एमपी के बाद अब यूपी में शुरू हुआ गेंहू उपार्जन का कार्य, पंजीयन अनिवार्य, यह रहेंगे नियम…

यूपी में 17 मार्च से शुरू हुई गेहूं की खरीद (UP Wheat Purchase), MSP ₹2,425 प्रति क्विंटल। जानिए अन्य डिटेल..

👉 व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।

UP Wheat Purchase | सभी राज्यों में गेंहू का कटाई का कार्य जारी है। मध्यप्रदेश के समस्त संभागों में रबी विपणन वर्ष 2025-26 के लिए गेंहू का उपार्जन कार्य शुरू हो गया है।

वही अब उत्तर प्रदेश सरकार 17 मार्च से रबी विपणन सीजन 2025-26 के लिए गेहूं की खरीद शुरू करेगी, जो 15 जून तक जारी रहेगी।

इस दौरान राज्यभर में कुल 6,500 खरीद केंद्रों पर गेहूं खरीदा जाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि किसानों को उनकी फसल का भुगतान 48 घंटे के भीतर किया जाए।

इसके अलावा, खरीद केंद्रों (UP Wheat Purchase) पर किसानों के लिए सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराने के भी आदेश दिए गए हैं, ताकि खरीद प्रक्रिया सुगम और पारदर्शी बनी रहे।

₹2,425 प्रति क्विंटल पर होगी गेंहू की खरीद

UP Wheat Purchase | इस बार सरकार ने मोबाइल खरीद केंद्रों के जरिए गांवों में जाकर भी गेहूं खरीदने की योजना बनाई है।

केंद्र सरकार ने इस साल गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) ₹2,425 प्रति क्विंटल तय किया है, जो पिछले साल के ₹2,275 प्रति क्विंटल की तुलना में ₹150 अधिक है।

👉 व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।

किसानों के लिए पंजीकरण अनिवार्य | UP Wheat Purchase

गेहूं बेचने के लिए किसानों को पंजीकरण कराना होगा, जिसकी प्रक्रिया 1 मार्च से शुरू हो चुकी है। अब तक उत्तर प्रदेश के 2.65 लाख से ज्यादा किसान पंजीकरण करवा चुके हैं।

किसान अपना पंजीकरण खाद्य एवं रसद विभाग की वेबसाइट fcs.up.gov.in या ‘यूपी किसान मित्र’ मोबाइल ऐप पर जाकर कर सकते हैं।

खाद्य एवं रसद विभाग ने किसानों को सलाह दी है कि वे गेहूं को अच्छी तरह साफ और सुखाकर ही खरीद केंद्रों पर लाएं। : UP Wheat Purchase

इसमें नमी, मिट्टी, कंकड़ और धूल नहीं होनी चाहिए, ताकि खरीद में कोई दिक्कत न आए।Bइस साल बटाईदार (किराए पर खेती करने वाले) किसान भी अपना पंजीकरण कराकर गेहूं बेच सकेंगे।

खरीद प्रक्रिया और शिकायत निवारण

UP Wheat Purchase | गेहूं खरीद प्रक्रिया हर दिन सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक चलेगी, लेकिन रविवार और सार्वजनिक अवकाश के दिन खरीद नहीं होगी।

सरकार ने अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं कि किसानों को किसी तरह की परेशानी न हो और खरीद प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी रहे।

किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए एक टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबर (18001800150) जारी किया गया है। इसके अलावा, किसान अपनी शिकायतों के लिए जिला खाद्य विपणन अधिकारी, तहसील क्षेत्रीय विपणन अधिकारी या ब्लॉक विपणन अधिकारी से भी संपर्क कर सकते हैं।

राज्य में खाद्य एवं रसद विभाग और आठ अन्य खरीद एजेंसियों के तहत कुल 6,500 खरीद केंद्र स्थापित किए गए हैं। : UP Wheat Purchase

किसानों को उनकी उपज का भुगतान सीधे उनके आधार-लिंक्ड बैंक खातों में सार्वजनिक वित्तीय प्रबंधन प्रणाली (PFMS) के माध्यम से 48 घंटे के भीतर ट्रांसफर किया जाएगा।

कृषि योजना खेती किसानी, मंडी, भाव लेटेस्ट बिजनेस एवं टेक की जानकारी के लिए आप 

👉 व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।

यह भी पढ़िए...👉 समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदी शुरू हुई, इस वर्ष गेहूं खरीदी से लेकर भुगतान तक के यह नियम रहेंगे प्रभावी..

👉 कैबिनेट ने दी मंजूरी, महिलाओं को हर महीने मिलेंगे 2500 रुपए, रजिस्ट्रेशन सहित अन्य जरूरी जानकारी देखें.

👉पशुपालकों के लिए खास योजना: गाय और भैंस पर मिलेगी 90% सब्सिडी, कैसे एवं कहां करें अप्लाई, जानें

👉एमपी के किसानों को तालाब बनवाने पर मिलेगा 75 प्रतिशत अनुदान, लाभ लेने के लिए यहां से अभी डाउनलोड करें फार्म पीडीएफ

प्रिय पाठकों…! 🙏 Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.

Leave a Comment