राज्य सरकार ने गेहूं का समर्थन मूल्य बढ़ा दिया है इसके बाद अब गेहूं के मंडी भाव Wheat Mandi price क्या रहेंगे आइए जानते हैं..
Wheat Mandi price | इस वर्ष लोकसभा चुनाव होना है चुनाव के पहले गेहूं की खेती करने वाले किसानों को गेहूं के भाव अच्छे मिल रहे हैं। केंद्र सरकार ने गेहूं का समर्थन मूल्य 2275 रुपए प्रति क्विंटल तय किया है। वहीं इस भाव के अतिरिक्त राज्य सरकार गेहूं की खरीदी पर 125 रुपए प्रति क्विंटल का बोनस देगी।
अर्थात इस वर्ष गेहूं का समर्थन मूल्य 2400 रुपए प्रति क्विंटल रहेगा। राजस्थान में भी इसी भाव से गेहूं की सरकारी खरीदी होगी। गेहूं का समर्थन मूल्य बढ़ाने का असर मंडी भाव पर पड़ा है आईए जानते हैं अब गेहूं के मंडी भाव Wheat Mandi price क्या रहेंगे..
इस वर्ष कम होगी गेहूं की पैदावार
Wheat Mandi price | इस वर्ष गेहूं की पैदावार कम होने का अनुमान है। किसानों के अनुसार इस वर्ष उपज 8 से 10 क्विंटल प्रति बीघा हो रही है। मध्य प्रदेश के कई क्षेत्रों में इससे भी काम उपज हो रही है। किसानों के अनुसार खेतों में पकने वाला गेहूं मौसम से प्रभावित हो चुका है।
इस मान से किसानों को गेहूं की पैदावार में खासा नुकसान उठाना पड़ रहा है। इधर, व्यापारियों की मानें तो महंगा गेहूं होने से व्यापार में लाभ के अवसर नहीं मिलेंगे। सरकारी समर्थन गेहूं की खरीदी में जो भाव घोषित किए गए हैं, इस Wheat Mandi price भाव से अधिक भाव खुला बाजार में किसानों को इस समय मिल रहे हैं।
👉 व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।⚡
वर्तमान गेहूं मंडी भाव | Wheat Mandi price
गेहूं की आवक अप्रैल माह में बढ़ने की संभावना है। अप्रैल में बड़ी आवक वाले हो सकती है। एमपी में शरबती, पूर्णा लोकवन, मालवराज किस्म का गेहूं में पैदा किया गया है। इस साल मिल क्वालिटी गज्जर गेहूं की 2350 से 2400 रुपए प्रति क्विंटल तक की नीलाम बोली लग रही है।
वही अच्छी किस्म का गेहूं मंडी में 2700 से 2800 रुपए प्रति क्विंटल तक बिक रहा है। मौसम ठंडा होने से कृषि उपज मंडियों में गेहूं की बंपर आवक का दौर अब 15 मार्च की बजाए 25 मार्च के बाद से ही शुरू होगा। इसके बाद भी गेहूं के भाव Wheat Mandi price में गिरावट आने की संभावना कम है क्योंकि प्रदेश के कई जिलों में 16 मार्च से गेहूं की खरीदी शुरू हो जाएगी।
ये भी पढ़ें 👉 किसानों के लिए खुशखबरी.. 2 वर्ष में पहली बार सोयाबीन के भाव को लेकर बड़ी खबर..
अधिक बनी हुई है गेहूं की मांग
व्यापारिक सूत्रों की मानें तो इस समय तेज गर्मी की जगह ठंड पड़ रही है। ऐसे में गेहूं कटाई में सुस्ती बनी हुई है। इस बार गेहूं अलग-अलग पारियों में बोया गया। इस समय Wheat Mandi price मंडियों में हल्की क्वालिटी का गेहूं अधिक आ रहा है।
बेस्ट सुपर गेहूं की मांग अधिक होने के चलते उज्जैन मंडी में 2800 से 3171 रुपए तक गेहूं बिकने की नौबत आ गई है। 10 से 15% ही बेस्ट सुपर गेहूं आ रहा है। इस साल मौसम की बेरुखी ने गेहूं उपज की पैदावार को कम कर दिया है। मांग अच्छी होने के कारण बेस्ट क्वालिटी के गेहूं के भाव अच्छे मिल रहे हैं।
समर्थन मूल्य बढ़ने के बाद मंडी भाव क्या रहेंगे
Wheat Mandi price | पिछले दो वर्ष से किसानो को गेहूं का अच्छा भाव मिल रहा है। इस वर्ष भी गेहूं के अच्छे भाव बने रहने की संभावना है। व्यापारियों के अनुसार लोकसभा चुनाव तक यही स्थिति रहने के आसार हैं। लोकसभा चुनाव के बाद सरकारी निर्णय के आधार पर ही गेहूं के भाव निर्भर करेंगे। हालांकि पिछले वर्ष की तुलना में सरकारी स्टॉक घटा है वहीं पिछले वर्ष गेहूं की सरकारी खरीदी भी कम हुई थी।
भाव अच्छे बने रहने से इस वर्ष भी सरकारी खरीदी कम होने की संभावना है। व्यापारी वर्ग बताता है कि समर्थन मूल्य बढ़ाने के बाद मंडी भाव Wheat Mandi price में ₹200 प्रति क्विंटल तक की बढ़त हो सकती है। व्यापारियों का कहना है कि यह बढ़त सरकारी खरीदी शुरू होने के बाद होगी, फिलहाल मंडी में यही भाव बने रहेंगे। विश्लेषकों की मानें तो गेहूं के भाव इस वर्ष 3500 रुपए प्रति क्विंटल को टच कर सकते हैं। यह भाव गेहूं के चपाती बनाने वाली वैरायटियों के रहेंगे।
⚡ऐसी खबरों के लिए व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।⚡
खबरें ओर भी...👉रबी विपणन वर्ष 2024 के लिए एमपी में इस तारीख से होगी गेहूं की खरीदी, पूरी गाइडलाइन के साथ डिटेल पढ़ें..
👉 अब घर बैठे मिलेगा हर महीने का राशन, राज्य में शुरू हुई नई योजना, इस तरह मिलेगा आमजन को लाभ
👉 फसल नुकसान की भरपाई के लिए किसानों को मिलेगा प्रति हेक्टे. 10000 का मुआवजा, यहां करें आवेदन..
प्रिय पाठकों…!🙏 Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें