Agricultural Machine खेती-किसानी से जुड़े काम को आसान बनाने के लिए कुछ बेहतरीन कृषि उपकरणों Agricultural Machine की जानकारी देखें आर्टिकल में..
Agricultural Machine | खेती-किसानी में मशीनों के आने से किसानों के लिए खेती करना काफी आसान हो गया है। बाजार में ऐसी कई सारी कृषि मशीन हैं, जो खेत के बड़े से बड़े काम को मिनटों में पूरा कर देती है। आज के दौर में किसान अपने खेत में ज्यादातर काम कृषि यंत्रों से ही करते हैं। चाहे वह खेत की जुताई करने से लेकर हो या फिर फसल बुवाई हो आदि सभी काम मशीनों से किए जा रहे हैं।
इसी क्रम में आज हम आपके लिए कुछ ऐसी बेहतरीन कृषि मशीन Agricultural Machine की जानकारी लेकर आए हैं, जो किसानों के लिए बेहद किफायती है और साथ ही यह मशीन मजदूर और लागत को कम कर किसानों को अधिक से अधिक मुनाफा भी कमाकर देंगी। यह कृषि यंत्र खेती की तैयारी, बुवाई और फसल की कटाई करने के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकती है।
खेती की तैयारी के लिए कृषि मशीन
मिट्टी पलटने वाला हल– यह मशीन Agricultural Machine मेंढ के शरीर के आकार में होती है। इस हल को आप ट्रैक्टर या फिर पशुओं की सहायता से खेत में खींच सकते हैं।
कल्टीवेटर (Cultivator) :- इस मशीन से खेत में चलाने से खरपतवार नष्ट हो जाती है। इसे खेत की मिट्टी ढीली की जाती है।
तवेदार हैरो (Pitched Harrow) :- इससे किसान फसल कटाई के बाद और धान की बुवाई से पहले खेत में खरपतवार के छोटे-छोटे टुकड़ों को मिट्टी में दबा सकते हैं।
ट्रैक्टर चालित रोटावेटर और पावर टिलर :- यह मशीन खेत Agricultural Machine की जुताई के लिए काफी अच्छी मानी जाती है। भारतीय बाजार में किसानों की जरूरत के लिए पन्तनगर ढेला तोड़ने की मशीन और ट्रैक्टर चालित नाली और मेड़ बनाने की मशीन भी उपलब्ध है, जो कम समय में कार्य को पूरा कर देती है।
बुवाई के लिए बेहतरीन कृषि मशीन
सीड-कम-फर्टी ड्रिल :- इस मशीन Agricultural Machine की मदद से किसान एक साथ एक ही समय में कई कतारों में आसानी से बीज बो सकते हैं। यह मशीन खेत की मिट्टी के काफी गहरी में बीज को बोती है। ताकि वह सही से विकसित हो सके।
जीरो ट्रिल-फर्टी सीड ड्रिल :- यह मशीन खेत को बिना तैयारी के भी सरलता से बीज एवं उर्वरकों का बुआई करने में सक्षम है। इसे किसान धान, मसूर, चना और मक्का आदि बीजों की बुवाई करते हैं।
ट्रैक्टर चालित रोटो टिल ड्रिल – ट्रैक्टर चालित रोटो टिल ड्रिल ;- इस मशीन Agricultural Machine से किसानों का समय व मेहनत दोनों की बचत होती है. दरअसल, इससे किसान खेत की जुताई और बुवाई एक साथ कर सकते हैं।
निराई/गुड़ाई और कटाई के लिए कृषि मशीन
Agricultural Machine फसलों की कटाई और निराई-गुड़ाई करने के लिए किसान हैन्ड हो/व्हील हो/बहुउद्देशीय व्हील, कम्बाइन हारवेस्टर, दांतेदार हंसिया और रीपर मशीन का इस्तेमाल कर सकते हैं, जोकि किसानों के लिए बेहद किफायती हैं।
👉 व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।
यह भी पढ़िए….👉बाजार में महिंद्रा के इन टॉप 5 ट्रैक्टरों की भारी डिमांड, जानें टॉप 5 मॉडल की कीमत एवं खासियत
एमपी विधानसभा चुनाव – कांग्रेस ने किसानों के लिए क्या घोषणाएं की है जानिए
👉 300 से 500 क्विंटल प्रति हेक्टेयर उत्पादन देने वाली प्याज की सबसे अच्छी टॉप 8 किस्में
👉मध्य प्रदेश सरकार ने किसानों के लिए बनाई नई योजना, 2025 तक 50 करोड़ का प्रावधान किया
Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.