बंगाल की खाड़ी में स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव होने से एमपी में पिछले दिनों तेज बारिश का दौर जारी था , लेकिन अभी बारिश का दौर थमा नही है, जानें Weather news
Weather news | मध्यप्रदेश में बारिश का दौर थमते ही गर्मी का असर बढ़ने लगा है। 15 सितंबर को बंगाल की खाड़ी में एक्टिव हुए साइक्लोनिक सर्कुलेशन से प्रदेश भर में तेज बारिश का दौर जारी रहा था। अभी थोड़ी राहत है लेकिन जल्द ही नए सिस्टम के सक्रिय होने से प्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश हो सकती है। ऐसे में मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी कर दिया है। क्या अब बारिश होगी या नहीं? जानें मौसम की खबर : Weather news
मंगलवार को हुई बूंदाबांदी
Weather news : प्रदेश में मंगलवार को सुबह साढ़े आठ बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक खंडवा में 41 मिमी वर्षा दर्ज की गई। जबलपुर और खजुराहो में बूंदाबांदी हुई। मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ मौसम विज्ञानियों ने बताया कि उत्तर-पश्चिमी बंगाल की खाड़ी और उससे लगे ओडिशा के तट पर कम दबाव का क्षेत्र बन गया है। मंगलवार को भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में दिन का तापमान 2 डिग्री तक बढ़ गया। वहीं, खंडवा में डेढ़ इंच से ज्यादा बारिश Weather news हो गई। ऐसा ही मौसम बुधवार को भी बना रहेगा।
👉 WhatsApp से जुड़े।
ये भी पढ़ें 👉 आज से भरे जायेंगे कृषक मित्र योजना के फॉर्म, CM करेंगे शुभारंभ, जानें आवेदन कहां होंगे
आज कही-कही हो सकती है बारिश
बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बन गया है। मानसून द्रोणिका अभी भी मध्य प्रदेश Weather news से होकर जा रही है। मौसम विज्ञानियों के अनुसार इन मौसम प्रणालियों के असर से प्रदेश में बुधवार से एक बार फिर वर्षा का सिलसिला शुरू होने के आसार हैं। शहडोल, जबलपुर, रीवा संभाग के जिलों में बुधवार को कहीं-कहीं मध्यम स्तर की वर्षा हो सकती है। शुक्रवार से पश्चिमी मध्य प्रदेश में भी बौछारें पड़ने की संभावना है।
22 – 23 को एक्टिव होगा स्ट्रॉन्ग सिस्टम
मौसम विज्ञानियों के मुताबिक, प्रदेश में 21 सितंबर से हल्की बारिश का दौर शुरू हो जाएगा। वही 22 से 23 सितम्बर से नया सिस्टम सक्रिय होगा। इससे एक बार फिर पूरा प्रदेश तरबतर होगा। नया सिस्टम बंगाल की खाड़ी से एक्टिव होगा, जो काफी स्ट्रॉन्ग Weather news रहेगा।
इससे भोपाल, ग्वालियर, चंबल, रीवा, इंदौर और उज्जैन संभाग के जिलों में मूसलाधार बारिश हो सकती है। अब तक सूखे रहे रीवा संभाग में भी तेज बारिश होने की संभावना है। बुधवार को डिंडोरी, सिवनी, मंडला और बालाघाट जिलों में तेज बारिश हो सकती है। वहीं, इंदौर, जबलपुर समेत 27 जिलों में धूप-छांव रहेगी। कहीं-कहीं हल्की बारिश भी हो सकती है।
एमपी में अब ओवरऑल 1% कम बारिश
Weather news : एमपी में अब तक औसत 35.62 इंच बारिश हो चुकी है, जबकि 35.98 होनी चाहिए थी। दोनों आंकड़े में आधा फीट का अंतर भी नहीं है। प्रदेश में ओवरऑल 1% बारिश ही कम है। पूर्वी हिस्से में 5% कम और पश्चिमी हिस्से में 2% अधिक बारिश हुई है। नरसिंहपुर में आंकड़ा 50 इंच से अधिक है। यहां सबसे अधिक बारिश हुई है। वही सतना, अशोकनगर, रीवा और सीधी जिलों में सबसे कम बारिश हुई है।
👉 WhatsApp से जुड़े।
खबरें ओर भी..👉 रोटावेटर, कल्टीवेटर सहित रीपर पर मिल रही भारी सब्सिडी, आवेदन जारी, दस्तावेज एवं आवेदन प्रक्रिया जानें
👉 लगातार हो रही बारिश से खरीफ फसलों का भारी नुकसान, किसान मुआवजा राशि के लिए यहां करें संपर्क..
👉 रबी सीजन में केमिकल फर्टिलाइजर का इस्तेमाल को लेकर सरकार ने दिए यह सख्त निर्देश..
👉 उद्योग शुरू करने पर मिलेगा 50 हजार का अनुदान, सिर्फ इन्हें मिलेगा योजना का लाभ, आवेदन लिंक..
Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.