कम उत्पादन, मजबूत मांग से चने की कीमतों में बढ़ोतरी, 2024 में चना के भाव क्या रहेंगे, जानिए

2024 में चना भाव Chana Bhav की तेजी मंदी रिपोर्ट क्या रहेगी, आइए जानते हैं पूरी डिटेल..

Chana Bhav | इस वर्ष चने की कीमतों में मजबूती देखी जा रही है। यह लगातार दूसरा साल जब चने के भाव तेज बने हुए हैं। इस साल चना महंगा होने की वजह कम उत्पादन के बीच मांग मजबूत होना है। पिछले साल का स्टॉक कम होने से इस साल स्टॉकिस्ट चना खूब खरीद रहे हैं। चने की मजबूती के बीच व्यापारियों एवं किसानों की जिज्ञासा है कि वर्ष 2024 में चने के भाव क्या रहेंगे? चना भाव Chana Bhav के संबंध में व्यापार विशेषज्ञ क्या कहते हैं, आईए जानते हैं..

मंडी में चने के वर्तमान भाव

पिछले पखवाड़े में चने में दाल मिलर्स व स्टाकिस्टों की लिवाली अच्छी थी, जिससे बढ़ती कीमतों को समर्थन मिल रहा था, लेकिन एक सप्ताह में बढे भावों पर मुनाफावसूली बिकवाली का दबाव बढ़ने व लेवाली शांत पड़ने से कीमतों में कुछ गिरावट देखी गई, लेकिन चने के भाव Chana Bhav में अब फिर से मजबूती देखी जा रही है।

इंदौर मंडी में विशाल चना 6000 से 6050 और कांटा चना 6200 से 6300 तक बोला गया। वहीं काबूली कंटेनर के भाव 58X60 में 9800 रुपए और 44X46 कंटेनर 11400 से 11450 रुपए तक बोले गए। उत्पादक मंडियों में फिलहाल चने की कीमतें एमएसपी से ऊपर चल रही है जिस कारण सरकारी कांटों पर अधिक माल नहीं मिल रहा।

देशी चने में मजबूती जारी रहेगी

जानकारों का कहना है कि Chana Bhav ऊंचे भाव पर भले ही छोटी अवधि में चने की कीमतों में मंदी आ जाए। लेकिन लंबी अवधि में इसके भाव और बढ़ सकते हैं। इस महीने चना के भाव में तेजी देखने को मिली है।

अप्रैल महीने की शुरुआत के दौरान चना का भाव 5800 से 5850 रुपये था, जो अब बढ़कर 6150 से 6200 रुपये क्विंटल हो गया है। इस तरह इस महीने चना के भाव करीब 8 फीसदी चढ़ चुके हैं। पिछले साल इन दिनों चना करीब 5000 से 5100 रुपये क्विंटल बिक रहा था। जाहिर है कि पिछले साल की तुलना में Chana Bhav चना के दाम 25 फीसदी से भी ज्यादा हैं।

यह भी पढ़िए….👉इंदौर के कृषि वैज्ञानिकों ने जेएस 97-52 एवं अमेरिकी सोयाबीन की क्रॉस वैरायटी विकसित की

लंबी अवधि में चने के भाव क्या रहेंगे जानिए

बाजार जानकारों के अनुसार चना के दाम Chana Bhav बढ़ने की वजह इस साल इसकी पैदावार कम होना है। सरकारी अनुमान के अनुसार चना का उत्पादन इस साल 121.61 लाख टन है। कमजोर उत्पादन को देखते हुए स्टॉकिस्टों व दाल मिलर्स की मांग मजबूत बनी हुई है, इसलिए चने में तेजी आई है। जानकारों के अनुसार लंबी अवधि में चना के भाव और बढ़ सकते हैं।

छोटी अवधि यानी अगले एक से दो सप्ताह में भले ही चना के भाव 100 से 150 रुपए गिर जाएं। लेकिन लंबी अवधि में इसके Chana Bhav भाव तेज रह सकते हैं और मौजूदा भाव से 500 से 600 रुपए की तेजी के साथ 6800 से 6900 रुपए क्विंटल तक जा सकते हैं। कम उत्पादन के बीच पिछला स्टॉक कम होने से आगे भी स्टॉकिस्ट चने की खरीद पर जोर दे सकते हैं। ऐसे में चने की कीमतों में तेजी जारी रह सकती है।

देसी चना तेजी मंदी रिपोर्ट

देसी चने की आई हुई फसल अनुकूल नहीं है एवं पाइप लाइन में माल भी नहीं है, जिस कारण दाल मिलों को देसी चना नहीं मिल पा रहा है। दूसरी ओर उत्पादन में कमी को देखते हुए चौतरफा स्टॉकिस्ट लिवाली करने लगे हैं, जिस कारण इसके भाव आज भी 200 रुपए बढ़कर 6350/6375 रुपए प्रति कुंतल हो गए हैं। वर्तमान Chana Bhav भाव में अभी भी घटने की गुंजाइश नहीं है।

व्यापार विश्लेषण को के मुताबिक चने में इस वर्ष आवक का प्रेशर कमजोर रहा। चने के भाव में यहीं से तेजी का रुख बना, जिसके निरंतर आगे भी जारी रहने की संभावना है। बताया जा रहा है कि एक बार मई में अच्छा भाव मिल सकता है। चने के भाव Chana Bhav बढ़ने से अभी बिक्री में वृद्धि होने की संभावना है, इसके बावजूद चने के भाव में ज्यादा गिरावट नहीं आएगी। इसकी प्रमुख वजह यह है कि लगभग सभी राज्यों में चने की आवक में गिरावट दर्ज हो रही हुई है। परिणाम स्वरूप चने के भाव Chana Bhav में तेजी के चलते अन्य दाल महंगी हो गई है।

👉 व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।

यह भी पढ़िए….👉खेती से किसानों को मिलेगा बड़ा लाभ, कृषि निर्यात को लेकर सरकार बना रही नई नीति, कैसे मिलेगा फायदा जानिए..

👉भारत के द्वारा प्याज निर्यात पर बैन से बांग्लादेश ने किया भारतीय संतरा उत्पादक किसानों को परेशान, पढ़िए डिटेल..

👉 इस वर्ष जोरदार वर्षा होने की संभावना, खरीफ सीजन में सोयाबीन की यह किस्में करेगी किसानों को मालामाल..

👉 लहसुन के साथ-साथ प्याज के भाव में भी तेजी, देखें आज के नीमच एवं इंदौर मंडी में प्याज, आलू, लहसुन के लेटेस्ट भाव..

👉 WhatsApp से जुड़े।

जुड़िये चौपाल समाचार से- ख़बरों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे WhatsApp Group और Telegram Channel ज्वाइन करें और Youtube Channel को Subscribe करें।

नोट : – हमारा उद्देश्य किसानो तक सही जानकारी और सही समय पर पहुंचाना है। किसान साथियों मंडी में अपनी फसल ले जाने से पूर्व अपनी नजदीकी मंडी में अपनी फसल का भाव पता जरूर करें। चौपाल समाचार पर दिए जाने वाले सभी भाव सूची वहां की मंडी से प्राप्त होते हैं।

भाव दिए जाने के दौरान पूरी सावधानी रखी जाती है, फिर भी किसी भी प्रकार की त्रुटि होने से भी इनकार नहीं किया जा सकता। इसलिए किसान साथी जो भी व्यापार करें, वह स्वयं के विवेक से करें। किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति के लिए चौपाल समाचार कि कोई भी जिम्मेदारी नहीं रहेगी।

प्रिय पाठको…! 🙏 Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.👉 WhatsApp channel से जुड़े। 

Leave a Comment