एमपी में आज से नया सिस्टम सक्रिय होगा, प्रदेश के 20 से ज्यादा जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

MP Weather News : प्रदेश में गुरुवार को कई जिलों में बारिश हुई। मौसम विभाग ने आज मध्यप्रदेश के 20 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है..

MP Weather News | मध्य प्रदेश में आज से नया सिस्टम एक्टिव हो रहा है, जिसके चलते प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश होने की चेतावनी मौसम विभाग ने जारी की है। प्रदेश में गुरुवार को कई जिलों में बारिश हुई। ग्वालियर में 9 घंटे के भीतर 1 इंच से ज्यादा बारिश हो गई। नर्मदापुरम में आधा इंच से अधिक बारिश हुई। छिंदवाड़ा, गुना, बैतूल, उज्जैन, भोपाल और पचमढ़ी में भी हल्की बारिश दर्ज की गई। शिवपुरी जिले में सबसे ज्यादा 87 मिमी यानी सवा तीन इंच से ज्यादा बारिश दर्ज की गई है।

मौसम विभाग द्वारा आज मध्यप्रदेश के इंदौर-उज्जैन संभाग के 5 जिलों में अति भारी बारिश का MP Weather News अलर्ट जारी किया है। इंदौर, धार, रतलाम, मंदसौर और नीमच में 24 घंटे में 8 इंच तक बारिश हो सकती है। आधे प्रदेश यानी 29 जिले ऐसे हैं, जहां भारी बारिश की संभावना है। इनमें इंदौर, उज्जैन, नर्मदापुरम, सागर, ग्वालियर-चंबल, शहडोल के जिले शामिल हैं।

ग्वालियर-चंबल संभाग के ऊपर साइक्लोनिक सर्कुेलेशन सक्रिय

MP Weather News वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक बताते है कि पिछले 24 घंटे में ग्वालियर-चंबल संभाग के ऊपर साइक्लोनिक सर्कुेलेशन सक्रिय था। अभी यह पूर्व दिशा की ओर बढ़कर उत्तरप्रदेश के मध्य हिस्सों में है। इसके साथ मानसून ट्रफ लाइन पूर्व मध्यप्रदेश से गुजर रही है।

दूसरी ओर, दक्षिण-पश्चिम हवाओं के साथ अरब सागर और दक्षिण-पूर्वी हवाओं के साथ बंगाल की खाड़ी की ओर से नमी है। इस कारण भी प्रदेश के कई जिलों में अति भारी से भारी बारिश का दौर जारी है। अगले 24 घंटे के दौरान प्रदेश में ऐसा मौसम MP Weather News रहने का अनुमान है।

बीते 24 घंटे में कहां-कितनी बारिश

MP Weather News पिछले 24 घंटो में एमपी के बैतूल 1.85, नौगांव 1.44, खंडवा 0.74, टीकमगढ़ 0.62, धार 0.40, इंदौर 0.37, उज्जैन, रतलाम 0.33, भोपाल सिटी 0.22, नर्मदापुरम 0.10, भोपाल 0.09, खरगोन 0.08, गुना, रायसेन 0.07, मलाजखंड, छिंदवाड़ा,, पचमढ़ी 0.03, सागर 0.02, सिवनी 0.007 इंच बारिश हुई।

MP में अब तक 14.5% ज्यादा बारिश

मध्यप्रदेश MP Weather News में पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही है। IMD भोपाल के वैज्ञानिकों के अनुसार 1 जून से अब तक 14.5% बारिश ज्यादा हो चुकी है। पूर्वी मध्यप्रदेश में औसत से 14% अधिक और पश्चिमी मध्यप्रदेश में औसत से 15% अधिक बारिश हो चुकी है। आने वाले दिनों में सिस्टम एक्टिव रहेंगे। इससे बारिश का आंकड़ा और भी बढ़ जाएगा। प्रदेश के सिवनी, अनूपपुर, मंडला, छिंदवाड़ा और जबलपुर ऐसे जिले हैं, जहां सबसे ज्यादा बारिश हुई है। वहीं, रीवा, खरगोन, खंडवा, सतना और टीकमगढ़ में सबसे कम बारिश हुई है।

आज इन जिलों में अलर्ट जारी

मौसम विभाग MP Weather News ने प्रदेश के धार, इंदौर, रतलाम, मंदसौर और नीमच में अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। यहां साढ़े 4 इंच से 8 इंच तक बारिश हो सकती है। वहीं रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, उज्जैन, देवास, गुना, अशोकनगर, श्योपुरकलां, अनूपपुर, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पन्ना, दमोह, सागर और छतरपुर में भारी बारिश हो सकती है। ढाई से साढ़े 4 इंच तक पानी गिर सकता है।

MP Weather News मौसम विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रदेश के भोपाल, विदिशा, सीहोर, राजगढ़, शाजापुर, आगर-मालवा, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, सिंगरौली, सीधी, रीवा, सतना, शहडोल, टीकमगढ़, निवाड़ी जिलों में हल्की बारिश होने का अनुमान है।

👉 WhatsApp से जुड़े।

यह भी पढ़िए.👉 एमपी के किसानों को 24 घंटे के अंदर मिलेगा बिजली कनेक्शन, यहां करना होगा आवेदन

👉 किसानों को चालू सीजन की खरीफ फसलों का फसल बीमा लाभ लेने के लिए क्या करना होगा? जानिए

👉 मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना : युवाओं को हर महीने मिलेंगे ₹10000, सिर्फ यहां करना होगा रजिस्ट्रेशन, सीखो कमाओ योजना पोर्टल

👉 पीएम किसान 14वीं किस्त की अंतिम सूची जारी: स्टेप बाय स्टेप फटाफट देख ले अपना नाम

👉मध्यप्रदेश सहित देश के कई राज्यों में मिलती है ट्रैक्टर एवं अन्य कृषि यंत्र पर 50% तक सब्सिडी, जानें योजना

Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.

Leave a Comment