बकरी पालन व्यवसाय शुरू करना चाहते है और लोन (Bakri palan loan) लेना चाहते है, तो घबराने को आवश्यकता नहीं। इन बैंकों से मिलेगा लोन, पूरी डिटेल जानें..
Bakri palan loan | भारत कृषि प्रधान देश है, कृषि के साथ-साथ पशुपालन भी यहां बढ़े लंबे समय से किया जा रहा है। अधिकतर लोग यहां भैंस व गाय पालना पसंद करते है, लेकिन इसमें अधिक खर्चा होने के कारण गरीब लोग इन्हें नही रखते है लेकिन आपको बता दे की, कम लागत में भी बकरी पालन का व्यवसाय शुरू कर सकते है और इसमें प्रॉफिट भी अच्छा मिलेगा।
इसमें बकरी के चारा की व्यवस्था आसानी से हो जाती है। बकरीपालन व्यवसाय शुरू करने के लिए सरकार इस पर लोन भी दे रही है और साथ ही सरकार द्वारा इस पर सब्सिडी भी दे रही है। अगर आप भी बकरीपालन व्यवसाय Bakri palan loan शुरू करने की सोच रहे है तो आप सही जगह आए है। आज हम आपको यहां चौपाल समाचार के इस लेख के माध्यम से आपको बकरीपालन लोन की संपूर्ण जानकारी के बारे में बताएंगे…
बकरी पालन के लिए यह है उन्नत नस्लें
बकरी पालन Bakri palan loan के लिए सबसे प्रमुख बात यह है कि बकरियां अच्छी नस्ल की होना जरूरी है, इससे मुनाफा बढ़ जाएगा। अगर कोई व्यवसायिक रूप में बकरी पालन शुरू करना चाहता है तो बरबरी बकरी सबसे अच्छी नस्ल है।
जमुनापारी नस्ल 22 से 23 महीने में, सिरोही 18 महीने में गाभिन होती है वहीं बरबरी 11 महीने में बच्चे देने के लिए तैयार हो जाती है। यह साल में दो बार दो से तीन बच्चे दे सकती है। इसके अलावा भी 3 अन्य बकरियों Bakri palan loan की नस्लों का चयन कर सकते है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…👉 बकरी पालन के लिए बकरियों को इन 3 नस्लों का चयन करें, मिलेगा डबल मुनाफा, पूरी जानकारी देखें..
बकरे के मांस से भी होगी तगड़ी कमाई
जानकारी के मुताबिक बता दे की, भारत में बकरी के दूध के साथ ही बकरे के मांस की बाजार में काफी मांग रहती है। मांस खाने के शौकीन लोगों के लिए बकरे का मांस उनका पसंदीदा मांस में एक है। इसकी मांग देश भर में हमेशा बनी रहती है। साथ ही साथ ईद जैसे त्योहारों पर बकरे को अधिक मांग बनी रहती है। बकरी पालन व्यवसाय Bakri palan loan में आमदनी अच्छी होने से बहुत से किसान इससे जुड़ रहे हैं। इससे पशुपालकों को मोटा मुनाफा होता रहा है।
ये भी पढ़ें 👉 भैंस की यह नस्ल प्रतिदिन देगी 15 लीटर तक दूध, जानें इसकी कीमत, विशेषताएं एवं अन्य जानकारी
बकरी पालन व्यवसाय में प्रति बकरी खर्च
एक साल में एक बरबरी बकरी तैयार करने में तीन हजार रुपए का खर्चा आता है और बाजार में इसकी कीमत करीब दस हजार रुपए तक है। अब बात करें इस नस्ल की बकरियों Bakri palan loan से मिलने वाले दूध की तो यह बकरियां प्रतिदिन एक किलो दूध देती हैं और गर्मी, बरसात, सर्दी सभी तरह के वातावरण में आसानी से रह सकती है।
👉 WhatsApp से जुड़े।
बकरी पालन के लिए बैंकों से मिलता है लोन
यह एक प्रकार का वर्किंग कैपिटल लोन है जिसका उपयोग बकरी पालन व्यवसाय के लिए किया जा सकता है। किसी भी व्यवसाय की तरह बकरी पालन व्यवसाय Bakri palan loan को शुरू करने के लिए कुछ राशि की आवश्यकता होती है। वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने और कैश फ्लो को बनाए रखने के लिए, ग्राहक विभिन्न निजी और सरकारी बैंकों द्वारा दिए गए बकरी पालन लोन का विकल्प चुन सकते हैं।
बकरीपालन लोन के लिए सरकार से मिलती है सब्सिडी
बकरी पालन लोन Bakri palan loan उपयोग भूमि खरीद, शेड निर्माण, बकरियां खरीदने, चारा खरीदने आदि के लिए किया जा सकता है। सरकार ने बकरी पालन व्यवसाय शुरू करने के लिए उद्यमियों के लिए कई नई योजनाएं शुरू की हैं और सब्सिडी शुरू की है। बैंकों या लोन संस्थानों की सहायता से शुरू की गई कुछ प्रमुख योजनाओं और सब्सिडी की जानकारी नीचे दी गई है।
नाबार्ड विभिन्न बैंकों या लोन संस्थानों की मदद से बकरी पालन लोन प्रदान करता है। नाबार्ड की योजना के अनुसार, गरीबी रेखा के नीचे, एससी/एसटी श्रेणी में आने वाले लोगों को बकरी पालन Bakri palan loan पर 33 प्रतिशत सब्सिडी मिलेगी। अन्य लोगों के लिए जो ओबीसी और सामान्य श्रेणी के अंतर्गत आते हैं, उन्हें 25 प्रतिशत सब्सिडी मिलेगी। जो कि अधिकतम 2.5 लाख रुपए होगी।
बकरी पालन लोन कैसे मिलेगा?
भारत में बकरी पालन बिजनेस Bakri palan loan अब तेजी से बढ़ रहा है। इसे प्रगतिशील, युवा शिक्षित किसान अपना रहे हैं। इस व्यवसाय में अच्छी आमदनी किसानों को बकरी पालन के लिए आकर्षिक कर रही है। बकरी पालन के लिए कई बैंक लोन दे रहे हैं कुछ प्रमुख बैंकों की जानकारी इस प्रकार से हैं-
एसबीआई बकरी पालन लोन – बकरी पालन के लिए लोन राशि व्यवसाय की आवश्यकताओं और आवेदक की प्रोफाइल पर निर्भर करेगी। आवेदक को एक अच्छी तरह से तैयार किया गया बिजनेस प्लान पेश करनी चाहिए जिसमें क्षेत्र, स्थान, बकरी की नस्ल, उपयोग किए गए उपकरण, वर्किंग कैपिटल निवेश, बजट, मार्केटिंग की रणनीति, श्रमिकों का विवरण आदि जैसी सभी आवश्यक व्यवसायिक Bakri palan loan जानकारी शामिल होनी चाहिए।
आवेदक द्वारा योग्यता शर्तों को पूरा करने के बाद एसबीआई आवश्यकता के अनुसार लोन राशि को मंजूरी देगा। एसबीआई भूमि के कागजों को गारंटी के रूप में पेश करने के लिए कह सकता है। ब्याज दर आवेदक की प्रोफाइल के आधार पर अलग-अलग हो सकती है।
बकरी पालन के लिए नाबार्ड लोन – नेशनल बैंक फॉर एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवलपमेंट (नाबार्ड) का मुख्य फोकस पशुधन खेती के उत्पादन को बढ़ाने के लिए छोटे और मध्यम किसानों की आर्थिक मदद करना है जो अंतत: रोजगार के अवसरों में वृद्धि करेगा। नाबार्ड विभिन्न बैंकों या लोन संस्थानों Bakri palan loan की मदद से बकरी पालन लोन प्रदान करता है। नाबार्ड की योजना के तहत जो इन बैंको से बकरी पालन के लिए लोन लिया जा सकता है। वे इस प्रकार से हैं :-
- कॉमर्शियल बैंक ,
- क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक ,
- राज्य सहकारी कृषि और ग्रामीण विकास बैंक ,
- राज्य सहकारी बैंक ,
- शहरी बैंक आदि।
केनरा बैंक बकरी पालन लोन – केनरा बैंक अपने ग्राहकों को आकर्षक ब्याज दरों पर भेड़ और बकरी पालन लोन) प्रदान करता है। बकरी पालन Bakri palan loan के लिए एक विशिष्ट क्षेत्र के अनुकूल बकरियों की खरीद के उद्देश्य से लोन का लाभ उठाया जा सकता है।
आईडीबीआई बैंक बकरी पालन लोन – आईडीबीआई बैंक अपनी योजना एग्रीकल्चर फाइनेंस शीप एंड गोट रेयरिंग के तहत भेड़ और बकरी पालन के लिए लोन प्रदान करता है। भेड़ और बकरी पालन के लिए आईडीबीआई बैंक Bakri palan loan द्वारा दी जाने वाली न्यूनतम लोन राशि 50,000 रुपए है और अधिकतम लोन राशि 50 लाख रुपए है। यह लोन राशि व्यक्तियों, समूहों, सीमित कंपनियों, शेपर्ड के सह-ऑप सोसायटी और संस्थाओं द्वारा ली जा सकती है जो इस गतिविधि में लगे हुए हैं।
बकरी पालन लोन के लिए जरूरी दस्तावेज
बकरी पालन Bakri palan loan के लिए बैंक से लोन लेने के लिए आवेदन करते समय आपको कुछ दस्तावेज की आवश्यकता होगी। ये दस्तावेज इस प्रकार से हैं :-
- 4 पासपोर्ट साइज फोटो
- पिछले 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट
- एड्रैस पू्रफ
- इनकम प्रूफ
- आधार कार्ड
- बीपीएल कार्ड, यदि उपलब्ध हो
- जाति प्रमाण पत्र, यदि एससी / एसटी / ओबीसी
- मूल निवासी प्रमाण पत्र
- बकरी पालन प्रोजेक्ट रिपोर्ट
- भूमि रजिस्ट्री के दस्तावेज इत्यादि।
बैंक बकरीपालन के लिए लोन ना दे तो क्या करें?
सरकारी योजनाओं के तहत ऋण Bakri palan loan लेने के लिए किए गए आवेदन अगर बैंक निरस्त करता है तो बैंक को कारण भी बताना होगा। इसके लिए आयुक्त संस्थागत वित्त द्वारा “समस्त” पोर्टल बनाया गया है। मध्य प्रदेश शासन की बैंक वित्त पोषित योजनाओं के लिए यह सिंगल विंडो आनलाइन सिस्टम है।
इसमें प्रदेश के सभी बैंक जुड़े हैं। हाल ही में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति (एसएलबीसी) की बैठक ली थी, इसमें स्पष्ट किया गया है कि अगर योजना के तहत हितग्राही बैंक से ऋण लेने के लिए आवेदन करता है तो उसे हरसंभव मदद करें और ऋण उपलब्ध कराएं। आवेदन निरस्त किया जाता है तो इसका कारण भी बताया जाए।
👉 WhatsApp से जुड़े।
यह भी पढ़िए…👉 गाय की इन नस्लों को पाल लिया तो बन जायेंगे मालामाल, रोजाना देती है 30 से 40 लीटर दूध, इतने में मिलेगी
👉सरकार ने पशुपालकों के लिए लॉन्च की अब तक की पहली ऋण गारंटी स्कीम
👉 गाय की टॉप 5 बेस्ट नस्लें, जिनसे होगा दूध का भंडार, जानें कीमत एवं विशेषताएं
👉पशु KCC का लाभ लेना चाहते है, यहां से बनवाए पशु किसान क्रेडिट कार्ड, सस्ती दर पर मिलेगा 3 लाख का लोन
Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.👉 WhatsApp से जुड़े।
जुड़िये चौपाल समाचार से- ख़बरों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे WhatsApp Group और Telegram Channel ज्वाइन करें और Youtube Channel को Subscribe करें।