एमपी में 23 मई से फिर एक्टिव होगा नया सिस्टम, आंधी चलेगी, मानसून गतिविधि शुरू होगी, पढ़िए मौसम का पूर्वानुमान

एमपी में 23 मई से नया सिस्टम सक्रिय Weather updates होने वाला है इसके चलते आंधी एवं बारिश के साथ मानसून गतिविधियां शुरू होगी …

Weather updates ; मध्यप्रदेश में अभी अलग-अलग स्थानों पर बनी पांच सिस्टम के असर से हवाओं के साथ नमी आने का सिलसिला बना हुआ है। इस वजह से प्रदेश के अधिकतर जिलों में बादल बने हुए हैं। साथ ही कहीं-कहीं वर्षा भी हो रही है। इसी क्रम में पिछले 24 घंटों के दौरान गुरुवार सुबह तक सागर में 13.2, मिलीमीटर वर्षा हुई।

भोपाल, दतिया, राजगढ़, नर्मदापुरम, ग्वालियर में बूंदाबांदी हुई। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक अभी दो दिन तक मौसम का मिजाज Weather updates इसी तरह बना रहेगा। इसके बाद एमपी में 23 मई से नया सिस्टम सक्रिय होगा जिसके चलते आंधी बारिश होगी। इस सिस्टम को प्री मानसून गतिविधियों से जोड़कर देखा जा रहा है। जानिए मौसम अपडेट …

एमपी में अभी यह सिस्टम सक्रिय है –  Weather updates

मौसम विज्ञान केंद्र से मिली जानकारी के मुताबिक वर्तमान में पाकिस्तान के मध्य एवं पाकिस्तान के दक्षिण क्षेत्र में हवा के ऊपरी भाग में दो चक्रवात Weather updates बने हुए हैं। पूर्वी उत्तर प्रदेश पर हवा के ऊपरी भाग में एक चक्रवात बना हुआ है। इस चक्रवात से लेकर पूर्वी मध्य प्रदेश से होकर तेलंगाना तक एक ट्रफ लाइन बनी हुई है। इसके अतिरिक्त अफगानिस्तान और उसके आसपास एक पश्चिमी विक्षोभ ट्रफ के रूप में बना हुआ है।

मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्व वरिष्ठ मौसम विज्ञानी अजय शुक्ला ने बताया कि इन पांच मौसम प्रणालियों Weather updates के अलावा अरब सागर में बने एक प्रति चक्रवात के कारण हवाओं के साथ नमी आने का सिलसिला लगातार बना हुआ है। इस वजह से मध्य प्रदेश में अलग-अलग क्षेत्रों पर बादल बने हुए हैं। साथ ही कहीं-कहीं वर्षा हो रही है।

एमपी के इन जिलों में बारिश के आसार

मौसम विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार Weather updates शुक्रवार को भोपाल, नर्मदापुरम, सागर, जबलपुर, ग्वालियर, चंबल संभाग के जिलों में गरज-चमक के साथ वर्षा हो सकती है। शनिवार तक वर्तमान सिस्टम के कमजोर पड़ने पर ग्वालियर, चंबल, सागर संभाग के जिलों में तापमान बढ़ने लगेगा। कहीं-कहीं लू भी चल सकती है। हालांकि इसके बाद पुनः नया सिस्टम सक्रिय हो जाएगा।

सीनियर मौसम वैज्ञानिक एचएस पांडे ने बताया कि भोपाल और सागर संभाग में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ हल्की बारिश Weather updates हो सकती है। भोपाल, सीहोर, राजगढ़, रायसेन, विदिशा, सागर, दमोह, पन्ना, छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी में मौसम बदला रहेगा।

नौतपा की शुरुआत बारिश-आंधी के साथ होगी

प्रदेश में तेज गर्मी के बीच बारिश-आंधी का दौर भी जारी है। पिछले 3 दिन से तेज और हल्की बारिश Weather updates हो रही है, जबकि 70Km प्रतिघंटे की स्पीड से आंधी चल हैं। कहीं ओले भी गिर रहे हैं। मौसम विभाग के मुताबिक भोपाल, सागर, सीहोर, राजगढ़, विदिशा समेत 11 जिलों में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है। 20 मई तक वेस्टर्न डिस्टर्बेंस (पश्चिमी विक्षोभ) के साथ लोकल सिस्टम भी एक्टिव रहेगा। तीन दिन राहत के बाद 23 मई से फिर नया सिस्टम एक्टिव होगा। यानी, नौतपा की शुरुआत बारिश-आंधी के साथ होगी।

25 मई तक दो सिस्टम सक्रिय होंगे

प्रदेश में 16 मई से तेज आंधी, बारिश और ओलावृष्टि का दौर शुरू Weather updates हो गया। सीनियर मौसम वैज्ञानिक पांडे ने बताया कि वेस्टर्न डिस्टर्बेंस 20 मई तक एक्टिव रहेगा। इस कारण हल्की बारिश और आंधी का दौर जारी है। सीनियर मौसम वैज्ञानिक ममता यादव ने बताया कि 23 से 25 मई के बीच भी सिस्टम एक्टिव होगा। इस दौरान भी तेज आंधी के साथ बारिश होने का अनुमान है। इस तरह 25 मई तक दो सिस्टम एक्टिव रहेंगे। 25 मई से ही नौतपा की शुरुआत हो रही है। इससे नौतपा में भी बारिश होने के आसार हैं।

बारिश से पारे में हुई गिरावट

Weather updates – बारिश और बादल छाने की वजह से दिन और रात के तापमान में 4 से 5 डिग्री की गिरावट हुई है। इससे तेज गर्मी से थोड़ी राहत मिली है। हालांकि, उमस का असर बढ़ गया है। आगामी दिनों में एक-दो डिग्री की गिरावट और हो सकती है।

मानसून अपनी तय तारीख 16 जून से पिछड़ने की संभावना

उधर भारत मौसम विज्ञान विभाग Weather updates ने हाल ही में मानसून के केरल में तय तारीख एक जून से चार दिन पिछड़ने की संभावना जारी की है। मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्व वरिष्ठ मौसम विज्ञानी अजय शुक्ला का कहना है कि इस बार मध्य प्रदेश में भी मानसून अपनी तय तारीख 16 जून से पिछड़ने की संभावना है। इसकी एक वजह गर्मी के सीजन में अपेक्षाकृत तापमान का नहीं बढ़ना भी है। इसके अलावा तपिश नहीं रहने के कारण मानसून के आगमन की तीव्रता भी प्रभावित होगी।

👉 WhatsApp से जुड़े।

यह भी पढ़िए…👉एमपी के 18 जिलों में बारिश और 5 जिलों में बारिश के साथ आंधी चलने की चेतावनी जारी..

👉एमपी में भीषण गर्मी के बीच बरसेंगे बादल, अगले 4 दिनों इन जिलों में बारिश का अलर्ट जारी

इंदौर में चले लू के थपेड़े, तापमान 43 डिग्री तक पहुंचा, देखें इंदौर का मौसम

👉 बसे कम दामों में किफायती सेकंड हैंड ट्रैक्टर यहां से ले, कीमत जानकर चौंक जाएंगे आप

👉 सोयाबीन की बंपर पैदावार के लिए यह 5 गलतियां भूल कर भी न करें, अच्छी पैदावार के लिए यह करें

👉 Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.

👉 WhatsApp से जुड़े।

Leave a Comment