यहां सरसों एवं चना की एमएसपी पर खरीद के लिए इस तारीख से शुरू होगा पंजीयन एवं उपार्जन कार्य

किस एमएसपी रेट पर होगी सरसों व चना की खरीद (Mustard Gram MSP) और इसके लिए कैसे करना होगा रजिस्ट्रेशन। आइए जानते है…

👉 व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।

Mustard Gram MSP | इस समय रबी फसलों की कटाई का काम चल रहा है। ऐसे में किसानों को फसलों का उचित मूल्य मिल सके, इसके लिए सरकार की ओर से फसलों की खरीद एमएसपी पर की जाएगी।

इसके लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य की घोषणा पहले ही कर दी जाती है। इसी कड़ी में राजस्थान सरकार की ओर से एमएसपी पर चना व सरसों की खरीद के लिए तारीखों का ऐलान कर दिया गया है।

राजस्थान में किसानों से चना व सरसों की खरीद (Mustard Gram MSP) 10 अप्रैल 2025 से शुरू की जाएगी जिसके लिए 1 अप्रैल 2025 से पंजीयन की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।

राज्य के जो किसान न्यूनतम समर्थन मूल्य पर अपनी चना व सरसों फसल काे बेचना चाहते हैं, वे इसके लिए 1 अप्रैल 2025 से पंजीयन (Mustard Gram MSP) कर सकते हैं। आइए जानते है उपार्जन की अवधि एवं किस प्रकार कर सकेंगे पंजीयन…

राजस्थान में सरसों व चना का एमएसपी रेट

Mustard Gram MSP | इस साल भारत सरकार की ओर से फसल मार्केटिंग सीजन 2025–26 के लिए सरसों का न्यूनतम समर्थन मूल्य 5950 रुपए प्रति क्विंटल और चने का एमएसपी 5650 रुपए प्रति क्विंटल तय किया हुआ है।

सरसों व चना की खरीद की तैयारियों के संबंध में सहकारिता राज्य मंत्री गौतम कुमार दक ने कहा कि रबी सीजन 2025–26 में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर सरसों व चना की खरीद के लिए सभी तैयारियां आरंभ की जा चुकी हैं। इस साल राज्य में चना की खरीद के लिए 505 और इसी तरह सरसों की एमएसपी पर खरीद के लिए भी 205 खरीद केंद्र बनाए गए हैं।

👉 व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।

इस बार सरसों व चना खरीदने का लक्ष्य | Mustard Gram MSP

सहकारिता राज्य मंत्री के अनुसार इस साल राज्य में सरसों की करीब 62 लाख मीट्रिक टन और चने की करीब 23 लाख मीट्रिक टन उत्पादन होने की संभावना है।

इसमें से भारत सरकार की ओर से निर्धारित किए गए लक्ष्यों के अनुरूप राज्य में सरसों की 13.89 लाख मीट्रिक टन और चने की 6.30 लाख मीट्रिक टन की खरीद एमएसपी पर की जाएगी। न्यूनतम समर्थन मूल्य पर सरसों व चना बेचने के लिए किसान पंजीयन 1 अप्रैल 2025 से करा सकते हैं।

ये भी पढ़ें 👉 सहकारी समितियों से लोन वाले वाले यूपी के कृषकों के लिए खुशखबरी, CM ने की यह घोषणा मिलेगा फायदा..

यह एजेंसी करेगी सरसों व चना की खरीदी

Mustard Gram MSP | इस साल राज्य में नोडल एजेंसी नैफेड के साथ ही एनसीसीएफ की ओर से भी दलहन–तिलहन की खरीद का कार्य राजफैड के माध्यम से कराया जाना है। इसके लिए सरसों व चने के लिए एनसीसीएफ को 217–217 और नैफेड को 288–288 क्रय केंद्र स्वीकृत किए गए हैं।

इस प्रकार राज्य में सरसों व चने के कुल 505–505 खरीद केंद्र स्वीकृत कए गए हैं जिनकी जिलेवार सूची जारी कर दी गई है।

एनसीसीएफ द्वारा राजफैड क्षेत्रीय कार्यालय अजमेर, जोधपुर, बीकानेर व कोटा के 19 जिलों तथा नैफेड द्वारा राजफैड क्षेत्रीय कार्यालय जयपुर, उदयपुर, श्रीगंगानगर और भरतपुर क्षेत्र के 21 जिलों में एमएसपी पर खरीद का काम किया जाएगा। : Mustard Gram MSP

एमएसपी पर सरसों व चना बेचने के लिए यहां कराएं रजिस्ट्रेशन

राजस्थान राज्य के जो किसान न्यूनतम समर्थन मूल्य पर अपनी सरसों व चना की फसल को बेचना चाहते हैं, वे एक अप्रैल से अपना पंजीयन ई–मित्र केंद्र के माध्यम से करा सकते हैं।

किसानों को एमएसपी पर फसल विक्रय के लिए पंजीयन कराते समय गिरदावरी व पासबुक आवश्यक रूप से पंजीयन फॉर्म के साथ अपलोड करनी होगी। : Mustard Gram MSP

समर्थन मूल्य पर खरीद बायोमीट्रिक अभिप्रमाणन के आधार पर की जाएगी। ऐसे किसान रजिस्ट्रेशन करने के लिए अपने साथ गिरदावरी व बैंक पासबुक की कॉपी अपने सहित आवश्यक दस्तावेज साथ लेकर जाएं।

किसान गुणवत्ता मापदंडों के अनुरूप विक्रय कर सकेंगे उपज

Mustard Gram MSP | सहकारिता मंत्री के अनुसार किसान पूर्व की तरह एफएक्यू गुणवत्ता मापदंडों के अनुरूप अपनी फसल क्षेत्र की क्रय–विक्रय या ग्राम सेवा सहकारी समिति केंद्र पर विक्रय कर सकेंगे।

किसानों से अनुरोध किया गया है कि वे अपनी फसल को साफ–सुधरा कर तथा छानकर क्रय केंद्रों पर लाएं ताकि गुणवत्ता मापदंडों के अनुरूप उनसे जिंस की खरीद की जा सके।

किसान भाइयों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं हो, इसके लिए राजफैड में कॉल सेंटर 18001806001 स्थापित किया गया है यहां किसान अपनी एमएसपी पर फसल विक्रय से संबंधित किसी भी समस्या का समाधान कर सकते हैं। : Mustard Gram MSP

कृषि योजना खेती किसानी, मंडी, भाव लेटेस्ट बिजनेस एवं टेक की जानकारी के लिए आप 

👉 व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।

यह भी पढ़िए…👉 सीएम यादव ने तराना से 2490 करोड़ की परियोजना का किया लोकार्पण, किसानों को मिलेगा यह लाभ…

👉 एमपी के बाद अब यूपी में शुरू हुआ गेंहू उपार्जन का कार्य, पंजीयन अनिवार्य, यह रहेंगे नियम…

👉 कैबिनेट ने दी मंजूरी, महिलाओं को हर महीने मिलेंगे 2500 रुपए, रजिस्ट्रेशन सहित अन्य जरूरी जानकारी देखें.

👉पशुपालकों के लिए खास योजना: गाय और भैंस पर मिलेगी 90% सब्सिडी, कैसे एवं कहां करें अप्लाई, जानें

👉एमपी के किसानों को तालाब बनवाने पर मिलेगा 75 प्रतिशत अनुदान, लाभ लेने के लिए यहां से अभी डाउनलोड करें फार्म पीडीएफ

प्रिय पाठकों…! 🙏 Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.

Leave a Comment