान : मौसम विभाग के अनुसार, आज अरुणाचल प्रदेश और पूर्वोत्तर असम में अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ बारिश और बिजली गिरने की संभावना है। वहीं हिमाचल प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में शीत लहर की स्थिति की संभावना है।
बारिश और बिजली की संभावना : आईएमडी के मुताबिक, 24 जनवरी को अरुणाचल प्रदेश और पूर्वोत्तर असम में छिटपुट स्थानों पर गरज के साथ बारिश की संभावना है। वहीं लक्षद्वीप के विभिन्न स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश तथा छिटपुट स्थानों पर भारी वर्षा के साथ गरज और बिजली गिरने की संभावना है। : Weather Forecast
मौसम, सरकारी योजना एवं खेती किसानी की नई नई जानकारी से अपडेट रहने के लिए आप हमारे व्हाट्सएप चैनल को फॉलो कर सकते है।
👉 व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।
यह भी पढ़िए….👉 इस तरह गेंहू की खेती कर कम लागत में ले रहे ज्यादा पैदावार और बेच रहे 5-7 हजार रु. क्विं., जानें सफलता का राज
👉 सब्जियों की खेती करते है? 2 महीने में होगी बंपर कमाई, इस महीने करें इन बेल वाली सब्जियों की बिजाई
👉 गेहूं की फसल में फुटाव और कल्ले बढ़ाने के लिए किसान अपनाएं ये टिप्स, बढ़िया उत्पादन निकलेगा
👉 सरसों की फसल को नष्ट कर देते है यह 2 रोग, कृषि विभाग ने जारी किया सुझाव, जानें प्रबंधन
👉 मसूर की फसल को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचाते है ये 3 रोग, जानें इनके लक्षण और प्रबंधन…
प्रिय पाठकों…! 🙏 Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.