खरीफ सीजन 2025 में किसानों को सस्ती दर पर मिलेगी खाद, इस वर्ष यह रहेगी सब्सिडी दरें

केंद्रीय कैबिनेट ने फर्टिलाइजर (Fertilizer Price 2025) पर लिया बड़ा फैसला। खरीफ सीजन के लिए फॉस्फेट और पोटाश आधारित उर्वरकों पर 37,216 करोड़ रुपये की सब्सिडी देने को मंजूरी दी।

👉 व्हाट्सऐप चैनल को फॉलो करें।

Fertilizer Price 2025 | केंद्र सरकार ने किसानों के हित में बड़ा फैसला लिया है। केंद्र सरकार ने खरीफ सीजन के लिए फॉस्फेटिक और पोटासिक (P&K) उर्वरकों पर न्यूट्रिएंट बेस्ड सब्सिडी (NBS) दरों को मंजूरी दे दी है।

यह फैसला शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में लिया गया। उर्वरक विभाग के प्रस्ताव के तहत, इस सीजन के लिए सब्सिडी का बजट करीब 37,216.15 करोड़ रुपये रखा गया है।

जो की रबी सीजन 2024-25 की तुलना में लगभग 13,000 करोड़ रुपये अधिक है। सरकार की तरफ से दी जाने वाली यह सब्सिडी उचित दर पर मृदा को पोषक तत्व उपलब्ध कराने के प्रयासों का हिस्सा है।

खाद एवं उर्वरकों पर सब्सिडी Fertilizer Price 2025 से किसानों को सस्ती दरों पर खाद तो मिल ही रही है। साथ ही साथ अब खाद के लिए किसानों को मारामारी नहीं करनी पड़ेगी।

37,216 करोड़ रुपये की फर्टिलाइजर सब्सिडी को मंजूरी

सूचना और प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कैबिनेट की बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा कि फॉस्फेट और पोटाश ((P&K) आधारित उर्वरकों पर खरीफ सीजन 2025 (1 अप्रैल 2025 से 30 सितंबर 2025 तक) के लिए पोषक तत्व आधारित सब्सिडी (NBS) दरें तय करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। Fertilizer Price 2025

इस खरीफ सीजन यह रहेगी सब्सिडी की दरें..

उर्वरक विभाग के कार्यालय ज्ञापन (ऑफिस मेमोरेंडम) के अनुसार, खरीफ 2025 के लिए पोषक तत्वों पर प्रति किलोग्राम अलग अलग सब्सिडी दरें रहेगी। Fertilizer Price 2025

नाइट्रोजन (N) के लिए 43.02 रुपये, फॉस्फेट (P) के लिए 43.60 रुपये, पोटाश (K) के लिए 2.38 रुपये और सल्फर (S) के लिए 2.61 रुपये सब्सिडी मिलेगी। इसके अलावा, विभिन्न प्रकार के P&K उर्वरकों पर प्रति मीट्रिक टन (MT) सब्सिडी भी तय की गई है।

मसलन, DAP (18-46-0-0) पर 27,799 रुपये, MOP (0-0-60-0) पर 1,428 रुपये, NPK (15-15-15): ₹13,350 प्रति टन, यूरिया-SSP कॉम्प्लेक्स (5-15-0-10):

₹8,952 प्रति टन और SSP (0-16-0-11) पर 7,263 रुपये प्रति टन की सब्सिडी दी जाएगी। Fertilizer Price 2025

इसके अलावा, 28 ग्रेड के P&K उर्वरकों की सूची जारी की गई है, जिसमें NPK और NPKS ग्रेड शामिल हैं। बोरोन और जिंक से फोर्टिफाइड उर्वरकों पर अतिरिक्त सब्सिडी भी दी जाएगी, जिसमें बोरोन के लिए 300 रुपये और जिंक के लिए 500 रुपये प्रति टन शामिल हैं।

कैबिनेट ने सिंगल सुपर फॉस्फेट (SSP) पर फ्रेट सब्सिडी को खरीफ 2025 तक बढ़ाने का भी फैसला किया है। साथ ही, उर्वरकों के वितरण और आवाजाही को ऑनलाइन “इंटीग्रेटेड फर्टिलाइजर मॉनिटरिंग सिस्टम (iFMS)” के जरिए ट्रैक किया जाएगा। कंपनियों को यह भी सुनिश्चित करना होगा कि उर्वरक रिटेल पॉइंट तक सड़क मार्ग से मुफ्त डिलीवरी (F.O.R.) के आधार पर पहुंचें। Fertilizer Price 2025

उर्वरक कंपनियों के लिए नियम

सरकार ने साफ किया है कि उर्वरक कंपनियों को हर बैग पर MRP, सब्सिडी  Fertilizer Price 2025 प्रति बैग और प्रति किलोग्राम की जानकारी छापनी होगी। MRP से ज्यादा कीमत वसूलने पर आवश्यक वस्तु अधिनियम, 1955 के तहत कार्रवाई होगी।

इसके अलावा, कंपनियों को अपने उर्वरकों की कीमतों का ऑडिट कराना होगा ताकि यह जांचा जा सके कि वे “उचित लाभ” से ज्यादा मुनाफा तो नहीं कमा रही हैं। अगर ऐसा पाया गया तो अतिरिक्त मुनाफा वसूला जाएगा।

सरकार ने स्पष्ट किया कि कस्टमाइज्ड और मिक्सचर उर्वरकों पर कोई अलग सब्सिडी नहीं दी जाएगी। सब्सिडी का भुगतान निर्माताओं और आयातकों को पहले से तय प्रक्रिया और शर्तों के आधार पर होगा। Fertilizer Price 2025

करोड़ों किसानों को होगा फायदा

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा, प्रधानमंत्री मोदी ने हमेशा सुनिश्चित किया है कि किसानों पर बोझ न पड़े। डीएपी (DAP) की कीमत 1,350 रुपये प्रति 50 किलोग्राम बैग पर बनी रहे, यह सुनिश्चित करने के लिए केंद्र सरकार ने 37,216.15 करोड़ रुपये की एनबीएस सब्सिडी को मंजूरी दी है। इससे करोड़ों किसानों को फायदा होगा। Fertilizer Price 2025

एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, उर्वरकों और कच्चे माल की अंतरराष्ट्रीय कीमतों में हाल के रुझान को देखते हुए P&K फर्टिलाइजर पर सब्सिडी को युक्तिसंगत बनाया गया है। एनपीकेएस (NPKS) ग्रेड सहित P&K फर्टिलाइजर्स पर सब्सिडी खरीफ सीजन 2025 के लिए अनुमोदित दरों के आधार पर दी जाएगी।

उर्वरक कंपनियों को अनुमोदित और अधिसूचित दरों के अनुरूप सब्सिडी प्रदान की जाएगी ताकि किसानों को किफायती कीमतों पर पोषक तत्व उपलब्ध कराए जा सकें। Fertilizer Price 2025

केंद्र सरकार पोषक तत्वों के निर्माताओं/ आयातकों के जरिये किसानों को सब्सिडी वाले मूल्यों पर 28 ग्रेड के P&K फर्टिलाइजर उपलब्ध करा रही है। अप्रैल 2010 से P&K फर्टिलाइजर्स पर सब्सिडी की व्यवस्था एनबीएस योजना के तहत संचालित होती है।

कृषि योजना खेती किसानी, मंडी भाव लेटेस्ट बिजनेस एवं टेक की जानकारी के लिए आप 

👉 व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।

यह भी पढ़िए…👉 मंडियों में गेंहू का भाव टूटा, समर्थन मूल्य पर गेहूं बेचना है तो 3 दिन में फटाफट कर ले यह काम..

👉 सिंहस्थ के लिए किसानों की जमीन अधिग्रहण के मामले ने पकड़ा तूल, विधायक को जारी हुआ शो कॉज नोटिस, देखें डिटेल..

👉 सीएम यादव ने तराना से 2490 करोड़ की परियोजना का किया लोकार्पण, किसानों को मिलेगा यह लाभ…

👉 कैबिनेट ने दी मंजूरी, महिलाओं को हर महीने मिलेंगे 2500 रुपए, रजिस्ट्रेशन सहित अन्य जरूरी जानकारी देखें.

👉पशुपालकों के लिए खास योजना: गाय और भैंस पर मिलेगी 90% सब्सिडी, कैसे एवं कहां करें अप्लाई, जानें

👉एमपी के किसानों को तालाब बनवाने पर मिलेगा 75 प्रतिशत अनुदान, लाभ लेने के लिए यहां से अभी डाउनलोड करें फार्म पीडीएफ

प्रिय पाठकों…! 🙏 Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.

Leave a Comment