मात्र 1 मिनट में पता करें नकली और असली खाद में फर्क, यहां देखें सबसे आसान तरीके…

खरीफ फसलों की बुवाई का समय नजदीक। इसमें उपयोग करने वाला खाद (Fertilizer) नकली है या असली। इस प्रकार चेक कर सकेंगे।

Fertilizer | खरीफ फसलों की बुवाई का समय नजदीक आ रहा है। मानसून की पहली बारिश के साथ ही किसान भाई खरीफ फसलों की बिजाई शुरू कर देंगे। फसलों की पैदावार में बढ़ोतरी करने के लिए अधिकतर किसान भाई कई प्रकार के खाद एवं उर्वरक का उपयोग करते है। लेकिन कई बार ऐसा देखा जाता है कि, जो वह खाद उपयोग कर रहे है वह बेअसर होता है। यक़ीनन वह खाद नकली होता है।

ऐसे में किसानों को यह अवश्य ध्यान देना चाहिए कि, वह जिस उर्वरक का उपयोग कर रहे है वह नकली है या असली। यहां आज हम आपको चौपाल समाचार के इस आर्टिकल में आपको कुछ आसान तरीके बताने वाले है, जिससे यह पता चल सकेगा कि, खाद असली है या नकली। तो आइए जानते है आर्टिकल में सबकुछ….

असली सुपर फास्फेट की पहचान

• सुपर फास्फेट की असली पहचान है। इसके सख्त दाने तथा इसका भूरा काला बादामी रंग होता है।

• सुपर फास्फेट के कुछ दाने तवे पर गर्म करें यदि ये दाने नहीं फूलते है तो समझ लें यही सुपर फास्फेट है। Fertilizer

• इस दानेदार उर्वरक में मिलावट बहुधा डी.ए.पी. व एन.पी.के. मिक्सचर उर्वरकों के साथ की जाने की संभावना बनी रहती है।

असली डी.ए.पी. की पहचान

• डी.ए.पी. के कुछ दानों को हाथ में लेकर उसमें चुना मिलाकर मलने पर यदि उसमें से तेज गंध निकले जिसे सूंघना मुश्किल हो जाए तो समझ लें ये डी.ए.पी. असली है।

• डी.ए.पी. के कुछ दाने धीमी आंच पर तवे पर गर्म करें यदि ये दाने फूल जाते है तो, समझ लें यही असली डी.ए.पी. है। Fertilizer

• डी.ए.पी. की असली पहचान है, इसके कठोर दाने भूरे काले एवं बादामी रंग के होते है और नाखून से आसानी से नहीं टूटते है।

असली एनपीके की पहचान

तवे पर धीमी आंच में गरम करने से एनपीके के दाने लाई की तरह फूलकर बड़े हो जाते हैं। खुले में रखने पर यह वातावरण की नमी अवशोषित कर गीला हो जाता है। Fertilizer

असली पोटाश की पहचान

• पोटाश की असली पहचान है इसका सफेद कड़ाका।

• इसे नमक तथा लाल मिर्च जैसा मिश्रण पोटाश के कुछ दानों को नम करें यदि ये आपस में नहीं चिपकते है तो समझ लें की ये असली पोटाश है। Fertilizer

• पोटाश पानी में घुलने पर इसका लाल भाग पानी में ऊपर तैरता रहता है।

असली जिंक सल्फेट की पहचान

• जिंक सल्फेट की असली पहचान ये है कि, इसके दाने हल्के सफेद पीले तथा भूरे बारीक कण के आकार है।

• डी.ए.पी. के घोल में जिंक सल्फेट का घोल मिलाने पर थक्केदार घना-अवशेष बनाया जाता है। Fertilizer

• जिंक सल्फेट के घोल में पतली प्लास्टिक का घोल मिलाने पर सफेद मटमेला मांड जैसा अवशेष बनता है। यदि इसमें गाढ़ा कास्टिक का घोल मिला दें तो ये अवशेष पूर्णतया घुल जाता है।

असली यूरिया की पहचान

किसान ज्यादा उत्पादन लेने फसल में किसी उर्वरक का सबसे अधिक इस्तेमाल करते हैं तो वो यूरिया है। इसकी कीमत सबसे कम होना बड़ी वजह है। यूरिया के दाने सफेद चमकदार और आकार में गोल होते हैं। ये पानी में घुलनशील होता है तथा घोल को छूने पर ठंडा महसूस होता है। Fertilizer

यूरिया हथेली पर रखकर और मुट्ठी बंद कर फूंक मारने से हल्का गीला हो जाता है। खुले में रखने पर यह वातावरण की नमी अवशोषित कर गीला हो जाता है तथा गरम तवे पर डालने से वह पिघल जाता है। तेज आंच करने पर इससे अमोनिया की तीक्ष्ण गंध आती है।

असली पोटाश की पहचान

किसान भाइयों पोटास की असली पहचान है इसका सफेद कड़ाका इसे नमक तथा लाल मिर्च जैसा मिश्रण किसान भाइयों पोटाश के कुछ दानों को नम करें यदि ये आपस में नहीं चिपकते है तो समझ लें की ये असली पोटाश है। किसान भाइयों एक बात और पोटाश पानी में घुलने पर इसका लाल भाग पानी में ऊपर तैरता रहता है। Fertilizer

असली म्यूरेट ऑफ पोटाश की पहचान

म्यूरेट ऑफ पोटाश पिसे नमक की तरह सफेद, लाल रंग की ईंट के पावडर अथवा सफेद नमक और लाल मिर्च के पावडर के मिश्रण जैसा होता है। गीला करने पर इसके कण आपस में चिपकते नहीं है। पानी में घोलने पर पोटाश का लाल भाग ऊपर तैरने लगता है। Fertilizer

👉 व्हाट्सऐप चैनल को फॉलो करें।

खेती किसानी की नई नई जानकारी से अपडेट रहने के लिए आप हमारे व्हाट्सएप चैनल को फॉलो कर सकते है।

यह भी पढ़िए….👉 जून में शुरू करें इस फसल की खेती, प्रति एकड़ होगी 12 लाख रुपये तक की कमाई, देखें डिटेल…

👉 सोयाबीन कृषकों को कृषि विभाग की खास सलाह, जानिए अच्छी पैदावार के लिए बुवाई से पूर्व क्या करें, जानिए..

👉कम अवधि में पककर जोरदार उत्पादन देने वाली सोयाबीन की टॉप 3 नई किस्में, किसानों को करेगी मालामाल, देखें विशेषताएं..

👉 जून-जुलाई तक करें बाजरे की इन टॉप किस्मों की बुवाई, मिलेगा जबरदस्त फायदा..

👉 पिछले साल सोयाबीन की इन टॉप 3 नई किस्मों ने किया कमाल, निकाला था सबसे ज्यादा उत्पादन, देखें..

प्रिय पाठकों…! 🙏 Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें

Leave a Comment