एमपी में स्ट्रॉन्ग सिस्टम सक्रिय: भोपाल, इंदौर, उज्जैन सहित 36 जिलों में आंधी-बारिश एवं ओलावृष्टि की चेतावनी

एमपी में 3 मौसमी सिस्टम (Weather Update) सक्रिय होने के चलते अगले 2 दिनों तक आंधी बारिश एवं ओलावृष्टि की चेतावनी, जानें वेदर अपडेट..

Weather Update | भीषण गर्मी के बीच मध्यप्रदेश में इस समय 3 मौसमी सिस्टम सक्रिय हो गए है। स्ट्रॉन्ग सिस्टम के चलते मौसम विभाग भोपाल ने प्रदेश में अगले 2 दिनों यानी आज और कल आंधी बारिश एवं ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया है।

बता दे की, प्रदेश के भोपाल, इंदौर, उज्जैन सहित 36 जिलों ऑरेंज एवं येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञानियों की माने तो, आज 26 अप्रैल को एक ओर मौसमी सिस्टम एक्टिव हो रहा है। आइए जानते है आपके यहां कैसा रहने वाला है मौसम Weather Update..

पिछले 24 घंटो में ऐसा रहा था मौसम

Weather Update | एमपी में पिछले 6 दिनों से बारिश हो रही है। शुक्रवार को भी उत्तर और पश्चिमी हिस्से के ग्वालियर, नीमच, मंदसौर, आगर-मालवा, राजगढ़, शाजापुर, श्योपुरकलां, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, विदिशा और सागर में ओले-बारिश का ऑरेंज अलर्ट है।

इससे पहले, गुरुवार को कई जिलों में मौसम बदला रहा। दोपहर में उज्जैन और रात को शाजापुर में बारिश हुई। वहीं, गुना, नौगांव और शिवपुरी में तेज गर्मी भी रही। मौसम विभाग ने 26 और 27 अप्रैल के लिए ऑरेंज और यलो अलर्ट जारी किया है। ऑरेंज अलर्ट वाले जिलों में ओले भी गिर सकते हैं। Weather Update

👉 व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।

आज एक ओर सिस्टम सक्रिय होगा

मौसम विभाग, भोपाल के वरिष्ठ विज्ञानियों का कहना है की, अप्रैल के आखिरी सप्ताह भी बारिश – आंधी का दौर रहेगा। 26 अप्रैल से एक और वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव हो रहा है।

मौसम विभाग का कहना है की, अप्रैल में बारिश के कई रिकॉर्ड टूट गए है। भोपाल में करीब पौने 2 इंच बारिश हो गई। वहीं, अप्रैल में लगातार 11 दिन तक बारिश होने का रिकॉर्ड भी बना है। 7 अप्रैल से 17 अप्रैल तक प्रदेश में लगातार बारिश हुई है। अब फिर से प्रदेश भीग रहा है। : Weather Update

ये भी पढ़ें 👉 अब 70% चमक विहीन, 20% सिकुड़े और 6% काले दाने वाली गेहूं खरीदेगी सरकार, पढ़िए पूरी जानकारी..

आज इन जिलों में येलो एवं ऑरेंज अलर्ट जारी

Weather Update | मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, 26 अप्रैल यानी आज उत्तर और पश्चिमी हिस्से के ग्वालियर, नीमच, मंदसौर, आगर-मालवा, राजगढ़, शाजापुर, श्योपुरकलां, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, विदिशा और सागर में ओले-बारिश का ऑरेंज अलर्ट है।

जबकि, भोपाल, इंदौर, जबलपुर, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, बड़वानी, खरगोन, बुरहानपुर, खंडवा, हरदा, देवास, रतलाम, सीहोर, नर्मदापुरम, बैतूल, रायसेन, पांढुर्णा, छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर, दमोह, सिवनी, बालाघाट, मंडला जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। : Weather Update

27 अप्रैल को इन जिलों के लिए अलर्ट

मौसम विभाग, भोपाल के मुताबिक, 27 अप्रैल को शाजापुर, आगर-मालवा, राजगढ़, गुना, अशोकनगर, सागर, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, पांढुर्णा, छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट और मंडला जिलों में ऑरेंज अलर्ट है।

वहीं, भोपाल, इंदौर, धार, उज्जैन, खरगोन, बुरहानपुर, खंडवा, हरदा, देवास, सीहोर, रायसेन, विदिशा, नर्मदापुरम, बैतूल, नरसिंहपुर, जबलपुर, कटनी, उमरिया, मैहर, शहडोल, अनूपपुर, डिंडोरी में यलो अलर्ट है। : Weather Update

शिवपुरी-गुना सबसे गर्म जिले

गुरुवार को प्रदेश के कई शहरों में गर्मी का असर रहा। नौगांव सबसे गर्म रहा। यहां दिन का टेम्प्रेचर 42.1 डिग्री दर्ज किया गया। शिवपुरी और गुना में पारा 42 डिग्री रहा।

टीकमगढ़, खजुराहो, सीधी, दमोह, रीवा, सतना में भी पारा 41 डिग्री के पार रहा। बड़े शहरों की बात करें तो भोपाल में 40.2 डिग्री, इंदौर में 39.2 डिग्री, ग्वालियर में 41 डिग्री, जबलपुर में 40.4 डिग्री और उज्जैन में टेम्प्रेचर 38.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

देशभर में मौसम का हाल

मौसम विभाग नई दिल्ली के अनुसार, जम्मू-कश्मीर-लद्दाख-गिलगित-बाल्टिस्तान-मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में 26 अप्रैल से लेकर 28 अप्रैल, 2024 तक हल्की बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है।

साथ ही 26-28 तारीख के दौरान हरियाणा-चंडीगढ़-दिल्ली, राजस्थान और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी बारिश होने से गर्मी से राहत मिल सकती है। अनुमान है कि 27 अप्रैल, 2024 के दौरान उत्तर प्रदेश और दक्षिण राजस्थान में तेज सतही हवाएं (25-35 किमी प्रति घंटे) चलने की संभावना है। इस दौरान विदर्भ, दक्षिण मध्य महाराष्ट्र और मराठवाड़ा में ओलावृष्टि हो सकती है।

👉 व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।

यह भी पढ़िए….👉 ग्रीष्मकालीन मूंग की ये वैरायटी किसानों को बनायेगी मालामाल, प्रति एकड़ देगी 30 क्विंटल पैदावार

👉बाजार में महिंद्रा के इन टॉप 5 ट्रैक्टरों की भारी डिमांड, जानें टॉप 5 मॉडल की कीमत एवं खासियत

👉कृषि विज्ञानियों ने तैयार की गेहूं की नई वैरायटी Hi-1650 पूसा ओजस्वी, इस वैरायटी की पैदावार व खासियत के बारे में डिटेल जानें

👉 300 से 500 क्विंटल प्रति हेक्टेयर उत्पादन देने वाली प्याज की सबसे अच्छी टॉप 8 किस्में

प्रिय पाठकों…! 🙏 Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.

Leave a Comment