कमजोर पड़ा पश्चिमी विक्षोप, मध्यप्रदेश में अब कैसा रहने वाला है मौसम, बारिश होगी या नहीं? जानें..

मध्यप्रदेश के नर्मदापुरम, दमोह सहित अन्य जिलों में तापमान बड़ा, आइए जानते है आगे कैसा रहेगा एमपी का मौसम (Weather Forecast MP)..

Weather Forecast MP | मध्यप्रदेश के कई जिलों में 17 मार्च से 21 मार्च यानी 5 दिन तक बारिश एवं ओले का दौर रहा। लेकिन अब यह सिलसिला थम गया है। दरअसल मौसम विभाग के मुताबिक, नया पश्चिमी विक्षोप कमजोर पड़ गया है। जिससे की अब कही पर भी बारिश एवं ओले गिरने की संभावना नहीं है।

वही प्रदेश में इस समय दोपहर को भीषण गर्मी का अहसास होने वाला है। हालांकि, पहाड़ों पर बर्फबारी के असर से रात को हल्की ठंडी अहसास होती है। बता दें की, प्रदेश के कई जिलों में 22 मार्च (शुक्रवार) को 40 डिग्री तक तापमान देखने को मिला। अब आगे कैसा रहने वाला मध्यप्रदेश का मौसम Weather Forecast MP , आइए जानते है डिटेल में..

आगे कैसा रहेगा मध्यप्रदेश का मौसम

Weather Forecast MP | मौसम विभाग, भोपाल के वरिष्ठ विज्ञानी ने बताया, की प्रदेश में ड्राई वेदर है। आने वाले दिनों में अब गर्मी का असर ही बढ़ेगा। बारिश की कोई संभावना नहीं है। 27 से 31 मार्च के बीच कई शहरों में टेम्प्रेचर 40 डिग्री तक टेम्प्रेचर पहुंच सकता है।

इससे पहले शुक्रवार को भोपाल, नर्मदापुरम, खजुराहो, सतना, सीधी, उमरिया, गुना, ग्वालियर, इंदौर समेत कई शहरों में दिन का टेम्प्रेचर 2 से 3 डिग्री तक बढ़ गया। IMD भोपाल के मुताबिक, वर्ष 2014 से 2023 तक मार्च के आखिरी सप्ताह यानी, 26 से 31 मार्च के बीच दिन का टेम्प्रेचर 40 डिग्री के पार पहुंच जाता है। इस बार भी ऐसा ही मौसम रहेगा। ग्वालियर, चंबल, नर्मदापुरम, इंदौर और उज्जैन संभाग में गर्मी Weather Forecast MP ज्यादा बढ़ेगी।

👉 व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।⚡

इन जिलों में गर्मी बढ़ने के आसार

Weather Forecast MP | मौसम विभाग ने अगले कुछ दिन तक दिन के तापमान में 2 से 4 डिग्री तक की बढ़ोतरी होने का अनुमान जताया है। भोपाल में टेम्प्रेचर 37-38 डिग्री तक पहुंच सकता है। इंदौर, उज्जैन, नर्मदापुरम, रतलाम, खंडवा, खरगोन, दमोह, धार, शाजापुर, बैतूल समेत कई शहरों में पारा बढ़ा हुआ रह सकता है।

ये भी पढ़ें 👉 मोहन सरकार के इस फैसले से किसानों में असंतोष, पूरी जानकारी पढ़िए..

शुक्रवार को ऐसा रहा था मौसम

शुक्रवार को नर्मदापुरम में पारा 38.5 डिग्री और दमोह में 38 डिग्री Weather Forecast MP दर्ज किया गया। खरगोन, खंडवा, गुना और रतलाम में पारा 37 डिग्री या इससे अधिक रहा। शाजापुर-बैतूल में 36 डिग्री और टीकमगढ़, रायसेन, धार, सागर, मंडला में पारा 35 डिग्री से अधिक दर्ज किया गया।

बड़े शहरों की बात करें तो भोपाल में 36.4 डिग्री दर्ज किया गया। यहां तापमान में 1.9 डिग्री की बढ़ोतरी हुई। इंदौर में 2.2 डिग्री की बढ़ोतरी के साथ तापमान 36.3 डिग्री दर्ज किया गया। ग्वालियर में भी पारा 2.5 डिग्री बढ़कर 34.8 डिग्री दर्ज किया गया। जबलपुर में 34.8 डिग्री और उज्जैन में 36.4 डिग्री रहा।

सीजन में पहली बार तेज गर्मी का असर (Weather Forecast MP)

प्रदेश में 17 से 21 मार्च के बीच 5 दिन ओले – बारिश का दौर चला। छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट, मंडला, डिंडोरी, अनूपपुर, रायसेन, जबलपुर समेत प्रदेश के कई जिलों को में ओलावृष्टि के साथ बारिश का दौर चला। गुरुवार यह दौर थम गया। इसके बाद गर्मी का असर बढ़ा और शुक्रवार को कई शहरों में दिन का टेम्प्रेचर 37 डिग्री के पार रहा। सीजन में पहली बार तेज गर्मी का असर देखने को मिला।

अन्य राज्यों का मौसम कैसा रहेगा

Weather Forecast MP | मौसम विभाग के मुताबिक, 23 मार्च को गंगीय पश्चिम बंगाल, बिहार और झारखंड में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है और उसके बाद कम हो जाएगी। वहीं, तटीय आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और केरल में हल्की बारिश संभव है। पूर्वोत्तर भारत में हल्की से मध्यम बारिश के साथ बिजली गिरने और ओलावृष्टि के साथ कुछ भारी बारिश हो सकती है।

पश्चिमी हिमालय के ऊपरी इलाकों में हल्की से मध्यम बर्फबारी संभव है। पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में हल्की बारिश के साथ 1 या 2 बार मध्यम बारिश हो सकती है। उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में छिटपुट ओलावृष्टि की संभावना है। इसके अलावा, पंजाब और आसपास के इलाकों में भी बारिश होने के आसार हैं। Weather Forecast MP

ऐसी खबरों के लिए व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।⚡

खबरें ओर भी…👉 फार्मर्स प्रोड्यूसर ऑर्गेनाइजेशन (FPO) कर रहा ऐतिहासिक कार्य, पूरी जानकारी जानिए..

👉 किसानों के लिए ट्रैक्टर कंपनियों ने 7 नये दमदार ट्रैक्टर लॉन्च किए, आइए जानें इनकी खासियत 

👉 किसान खेतों में मोबाइल टावर लगवाकर करें लाखों की कमाई, जानिए पूरी प्रक्रिया..

👉 अब घर बैठे मिलेगा हर महीने का राशन, राज्य में शुरू हुई नई योजना, इस तरह मिलेगा आमजन को लाभ

प्रिय पाठकों…!🙏 Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.

Leave a Comment