बजट 2024 में नई योजना का ऐलान, पशु घर बनाने के लिए सरकार देगी बिना ब्याज के 1 लाख रुपए का लोन

गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना (Gopal Credit Card Yojana) के तहत किन पशुपालक किसानों को दिया जायेगा लाभ, जानें आर्टिकल में पूरी जानकारी..

Gopal Credit Card Yojana | राजस्थान में भजनलाल सरकार ने 8 फरवरी को बजट पेश किया है और इस बजट में एक नई योजना की घोषणा की है। जिसका नाम गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना है। इस योजना से सीधे तौर पर खासतौर पर गौ पालक को फायदा होगा। गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना Gopal Credit Card Yojana के तहत प्रथम चरण में राज्य के 5 लाख पशुपालक व डेयरी किसानों को लाभ प्रदान किया जाएगा।

गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना क्या है?

Gopal Credit Card Yojana | राज्य सरकार ने हाल ही पेश किए बजट में प्रदेश के पशुपालकों के लिए किसान क्रेडिट कार्ड की तर्ज पर गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना शुरू करने की घोषणा की है। इस योजना के तहत पशुपालकों को गोपाल क्रेडिट कार्ड प्रदान किए जाएंगे।

खास बात यह है कि इस कार्ड के जरिए पशुपालक किसान बैंक से एक लाख रुपए का ऋण बिना किसी ब्याज के प्राप्त कर सकेंगे। इस योजना का लाभ राज्य के लाखों पशुपालक व डेयरी किसानों को मिलेगा। सरकार द्वारा इस योजना Gopal Credit Card Yojana को चलाने का मुख्य उद्देश्य इस वर्ष राज्य के करीब 5 लाख पशुपालकों और डेयरी किसानों को ऋण मुक्त करना है।

सरकारी योजना👉 WhatsApp Group

गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना के तहत इन पशुपालक को मिलेगा ऋण

गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना Gopal Credit Card Yojana के तहत पशुपालक व डेयरी किसान डेयरी से संबंधित गतिविधियां जैसे- पशु शेड (पशु घर) निर्माण, खेली का निर्माण तथा दुग्ध/चारा/बांटा संबंधी उपकरण आदि खरीदने के लिए बिना किसी ब्याज के एक लाख रुपए का बैंक ऋण प्राप्त कर सकेंगे। इस योजना के लिए सरकार ने बजट में 150 करोड़ रुपए का प्रावधान किया है।

ये भी पढ़ें 👉 कृषि यंत्र अनुदान योजना के तहत आधी कीमत में दिए जायेंगे स्ट्रॉ रीपर, आवेदन शुरू, जानें डिटेल..

गोपाल क्रेडिट कार्ड में आवेदन के लिए दस्तावेज

गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना Gopal Credit Card Yojana का लाभ लेने के लिए पशुपालक किसानों का योजना में आवेदन करना होगा। आवेदन के समय जिन जरूरी दस्तावेजों की आवश्यकता रहेगी वह इस प्रकार से है :-

  • आधार कार्ड ,
  • पैन कार्ड ,
  • आधार से लिंक मोबाइल नंबर ,
  • पासपोर्ट साइज फोटो इत्यादि।

गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना में आवेदन कैसे करें? 

राजस्थान सरकार की ओर से अभी राजस्थान बजट 2024-25 के तहत गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना Gopal Credit Card Yojana की घोषणा मात्र की गई है। इस योजना में आवेदन की प्रक्रिया चालू नहीं हुई है। आने वाले कुछ दिनों में राजस्थान सरकार द्वारा पशुपालक किसानों के लिए आवेदन आमंत्रित किए जायेंगे। इस योजना की जैसे ही विस्तृत जानकारी मिलेगी, वैसे ही हम चौपाल समाचार के इस आर्टिकल के माध्यम से पूरी जानकारी देंगे, तो जुड़िए चौपाल समाचार के व्हाट्सएप ग्रुप से साथ..

ये भी पढ़ें.. अंतरिम बजट 2024 में किसानों को क्या क्या मिला

राजस्थान की भजन लाल सरकार के अंतरिम बजट में किसानों के लिए कई बड़े ऐलान किए गए। राजस्थान सरकार ने पीएम-किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को सालाना 2,000 रुपये का अतिरिक्त भुगतान करने की घोषणा की है। इसके अलावा, गेहूं के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य 125 रुपये बढ़ाकर 2,400 रुपये प्रति क्विंटल किया। राज्य सरकार ने राजस्थान एग्रीकल्चर इनफॉ मिशन को शुरू करने की घोषणा की है।

इसके लिए शुरुआत में 2000 करोड़ रुपये के प्रावधान किया गया है। इसके तहत 20 हजार फार्म पॉन्ड, 10 हजार किलोमीटर सिंचाई पाइप लाइन, 50 हजार किसानों के लिए तार बंदी, 5 हजार किसानों के लिए वर्मी कमपोस्ट यूनिट्स और नए एग्रो प्रोसेसिंग क्लस्टर और फूड पार्क व हॉर्टिकल्चर स्थापित करने के काम किए जाएंगे। साथ ही 500 कस्टम हायरिंग सेंटर स्थापित किया जाएंगे। ड्रोन जैसी नई तकनीक उपलब्ध करवाना प्रस्तावित है।

सरकारी योजना👉 WhatsApp Group

खबरें ओर भी…👉फसल नुकसान की भरपाई के लिए किसानों को मिलेगा प्रति हेक्टे. 10000 का मुआवजा, यहां करें आवेदन..

👉 नई योजना शुरू.. मिलेगा बिना गारंटी का 3 लाख रुपए तक का लोन, , दस्तावेज एवं आवेदन प्रक्रिया यह रहेगी.

👉 मुख्यमंत्री लाड़ली बहना आवास योजना में कितने रुपए मिलेंगे एवं कब तक मिलेंगे, सीएम ने दिए यह निर्देश

👉 रोटावेटर, कल्टीवेटर सहित रीपर पर मिल रही भारी सब्सिडी, आवेदन जारी, दस्तावेज एवं आवेदन प्रक्रिया जानें

प्रिय पाठकों…!🙏 Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें

Leave a Comment