इस योजना में किसानों को बिना ब्याज के मिलेगा 1 लाख रुपए का लोन, 5700 करोड़ रुपए का बजट जारी

ब्याज सब्सिडी अनुदान योजना (Byaaj Subsidy Anudaan Yojana) के तहत किन किसानों को बिना ब्याज के मिलेगा लोन, जानें योजना की पूरी डिटेल..

Byaaj Subsidy Anudaan Yojana | किसानों की आमदनी बड़ाने एवं आर्थिक सहायता देने के लिए केंद्र सरकार द्वारा पीएम किसान योजना जैसी कई प्रकार की योजनाएं संचालित की जा रही है। वही राज्य सरकार भी प्रदेश के किसानों के लिए अपने स्तर पर योजनाएं चला रही है।

इसी कड़ी में राज्य सरकार किसानों के लिए ब्याज सब्सिडी अनुदान योजना चला रही है। योजना के तहत प्रदेश के किसानों को एक लाख रुपए का ऋण बिना ब्याज के प्रदान किया जा रहा है। इसके लिए राज्य सरकार ने राज्य सरकार ने 5700 करोड़ रुपए का बजट जारी किया है। ब्याज सब्सिडी अनुदान योजना / Byaaj Subsidy Anudaan Yojana का लाभ किन किसानों को दिया जायेगा, आर्टिकल में जानें पूरी जानकारी..

योजना के लिए 5700 करोड़ रुपए का बजट जारी

Byaaj Subsidy Anudaan Yojana | राज्य कैबिनेट की ओर से किसानों को ब्याज मुक्त ऋण देने का फैसला लिया गया है ताकि राज्य के किसान आसानी से अपने खेतीबाड़ी के कामों को कर सकें और उन्हें पैसाें की परेशानी नहीं आए।

राज्य सरकार की ओर से संचालित ब्याज सब्सिडी अनुदान योजना के क्रियान्वयन के लिए 5700 करोड़ रुपए का बजट जारी किया गया है। ऐसे में राज्य के लाखों किसानों को एक लाख रुपए का ब्याज मुक्त ऋण मिलना आसान हो गया है। बता दें कि सरकार की ओर से कई योजनाओं के माध्यम से किसानों को ब्याज मुक्त ऋण Byaaj Subsidy Anudaan Yojana  दिया जाता है।

सरकारी योजना 👉 WhatsApp Group

किन्हें मिलेगा ब्याज सब्सिडी अनुदान योजना का लाभ

राज्य सरकार की ओर से ब्याज सब्सिडी अनुदान योजना Byaaj Subsidy Anudaan Yojana खास तौर से छोटे और सीमांत किसानों को ध्यान में रखकर लागू की गई है। ऐसे में इस योजना के तहत सबसे अधिक लाभ छोटे और सीमांत किसानों को होगा।

इस योजना के तहत इन छोटी जोत वाले किसानों को खेती-किसानी के काम के लिए ब्याज मुक्त ऋण प्रदान किया जाएगा ताकि वे बिना किसी परेशानी के अपनी खेती का काम कर सकें। इस योजना को शुरू करने के पीछे सरकार का उद्देश्य छोटे व सीमांत किसानों की आय बढ़ाना है।

ये भी पढ़ें 👉 किसानों के खाते में सरकार ने जारी किए मुआवजे के 31 करोड़ रुपए, जानें किस जिले में कितना मिला..

5 वर्षों तक चलेगी ब्याज सब्सिडी अनुदान योजना

राज्य सरकार की ओर से किसानों के लाभार्थ ब्याज सब्सिडी अनुदान योजना Byaaj Subsidy Anudaan Yojana को 5 साल के लिए लागू किया गया है। इस योजना के तहत वर्ष 2022-23 के दौरान करीब 32.43 लाख छोटे और सीमांत किसानों ने सहकारी बैंकों और प्राथमिक कृषि सहकारी समितियों के माध्यम से जीरो 0 प्रतिशत वार्षिक ब्याज दर पर 1 लाख रुपए तक या इससे कम का फसल ऋण लिया।

सरकार द्वारा निर्धारित फसल ऋण को जारी करने में शामिल सहकारी बैंकों और पैक्स को हुए नुकसान की भरपाई के लिए राज्य सहकारी बैंकों और पैक्स को ब्याज सब्सिडी Byaaj Subsidy Anudaan Yojana दे रहा है। इससे यह लाभ होगा कि किसानों को कम ब्याज दरों पर समय-समय पर आसानी से ऋण मिल जाए, यह सुनिश्चित करने के लिए सहकारी बैंकों या पैक्स को ब्याज सब्सिडी अनुदान योजना वित्तीय वर्ष 2023-24 से 2027-28 तक पूरे पांच वर्षों तक के लिए लागू रहेगी।

ब्याज सब्सिडी अनुदान योजना से कैसे मिलेगा लोन

यदि आप ओडिशा राज्य के किसान है तो आप इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं। आप सहकारी बैंक या सहकारी समिति के माध्यम से इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं। इसके लिए आपको बैंक से फॉर्म लेना होगा। इसमें पूछी गई सभी जानकारियां भरनी होगी व फार्म के साथ मांगे गए सभी दस्तावेजों को इसके साथ संलग्न करके जिस बैंक से आपने फार्म लिया है, वहीं इसे जमा करा देना है।

बैंक की ओर से आपके द्वारा भरे फॉर्म व इसके साथ अटैच किए गए दस्तावेजों का सत्यापन किया जाएगा। यदि आप ब्याज सब्सिडी अनुदान योजना Byaaj Subsidy Anudaan Yojana के लिए पात्र होंगे तो आपके लोन को मंजूर कर दिया जाएगा। इस तरह आप इस योजना में आवेदन कर सकते हैं। यदि आप इस योजना के संबंध में अधिक जानकारी के लिए राज्य के किसान अपने जिले के कृषि विभाग या बागवानी विभाग से संपर्क कर सकते हैं।

सरकारी योजना 👉 WhatsApp Group

खबरें ओर भी…👉 किसानों के लिए खुशखबरी.. गेंहू एवं धान का बढ़ेगा समर्थन मूल्य, यह लाभ भी दिया जायेगा

👉नई योजना शुरू.. मिलेगा बिना गारंटी का 3 लाख रुपए तक का लोन, , दस्तावेज एवं आवेदन प्रक्रिया यह रहेगी.

👉 मुख्यमंत्री लाड़ली बहना आवास योजना में कितने रुपए मिलेंगे एवं कब तक मिलेंगे, सीएम ने दिए यह निर्देश

👉 रोटावेटर, कल्टीवेटर सहित रीपर पर मिल रही भारी सब्सिडी, आवेदन जारी, दस्तावेज एवं आवेदन प्रक्रिया जानें

प्रिय पाठकों…!🙏 Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.

Leave a Comment