दुधारू भैंस की टॉप 5 नस्ल किसानों को बनायेगी मालामाल, जानें कितना देती है दूध एवं कितनी है कीमत

जानें, भैंस की टॉप 5 दुधारू नस्ल (Top 5 breeds of buffalo) की खासियत एवं कीमत सहित सारी जानकारी..

Top 5 breeds of buffalo | ग्रामीण क्षेत्रों में किसान सिर्फ खेती से ही लाभ नहीं कमाते हैं, बल्कि वह किसानी के साथ पशुपालन भी करते हैं। यदि आप भी किसान है और खेती के साथ-साथ पशुपालन करना पसंद करते है तो, बेफिक्र हो जाए। यहां हम आपको चौपाल समाचार के इस आर्टिकल के माध्यम से भैंस की टॉप 5 दुधारू नस्लों के बारे में जानकारी बताने जा रहे है। भैंस की वह टॉप 5 नस्लें (Top 5 breeds of buffalo) कौन सी है? इन नस्लों की खासियत एवं कीमत जानने के लिए इस आर्टिकल को पढ़ें..

यह है टॉप 5 दुधारू नस्ल (Top 5 breeds of buffalo)

  1. मराठवाड़ी भैंस की नस्ल ,
  2. बन्नी भैंस की नस्ल ,
  3. धारवाड़ी भैंस की नस्ल ,
  4. मुर्रा भैंस की नस्ल ,
  5. जाफरावादी भैंस की नस्ल इत्यादि।

आइए अब इन Top 5 breeds of buffalo की खासियत एवं कीमत को विस्तारपूर्वक जानते है..

1. मराठवाड़ी भैंस की नस्ल

Top 5 breeds of buffalo

Top 5 breeds of buffalo | मराठवाड़ी भैंस का दूध कई तरह आयुर्वेदिक गुणों से भरपूर होता है, जिसके चलते बाजार में इसके दूध के दाम काफी अच्छे होते हैं। भैंस की यह नस्ल महाराष्ट्र के जिलों में पाई जाती हैं। जैसे कि बीड, परभणी, जालना, नांदेड़, लातूर और उस्मानाबाद आदि। इस भैंस की दूध उत्पादन क्षमता लगभग 300 से 400 लीटर है।

वहीं, यह भैंस एक ब्यांत में 1120 से 1200 लीटर दूध देती है। ऐसे में देश के किसानों के लिए मराठवाड़ी भैंस डेयरी फार्मिंग के लिए अच्छा विकल्प साबित हो सकती है। किसान को मराठवाड़ी भैंस (Top 5 breeds of buffalo) के लिए कोई खास तरह के चारे की भी जरूरत नहीं होती है। आपको बता दें की अपने डेयरी फार्म के लिए आपको मराठवाड़ी भैंस 50 हजार रूपए से लेकर 80 हजार रूपए के आसपास में मिलेगी।

👉 WhatsApp से जुड़े।

2. बन्नी भैंस की नस्ल

Top 5 breeds of buffalo

Top 5 breeds of buffalo | बन्नी नस्ल की भैंस गुजरात राज्य में पाई जाती है। गुजरात के कच्छ जिले इस भैंस की बहुतायत होने के कारण इसे ‘कच्छी भैंस’ भी कहा जाता है। इस जनजाति को मालधारी जनजाति भी कहा जाता है। यह भैंस इस समुदाय की रीढ़ भी कही जाती है। नर बन्नी भैंसा का वजन 525-562 किलोग्राम, जबकि मादा बन्नी भैंस का वजन 475-575 किलोग्राम तक होता है।

बन्नी भैंस एक ब्यांत में 6000 लीटर तक दूध देने की क्षमता रखती है। ये भैंस रोजाना 20 लीटर तक दूध दे सकती है। बन्नी भैंस की कीमत की बात करे तो यह किसानों को 1 लाख से 3 लाख रुपए तक की मिल जाती है। इसका प्रयोग मुख्य तौर पर दुग्ध उत्पादन में होता है और डेयरी व्यवसाय के लिहाज से भैंस की ये नस्ल उत्तम मानी जाती है।

ये भी पढ़ें 👉 डेयरी व्यवसाय के लिए बेस्ट है यह टॉप 3 गाय की नस्लें, जानें इनकी डिटेल, खासियत एवं बाजार कीमत

3. धारवाड़ी भैंस की नस्ल

Top 5 breeds of buffalo

Top 5 breeds of buffalo | इस भैंस का इतिहास सैंकड़ों साल पुराना है। धारवाड़ी भैंस की एक देसी नस्ल है, जो खासकर कर्नाटक और आसपास के क्षेत्रों में पाई जाती है। मुख्य तौर पर इनका पालन कर्नाटक के बागलकोट, बेलगाम, दहरवाड, गडग, बेलारी, बीदर, विजयपुरा, चित्रदुर्ग, कलबुर्गी, हावेरी, कोपल, रायचूर और यादगिट जिलों में किया जाता है। यह एक दुधारू भैंस है, जिस वजह से इसका पालन सिर्फ दूध के लिए ही किया जाता है।

वैसे तो यह भैंस एक ब्यांत में औसतन 972 लीटर तक दूध देती है। लेकिन, अगर इसकी अच्छे से देखभाल की जाए तो यह 1500 लीटर तक दूध देने की क्षमता रखती है। भैंस की यह नस्ल (Top 5 breeds of buffalo) एक दिन में 3 से 8 लीटर तक दूध देने की क्षमता रखती है। इसके दूध का उपयोग पेड़ा बनाने के लिए किया जाता है। इसके दूध से बने पेड़े को जीआई टैग मिला हुआ है। किसानों को धारवाड़ी भैंस की यह नस्ल 60 से 90 हजार रुपए में मिल जाती है।

4. मुर्रा भैंस की नस्ल

Top 5 breeds of buffalo

Top 5 breeds of buffalo | मुर्रा भैंस की उन्नत नस्लों में से एक माना जाता है, जो अपनी दूध उत्पादन क्षमता के लिए देश भर में प्रसिद्ध है। यही वजह है कि देश में बड़ी संख्या में पशुपालक इस भैंस का पलान करते हैं। जिससे उन्हें अच्छा मुनाफा होता है। भैंस की मुर्रा नस्ल की उत्पत्ति भारत के हरियाणा और पंजाब राज्य से हुई है।

इसकी खासियत की बात करे तो, मुर्रा भैंस की गर्भावधि करीब 310 दिन की होती है। अगर इसकी अच्छी देखभाल की जाए तो ये भैंस Top 5 breeds of buffalo हर दिन 20 से 30 लीटर तक दूध दे सकती है। अगर इसकी कीमत की बात करें तो एक मुर्रा भैंस की कीमत 50 हजार रुपये से लेकर 2 लाख रुपये तक होती है।

5. जाफरावादी भैंस की नस्ल

Top 5 breeds of buffalo

Top 5 breeds of buffalo | जाफराबादी भैंस की उत्पत्ति गुजरात के सौराष्ट्र क्षेत्र से हुई है। जाफरावादी भैंस की इस नस्ल को भैंसों का ‘बाहुबली’ भी कहा जाता है, क्योंकि ये भैंस दिखने में खूब हट्टी खट्टी होती है। जाफराबादी भैंस का वजन काफी भारी होता है। दूध का व्यवसाय करने वाले लोगों के लिए भैंस की ये नस्ल किसी सोने से कम नहीं है, क्योंकि ये भैंस रोजाना 20 से 30 लीटर तक दूध देने की क्षमता रखती है।

जबकि, एक ब्यांत में ये भैंस 1800 से 2000 लीटर तक दूध देती है। इसके शरीर का औसतन वजन 750-1000 किलोग्राम तक होता है। जाफराबादी भैंस Top 5 breeds of buffalo की अधिक दूध उत्पादन क्षमता के चलते ही यह इतनी महंगी कीमत पर बिकती है। इसकी कीमत की बात करें तो भैंस की इस नस्ल की कीमत 90 हजार रुपये से डेढ़ लाख रुपये तक होती है।

👉 WhatsApp से जुड़े।

यह भी पढ़िए…👉 पुष्कर मेले में आया रेंज रोवर से महंगा घोड़ा, कीमत होश उड़ा देगी! जानें इस अव्वल दर्जे के घोड़े की खासियत

👉 गाय की इन नस्लों को पाल लिया तो बन जायेंगे मालामाल, रोजाना देती है 30 से 40 लीटर दूध, इतने में मिलेगी

👉 गाय की टॉप 5 बेस्ट नस्लें, जिनसे होगा दूध का भंडार, जानें कीमत एवं विशेषताएं

👉 किसानों को अमीर बनाने वाली भैंस की टॉप 4 नस्ल : ज्यादा दूध देगी यह नस्ले, जानें इनकी कीमत एवं अन्य जानकारी

प्रिय पाठको…! 🙏 Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.👉 WhatsApp से जुड़े।

जुड़िये चौपाल समाचार से- ख़बरों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे WhatsApp Group और Telegram Channel ज्वाइन करें और Youtube Channel को Subscribe करें।

Leave a Comment