आइए आर्टिकल में जानते है एमपी, यूपी, हरियाणा, छत्तीसगढ़, पंजाब एवं चंडीगढ़ का मौसम पूर्वानुमान (Weather Update)…
👉 व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।
Weather Update | इस समय रबी फसलें कटाई के लिए तैयार है। वही कई राज्यों में गेंहू एवं अन्य रबी फसलों की कटाई का कार्य भी चल रहा है। इसी बीच देशभर में बदलता मौसम किसानों के लिए चिंता का विषय बना हुआ है।
दरअसल, वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) के चलते कई राज्यों में आंधी बारिश बिजली एवं ओले गिरने का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक, एमपी में अब बारिश-ओले का दौर थम सकता है।
इसके अलावा पंजाब-चंडीगढ़ में मौसम साफ रहेगा। छत्तीसगढ़ में कही कही बारिश का असर देखने को मिल सकता है। हरियाणा में मौसम साफ रहेगा। इधर यूपी में 13 जिलों के लिए आंधी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
आइए आर्टिकल में जानते है एमपी, यूपी, हरियाणा, छत्तीसगढ़, पंजाब एवं चंडीगढ़ का मौसम पूर्वानुमान (Weather Update)…
मध्यप्रदेश का मौसम
मध्यप्रदेश में ओले-बारिश और आंधी का दौर रविवार से थम जाएगा। वहीं, अगले 3 दिन तक पारे में बढ़ोतरी होगी। पारा 3 से 4 डिग्री तक बढ़ सकता है। मौसम विभाग के मुताबिक, 25-26 मार्च से प्रदेश में नए सिस्टम का असर देखने को मिलेगा।
रविवार से एक वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) एक्टिव हो रहा है, जो पश्चिमी हिमालय क्षेत्र को प्रभावित करेगा। दो दिन बाद प्रदेश में असर देखने को मिल सकता है। इससे पहले शनिवार को प्रदेश में मौसम का मिला-जुला असर दिखाई दिया। : Weather Update
भोपाल, इंदौर-उज्जैन में तीखी धूप रही तो शहडोल, रीवा, सीधी, मऊगंज, अनूपपुर आदि जिलों में ओले, बारिश और आंधी चली। सीधी में तेज बारिश के साथ ओले भी गिरे। जिससे चना, मसूर, अरहर और गेहूं की फसल को नुकसान पहुंचा है।
अब आगे कैसा रहेगा प्रदेश का मौसम
भोपाल मौसम विभाग के अनुसार, अगले 2 दिन यानी 23 एवं 24 मार्च को मौसम साफ रहेगा। इसके बाद माह के आखिरी दिन यानी, 27 से 31 मार्च के बीच प्रदेश में फिर से गर्मी का असर देखने को मिलेगा। Weather Update
कुछ इलाकों में लू भी चल सकती है। कई शहरों में पारा 40 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच सकता है। सामान्यतः दिन का तापमान 40 डिग्री से अधिक या सामान्य से 4.6 डिग्री तक अधिक हो तो हीट वेव यानी लू की स्थिति मानी जाती है।
पंजाब-चंडीगढ़ का मौसम
पंजाब के लगभग सभी शहरों में दिन का औसत अधिकतम तापमान तेजी से बढ़ रहा है। दिन में धूप भी काफी तेज हो गई है, जिससे गर्मी का एहसास हो रहा है। Weather Update
ज्यादातर शहरों में तापमान 29 डिग्री से 33 डिग्री के बीच बना हुआ है। वहीं, 1 मार्च से 22 मार्च तक राज्य में 59 फीसदी कम बारिश हुई है। इस दौरान सिर्फ 7.6 एमएम बारिश दर्ज की गई, जबकि सामान्य तौर पर इस दौरान 18.6 एमएम बारिश होती है।
आगे कैसा रहेगा पंजाब-चंडीगढ़ का मौसम?
पंजाब और चंडीगढ़ में आने वाले सप्ताह में मौसम शुष्क रहने की संभावना है। बारिश या आंधी की कोई संभावना नहीं है। हालांकि 24 मार्च की रात से एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, जिसका असर पश्चिमी हिमाचल क्षेत्र पर पड़ेगा। Weather Update
पिछले 24 घंटों में प्रदेश के अधिकतम तापमान में 1.4 डिग्री की बढ़ोतरी हुई है, जबकि सामान्य तापमान 2.4 डिग्री रहा है। सबसे अधिक तापमान 33.1 डिग्री बठिंडा में दर्ज किया गया है। वहीं, मौसम विभाग के अनुसार अगले चार दिनों में तापमान में तीन से चार डिग्री की बढ़ोतरी होने की संभावना है।
👉 व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।
छत्तीसगढ़ का मौसम
शनिवार में शनिवार को सबसे अधिक अधिकतम तापमान 37.5 डिग्री राजनांदगांव में दर्ज किया गया। सबसे कम न्यूनतम तापमान 15.2 डिग्री अंबिकापुर में दर्ज किया गया। मौसम में आए बदलाव के कारण ज्यादातर हिस्सों में दिन का तापमान सामान्य से कम रहा। Weather Update
बिजली गिरने से बलरामपुर में एक, MCB जिले में एक महिला और कोंडागांव में एक युवक की जान चली गई। वहीं कोरबा में आंधी के चलते राइस मिल की निर्माणाधीन दीवार गिर गई। जिससे काम कर रहे दो मजदूरों की मलबे में दबने से मौत हो गई और 6 घायल हैं।
अब आगे कैसा रहेगा छत्तीसगढ़ का मौसम
छत्तीसगढ़ में वेस्टर्न डिस्टरबेंस के कारण बस्तर संभाग के जिलों में और रायपुर में आज गरज चमक के साथ हल्की बूंदाबांदी की संभावना है। पिछले 24 घंटे में रायगढ़ के कापू में सबसे ज्यादा 51.5 मिली मीटर बारिश हुई, जबकि पिछले 3 दिन में बिजली गिरने से 3 लोगों की मौत हुई। Weather Update
मौसम विभाग के मुताबिक अब वेस्टर्न डिस्टरबेंस का असर कम होने लगा है। अगले 24 घंटे प्रदेश का अधिकतम तापमान स्थिर रहेगा। अगले 4 दिनों तक उत्तर छत्तीसगढ़ यानी सरगुजा संभाग और उससे लगे जिलों में दिन के तापमान में 5-6 डिग्री की बढ़ोतरी होगी।
वहीं प्रदेश के बाकी हिस्सों में अधिकतम तापमान में 2 से 4 डिग्री बढ़ोतरी की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक जशपुर, शंकरगढ़ में 50MM, सूरजपुर में 40MM, भैयाथान, अंतागढ़ ,कोचली में 30 मिमी बारिश हुई। वहीं प्रदेश के कई इलाकों में बारिश के साथ ओले भी गिरे हैं। Weather Update
यूपी का मौसम
यूपी में बिगड़ते मौसम को देख किसानों की धड़कने बढ़ गई। ज्यादातर किसान परिवार सहित खेतों में पहुंच फसल में बारिश का पानी न भरे उसके लिए जल निकासी के इंतजाम करते रहे। Weather Update
साथ ही खेतों में कटी पड़ी सरसों की फसल और पकने की कगार पर खड़ी गेहूं की फसलों तेज हवाओं एवं बारिश से बचाने के लिए उपाय करते रहे। मौसम वैज्ञानिक मुकेश चन्द्र ने बताया कि इस समय खड़ी पकी फसलों को बारिश और तेज हवा से नुकसान होगा।
पिछले 24 घंटे में यूपी का प्रयागराज सबसे गर्म शहर रहा। जिसका अधिकतम तापमान 36.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं न्यूनतम तापमान कानपुर का रहा। जिसका न्यूनतम तापमान 12.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। Weather Update
आगे ऐसा रहेगा उत्तरप्रदेश का मौसम
यूपी में आज मौसम विभाग ने 13 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। वेस्टर्न डिस्टरबेंस के सक्रिय होने के कारण तेज हवाओं के साथ पूर्वी यूपी में मौसम की फुहारे पड़ सकती है। बंगाल की खाड़ी से उठने वाली हवाओं के कारण यूपी के अधिकांश जिलों में बूंदाबांदी होगी। इस दौरान 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेगी। Weather Update
मौसम विभाग के मुताबिक, 13 जिलों में बारिश और बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया गया है। इसमें बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, बदायू, मैनपुरी, फिरोजाबाद, कन्नौज, फर्रुखाबाद, इटावा, ओरेया, हरदोई शामिल है।
बीएचयू के मौसम वैज्ञानिक प्रोफेसर मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि उत्तर प्रदेश में पिछले 3 दिनों से पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से बादलों की आवाजाही लगी रही। तेज रफ्तार से हवा भी चली। कुछ स्थानों पर हल्की बूंदाबांदी भी हुई। Weather Update
अब धीरे-धीरे पश्चिमी विक्षोभ का असर समाप्त हो रहा है। इसके समाप्त होने के बाद अधिकतम-न्यूनतम तापमान में धीरे-धीरे वृद्धि होगी। उन्होंने बताया मार्च के अंतिम दिनों में तापमान बहुत से जिलों में 40 के पार जा सकता है।
हरियाणा में साफ रहेगा मौसम, कहीं बारिश का अलर्ट नहीं
हरियाणा के मौसम में कई दिनों से बदलाव देखने को मिल रहा है। तापमान में भी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। आने वाले दिनों में भी मौसम साफ रहने की उम्मीद है। जिसके चलते दिन में धूप खिल रही है। इससे तापमान में भी बढ़ोतरी हो रही है। Weather Update
दिन में मौसम गर्म और रात में मौसम ठंडा है। आने वाले दिनों में तापमान में 2-3 डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है। 22 मार्च को हरियाणा में सिरसा सबसे गर्म जिला रहा। जहां अधिकतम तापमान 34.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
खुले और साफ मौसम को किसान लावणी के लिए अच्छा मान रहे हैं। मौसम विभाग के अनुसार 24 मार्च तक मौसम साफ रहेगा। कहीं भी बारिश की संभावना नहीं है। लावणी (कटाई और थ्रेसिंग) के लिए यह अच्छा है, जिससे किसान अपनी फसलों की लावणी कर सकते हैं। Weather Update
कृषि योजना खेती किसानी, मंडी, भाव लेटेस्ट बिजनेस एवं टेक की जानकारी के लिए आप
👉 व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।
यह भी पढ़िए…👉 सीएम यादव ने तराना से 2490 करोड़ की परियोजना का किया लोकार्पण, किसानों को मिलेगा यह लाभ…
👉 एमपी के बाद अब यूपी में शुरू हुआ गेंहू उपार्जन का कार्य, पंजीयन अनिवार्य, यह रहेंगे नियम…
👉पशुपालकों के लिए खास योजना: गाय और भैंस पर मिलेगी 90% सब्सिडी, कैसे एवं कहां करें अप्लाई, जानें
प्रिय पाठकों…! 🙏 Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.