मध्यप्रदेश में आज कहां कैसा रहने वाला है मौसम (Mausam Forecast) का मिजाज, आइए जानते है..
Mausam Forecast | मध्यप्रदेश में लगातार पांचवें दिन बुधवार को भी बारिश ओले का दौर रहा । छिंदवाड़ा में बारिश होने के ( साथ ओले भी गिरे। वहीं, सिवनी, बालाघाट, मंडला, डिंडोरी, अनूपपुर, शहडोल, सीधी और सिंगरौली में भी मौसम बदला रहा। गुरुवार से मौसम का मिजाज फिर बदलेगा। प्रदेश में 2 से 4 डिग्री तक दिन का टेम्प्रेचर बढ़ जाएगा। इससे गर्मी का अहसास होगा। आज कैसा रहने वाला है एमपी का मौसम (Mausam Forecast), आइए जानते है..
23 मार्च को एक्टिव होगा पश्चिमी विक्षोप
Mausam Forecast | मौसम विभाग, भोपाल के विज्ञानियों के मुताबिक, 23 मार्च की रात से नए वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोप) एक्टिव हो रहा है। जिसका असर 24-25 मार्च को प्रदेश में देखने को मिल सकता है। कुछ जिलों में हल्की बारिश और बादल छाने का अनुमान है।
मिली जानकारी के मुताबिक, छिंदवाड़ा में ओलावृष्टि, फसलों का नुकसान छिंदवाड़ा जिले में बुधवार को भी ओलावृष्टि हुई। इससे पहले मंगलवार को पानी गिरा। कई जगह ओले गिरे। अमरवाड़ा के बड़े गांव में ओले गिरने Mausam Forecast से फसलों को नुकसान पहुंचा है। पालामऊ मोहखेड़ में ओलावृष्टि से खराब हुई फसल का सांसद नकुलनाथ ने निरीक्षण किया।
👉 WhatsApp से जुड़े।
आगे ऐसा रहेगा एमपी का मौसम
Mausam Forecast | मार्च में अब तक तीन बार मौसम बदल चुका है। मार्च की शुरुआत में ही तेज बारिश और ओले का दौर चला था। दूसरे सप्ताह में हल्की बारिश हुई। वहीं, तीसरे सप्ताह में अब फिर से तेज बारिश और ओले का दौर चला। 23 मार्च से फिर सिस्टम एक्टिव हो रहा है। इसका असर भी प्रदेश में देखने को मिल सकता है।
ये भी पढ़ें 👉 खेतों की मेड़ पर तार फेंसिंग के लिए खेत सुरक्षा योजना से मिलेंगे 1.43 लाख रुपए, 50 करोड़ का बजट जारी…
एमपी के विभिन्न शहरों का तापमान
Mausam Forecast | ओले बारिश का दौर थमने के बाद बुधवार को प्रदेश के कई शहरों में दिन के तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिली है। रतलाम में टेम्प्रेचर सबसे ज्यादा 37.6 डिग्री दर्ज किया गया।
वहीं, नर्मदापुरम, खरगोन और खंडवा में पारा 36 डिग्री के पार रहा। बड़े शहरों की बात करें तो भोपाल में 33.9 डिग्री, इंदौर में 34 डिग्री, ग्वालियर में 31.4 डिग्री, जबलपुर में 32.3 डिग्री और उज्जैन में टेम्प्रेचर 35 डिग्री दर्ज किया गया। प्रदेश का हिल स्टेशन पचमढ़ी में पारा 28.4 डिग्री और मलाजखंड में 29.3 डिग्री रहा। यह प्रदेश में सबसे कम रहे।
अन्य राज्यों का मौसम (Mausam Forecast)
मौसम विभाग की मानें तो आज झारखंड, विदर्भ, छत्तीसगढ़ और पूर्वी मध्य प्रदेश में गरज, बिजली और तेज हवाओं के साथ काफी व्यापक हल्की से मध्यम बारिश संभव है। वहीं, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के उत्तरी तट पर हल्की बारिश और तूफान संभव है। 21 से 23 मार्च के बीच पश्चिमी हिमालय में छिटपुट हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ बौछारें संभव हैं। इसके अलावा ऊपरी इलाकों में बर्फबारी भी देखने को मिल सकती हैं।
इन राज्यों में ओले-बारिश का अलर्ट
Mausam Forecast | मौसम विभाग के मुताबिक आज बिहार, गंगीय पश्चिम बंगाल, झारखंड और ओडिशा में बारिश की गतिविधियां होंगी। विदर्भ और छत्तीसगढ़ में भी आज बारिश देखने को मिल सकती है। मौसम विभाग ने जो जानकारी दी है उसके मुताबिक, गंगीय पश्चिम बंगाल, झारखंड और ओडिशा में तेज हवाओं के साथ ओलावृष्टि भी देखने को मिल सकती है। छत्तीसगढ़ में तेज बारिश और ओलावृष्टि दर्ज की जा सकती है।
👉 WhatsApp से जुड़े।
यह भी पढ़िए…👉 गाय की इन नस्लों को पाल लिया तो बन जायेंगे मालामाल, रोजाना देती है 30 से 40 लीटर दूध, इतने में मिलेगी
👉 गाय की टॉप 5 बेस्ट नस्लें, जिनसे होगा दूध का भंडार, जानें कीमत एवं विशेषताएं
प्रिय पाठको…! 🙏 Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.👉 WhatsApp से जुड़े।
जुड़िये चौपाल समाचार से- ख़बरों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे WhatsApp Group और Telegram Channel ज्वाइन करें और Youtube Channel को Subscribe करें।