गेंहू की बंपर पैदावार के लिए पूसा ने किसानों के लिए जारी की एडवाइजरी

गेहूं की खेती करने वाले किसानों के लिए पूसा ने जारी की एडवाइजरी (Wheat Crop Advisory), जल्द से जल्द से काम करने की दी सलाह..

Wheat Crop Advisory | पूसा के कृषि वैज्ञानिकों ने गेहूं की पछेती खेती करने वाले किसानों के लिए एडवाइजरी जारी की है। एडवाइजरी में कहा गया है कि जिन किसानों की फसल 21 से 25 दिन की हो चुकी है, तो वे अगले पांच दिनों में मौसम की संभावना को ध्यान में रखते हुए सिंचाई कर दें।

याद रहे की सिंचाई करने के तीन-चार दिनों बाद ही उर्वरक की दूसरी मात्रा डालें। एडवाइजरी में किसानों को तापमान का ख्याल रखते हुए पछेती गेहूं की बुवाई Wheat Crop Advisory अतिशीघ्र करने की भी सलाह दी गई है। जानें गेंहू की बंपर पैदावार के लिए किसानों को करना चाहिए..

गेंहू की खेती करने वाले किसानों के लिए पूसा जारी की एडवाइजरी

Wheat Crop Advisory | पूसा की एडवाइजरी के मुताबिक, किसान बीज दर 125 किलो प्रति हेक्टेयर रखें। बुवाई से पूर्व बीजों को बाविस्टिन @ 1.0 ग्राम या थायरम @ 2.0 ग्राम प्रति किलो बीज की दर से उपचारित करें। इसके अलावा कृषि वैज्ञानिकों ने किसानों को एचडी 3059, एचडी 3237, एचडी 3271, एचडी 3369, एचडी 3117, डब्ल्यूआर 544 और पीबीडब्ल्यू 373 जैसी उन्नत किस्मों की बुआई करने की भी सलाह दी है।

👉 व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।

ये भी पढ़ें 👉 खेती की ये तकनीक बदल रही किसानों को किस्मत, कम लागत में मिल रहा ज्यादा मुनाफा

खेतों में दीमक से ऐसे निपटें 

Wheat Crop Advisory | कृषि वैज्ञानिकों ने बताया है कि जिन खेतों में दीमक का प्रकोप हो, किसान उनमें क्लोरपाईरिफास (20 ईसी) @ 5.0 लीटर प्रति हैक्टेयर की दर से पलेवा के साथ या सूखे खेत में छिड़क दें। नाइट्रोजन, फास्फोरस तथा पोटाश उर्वरकों की मात्रा 80, 40 व 40 किलो प्रति हेक्टेयर होनी चाहिए। देर से बोई गई सरसों की फसल में विरलीकरण तथा खरपतवार नियंत्रण Wheat Crop Advisory का कार्य करें। औसत तापमान में कमी को मद्देनजर रखते हुए सरसों की फसल में सफेद रतुआ रोग की नियमित रूप से निगरानी करें।

खरपतवार के लिए करें ये काम

बता दें कि गेंहू की फसल Wheat Crop Advisory में रबी के सभी खरपतवार जैसे बथुआ, प्याजी, खरतुआ, हिरनखुरी, चटरी, मटरी, सैंजी, अंकरा, कृष्णनील, गेहुंसा, तथा जंगली जई आदि खरपतवार लगते हैं। इनकी रोकथाम निराई गुड़ाई करके की जा सकती है।

हालांकि, आप रसायनों का इस्तेमाल करके भी इन्हें खत्म कर सकते हैं। इसके लिए 3.3 लीटर पेंडामेथेलिन 30 ई सी को 800-1000 लीटर पानी में मिलकर फ़्लैटफैन नोजिल से प्रति हैक्टर की दर से छिड़काव करें। ऐसा बुवाई Wheat Crop Advisory के एक-दो दिन बाद करें, जिससे खेते में खरपतवार पैदा नहीं होंगी।

👉ऐसी खबरों के लिए व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।

यह भी पढ़िए….👉 जिन किसानों में अब तक सोयाबीन नहीं बेची उनके लिए भाव को लेकर बड़ी अच्छी खबर, अब क्या भाव रहेंगे जानें..

👉 सरसों की बोवनी 4 लाख हेक्टेयर में हुई, बंपर पैदावार के लिए अभी यह काम करें..

👉 बाजार में महिंद्रा के इन टॉप 5 ट्रैक्टरों की भारी डिमांड, जानें टॉप 5 मॉडल की कीमत एवं खासियत

👉कृषि विज्ञानियों ने तैयार की गेहूं की नई वैरायटी Hi-1650 पूसा ओजस्वी, इस वैरायटी की पैदावार व खासियत के बारे में डिटेल जानें

👉 300 से 500 क्विंटल प्रति हेक्टेयर उत्पादन देने वाली प्याज की सबसे अच्छी टॉप 8 किस्में

Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.

Leave a Comment