किसानों के लिए खुशखबरी.. 2 वर्ष में पहली बार सोयाबीन के भाव को लेकर बड़ी खबर..

सोयाबीन के भाव को लेकर किसानों के लिए खुशखबरी, Soyabean prices भाव को लेकर आया बड़ा अपडेट..

Soyabean prices | 2 वर्ष पहले किसानों को सोयाबीन के भाव अच्छे मिले थे उसे समय सोयाबीन के अधिकतम भाव 10000 रूपए प्रति क्विंटल से अधिक हो गए थे। लेकिन इसके बाद धीरे-धीरे सोयाबीन की स्थिति लगातार खराब होती गई। सोयाबीन के भाव लगातार काम होते गए इस वर्ष तो स्थिति यह है कि सोयाबीन के भाव न्यूनतम समर्थन मूल्य से कम हो गए हैं।

सोयाबीन का न्यूनतम समर्थन मूल्य 4600 प्रति क्विंटल है। लेकिन इस वर्ष मंडियों में सोयाबीन 4300 से 4500 रुपए प्रति क्विंटल के बीच बिक रहा है। इस बीच सोयाबीन के भाव को लेकर अब जाकर खुशखबरी वाली खबर आई है।

इस खबर के पश्चात सोयाबीन के प्लांट भाव Soyabean prices में 50 से 100 रुपए प्रति क्विंटल की तेजी आ चुकी है। सोयाबीन के भाव को लेकर जो बड़ी अपडेट आई है उससे यह अनुमान लगाया जाने लगा है कि निकट भविष्य में सोयाबीन के भाव बढ़ने वाले हैं। सोयाबीन के भाव कब तक बढ़ेंगे When will soybean prices increase? एवं क्या है पूरी खबर आइए जानते हैं..

सोयाबीन के भाव के वर्तमान स्थिति (Soyabean prices)

किसानों के लिए पीला सोना कहीं जाने वाली सोयाबीन की फसल पिछले 2 साल से लगातार घाटा दे रही है, इसका प्रमुख कारण यह है की लागत में लगातार वृद्धि होती रही और इसकी तुलना में सोयाबीन के भाव लगातार कम होते गए।

वर्तमान मंडी भाव Soyabean prices को देखें तो इस समय सोयाबीन के भाव समर्थन मूल्य से भी काम हो गए हैं अर्थात सोयाबीन मंडी में 4600 रुपए प्रति क्विंटल से नीचे के दाम पर बिक रही है। इधर दूसरी ओर किसानो एवं व्यापारियों के पास काफी मात्रा में सोयाबीन का स्टाक जमा है।

👉 व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।

भाव को लेकर किसानों के लिए यह है खुशखबरी

Soyabean prices | सोयाबीन के भाव बढ़ने की राह देखते देखते किसान अब निराश होने लगे हैं। विश्लेषक भी सोयाबीन के भाव को लेकर कोई स्थिति स्पष्ट करने की स्थिति में अब तक नजर नहीं आए हैं। किंतु इस बीच किसानों एवं सोयाबीन के भाव बढ़ने की राह देख रहे व्यापारियों के लिए अच्छी खबर है।

दरअसल, सोयाबीन के उत्पादन में वैश्विक स्तर पर कमी आई है, वहीं स्टॉक भी काम हुआ है। इसके कारण निकट भविष्य में सोयाबीन के भाव एक बार फिर ऊंचे होंगे। ज्ञात होगी सोयाबीन के स्टॉक एवं पैदावार को लेकर अलग-अलग एजेंसियां रिपोर्ट जारी करती है, इन्हीं रिपोर्टों के आधार पर विशेषज्ञ मान रहे है कि सोयाबीन के भाव Soyabean prices में फिर से बढ़ोतरी होगी।

यूएसडीए की रिपोर्ट में तेजी-मंदी लायक नहीं 

मार्च माह के पहले सप्ताह में अमेरिकी कृषि मंत्रालय यूएसडीए ने सोयाबीन को लेकर रिपोर्ट जारी की। यूएसडीए की रिपोर्ट में तेजी-मंदी Soyabean prices लायक नहीं आई है। यूएसडीए की रिपोर्ट में कोई बड़ा बदलाव नहीं करने के कारण तात्कालिक रूप से बड़ी तेजी-मंदी नहीं हो सकी। लेकिन इससे यह संकेत जरूर मिलने लग गए हैं कि सोयाबीन का भविष्य क्या रहने वाला है।

ये भी पढ़ें 👉 गेहूं के भाव को लेकर किसानों के लिए जरूरी खबर, सरकार की तरफ से आया यह संकेत.. डिटेल में पढ़ें..

सोयाबीन का भविष्य क्या रहेगा

सोयाबीन का भविष्य पैदावार, मांग एवं आपूर्ति पर निर्भर करता है। सोया तेल की मांग फिलहाल कमजोर बनी हुई है। जिसके कारण सोयाबीन प्लांट पर्याप्त मात्रा में क्रशिंग नहीं कर रहे हैं। लेकिन दूसरी और सोयाबीन के उत्पादन में भी गिरावट Soyabean prices आई है। यूएसडीए की रिपोर्ट के अनुसार विश्व में सोयाबीन का उत्पादन 13.6 मिलियन टन की गिरावट आने का अनुमान है।

इधर दूसरी ओर सोयाबीन के स्टॉक में भी कमी आ गई है। विश्व में 17.6 लाख टन स्टॉक में कमी देखी जा रही है। उत्पादन में गिरावट एवं स्टॉक में कमी से निकट भविष्य में सोयाबीन के भाव बढ़ने की संभावना बढ़ गई है। हालांकि सोयाबीन के भाव कब तक बढ़ेंगे? इसको लेकर विशेषज्ञों में कोई स्पष्ट राय नहीं बन रही है।

मांग में वृद्धि होने के सकेत

Soyabean prices | पिछले दो वर्ष से सोयाबीन की खेती करने वाले किसान लगभग मायूस हो गए हैं। इन्हीं किसानों के लिए अब सोयाबीन के भविष्य को लेकर अच्छी उम्मीद वाली खबर यह है कि सोयाबीन के उत्पादन में कमी के साथ स्टॉक में कमी दर्ज हुई है। वहीं दूसरी ओर अब सोयाबीन की मांग में वृद्धि हो रही है। यूएसडीए ने अपनी रिपोर्ट में चीन की मांग में 30 लाख टन की वृद्धि बताई गई।

यूएसडीए की पूरी रिपोर्ट

यूएसडीएनए मार्च माह के प्रथम सप्ताह में रिपोर्ट जारी की है। इस रिपोर्ट में सोयाबीन उत्पादक प्रमुख देश ब्राजील में उत्पादन अनुमान में 10 लाख टन की कटौती की है। रिपोर्ट में ब्राजील में सोयाबीन उत्पादन का अनुमान 156 से घटाकर 155 मिलियन टन कर दिया गया है,

जबकि जानकारों का अनुमान 152.28 मिलियन टन का था। दूसरी और अर्जेंटीना में फसल 50 मिलियन पर अपरिवर्तित रखी है, जबकि जानकारों के अनुमान 50.23 मिलियन टन लगाया था। विश्व में सोयाबीन Soyabean prices का स्टॉक 1.5 प्रतिशत घटकर 114.27 मिलियन टन होने का अनुमान रहा।

अप्रैल माह की शुरुआत में सोया तेल में आएगी कमी

Soyabean prices | मार्च अप्रैल में शादी ब्याह का सीजन शुरू हो जाता है। इस सीजन के दौरान सोया तेल की डिमांड बढ़ने लगती है। जबकि दूसरी ओर जानकारों का कहना है कि मार्च के अंत में विश्व में सोया तेल का स्टॉक 6.2 प्रतिशत घटकर 5.01 मिलियन टन रहना बताया गया।

अमेरिका में सोया तेल स्टॉक अथवा अनुमान में कोई बदलाव नहीं किया गया है। मार्च माह के अंत में अर्जेंटीना में सोया तेल का स्टॉक 14.7 प्रतिशत घटकर 0.29 मिलियन टन रह गया। मार्च माह में सोया मील के स्टॉक में 1.7 प्रतिशत की गिरावट Soyabean prices का अनुमान लगाया गया। रिपोर्ट में भारत से सोया मील का निर्यात अनुमान 12 लाख टन से बढ़ाकर 14 लाख टन कर दिया।

दूसरी और भारत में सोया मील का अंतिम स्टॉक 25.9 प्रतिशत घटकर 02 मिलियन टन रह जाने का अनुमान व्यक्त किया गया। मार्च के अंत में ब्राजील का सोया तेल स्टाक भी 10 फीसद गिरकर 0.36 मिलियन टन पर आ जाएगा। अर्जेंटीना और ब्राजील में कम स्टाक के चलते, यूएसडीए की रिपोर्ट सोया तेल के लिए सकारात्मक प्रतीत होती है।

सोयाबीन के भाव इस माह से बढ़ेंगे

Soyabean prices | यूएसडीए की रिपोर्ट सोयाबीन के लिए न तो तेजी है और न ही मंदी बताई जा रही है। लेकिन प्रमुख सोयाबीन विश्लेषकों का मानना है कि निकट भविष्य में सोयाबीन के बाजार में तेजी आएगी। विशेषज्ञों की राय है कि सोयाबीन के भाव अप्रैल माह के अंत में बढ़ना शुरू हो जाएंगे। विश्लेषकों का कहना है कि इसके संकेत अभी से मिलना शुरू हो गए हैं सोयाबीन प्लांट के भाव में हल्की बढ़ोतरी हुई है।

सोयाबीन के प्लांट भाव 

Soyabean prices | धीरेंद्र सोया 4630 हरिओम 3665 लाभांषी 4625 नीमच प्रोटिन 4625 आरएच सिवनी 4700 सिंहल न्यूट्रीशंस 4630 सालासर 4600 सूर्या फूड 4640 वर्धमान जावरा 4600 कालापीपल 4550 अवि 4600 बैतूल ऑयल 4600 एमएस 4650 एबीआयएस 4560 बंसल 4525 कोरोनेशन 4550 दिव्य-ज्योति 4575 आयडिया 4550 लिविंग फूड 4570 मित्तल सोया 4575 सावरिया इटारसी 4550 विप्पी 4560 पतंजलि 4490 रुपए प्रति क्विंटल।

ऐसी खबरों के लिए व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।⚡

खबरें ओर भी…👉रबी विपणन वर्ष 2024 के लिए एमपी में इस तारीख से होगी गेहूं की खरीदी, पूरी गाइडलाइन के साथ डिटेल पढ़ें..

👉 अब घर बैठे मिलेगा हर महीने का राशन, राज्य में शुरू हुई नई योजना, इस तरह मिलेगा आमजन को लाभ

👉 फसल नुकसान की भरपाई के लिए किसानों को मिलेगा प्रति हेक्टे. 10000 का मुआवजा, यहां करें आवेदन..

प्रिय पाठकों…!🙏 Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें

Leave a Comment