कैल्शियम की कमी से मुरझाने लगते है पौधे, फसल में डालें जिप्सम खाद, जानें जिप्सम की 50 किलो बोरी कीमत

जानें, फसल में जिप्सम खाद कब एवं कितना-कितना डालें एवं Gypsum fertilizer 50 KG price, आर्टिकल में पूरी जानकारी..

Gypsum fertilizer 50 KG price | फसलों के लिए उर्वरक वरदान साबित होता है। फसलों से अधिक उत्पादन देने के लिए पौधे की देखभाल आवश्यक हो जाती है। हमारे देश में फसलों की वृद्धि के लिए अधिकतर किसान यूरिया, पोटाश, सिंगल सुपर फास्फेट एवं अन्य उर्वरक डालना पसंद करते है। लेकिन किसान खेत के लिए जरूरी कैल्शियम एवं सल्फर का उपयोग नहीं करते है।

इसके कारण खेत में कैल्शियम और सल्फर की कमी हो रही है, इसके कारण यह विकराल रुप धारण कर रही है। ऐसे में आज हम पौधे की वृद्धि के लिए जिप्सम खाद Gypsum fertilizer 50 KG price की उपयोगिता के बारे में बात करेंगे। यहां चौपाल समाचार के इस आर्टिकल में जानेंगे की, जिप्सम खाद फसल में कब डालें एवं कितना-कितना डालें?

पौधे में कैल्शियम की कमी के लक्षण

Gypsum fertilizer 50 KG price | कैल्शियम की कमी के चलते पहले प्राथमिक पत्तियां प्रभावित होती हैं तथा देर से निकलती हैं। वहीं, शीर्ष कलियां खराब हो जाती हैं। कैल्शियम की कमी के चलते मक्के की नोर्के चिपक जाती हैं। वही गेंहू के पौधे की पत्तियों के किनारों पर ब्राउन रंग के धब्बे दिखाई देने लगते हैं तथा पत्तियां गलने लगती हैं।

👉 WhatsApp से जुड़े।

ये भी पढ़ें 👉 ट्रैक्टर खरीदने पर ये बैंक देंगे सस्ती किस्तों में 80% तक सरकारी लोन, आर्टिकल में जानें आवेदन प्रक्रिया..

पौधे में कैल्शियम के कमी के लिए यह खाद डालें

जिप्सम को कैल्शियम सल्फेटके Gypsum fertilizer 50 KG price रूप में भी जाना जाता है। जिप्सम एक ऐसा खनिज है जो प्राकृतिक रूप से पाया जाता है। कैल्शियम की कमी को पूरा करने के लिए आप जिप्सम को पौधे की मिट्टी में मिला सकते हैं। इसके अलावा आप जिप्सम खाद का इस्तेमाल भी कर सकते है।

जिप्सम खाद 50 kg बोरी की कीमत

एक किसान को अधिकतम 12 बोरी मिल सकेगी। जिप्सम खाद की एक बोरी 50 किलोग्राम (Gypsum fertilizer 50 KG price) की होती है। यह करीब 265 रुपये प्रति बोरी बिक्री रेट होने की उम्मीद है। खरीद के लिए किसान को अपना बैंक खाता, पासबुक की फोटो कापी, आधार कार्ड भी देना होगा। इसके बाद करीब 70 फीसद सब्सिडी बैंक खाता में आ जाएगी। केंद्र पर मौजूद कर्मचारियों के मुताबिक बीते वर्ष 250 रुपये प्रति जिप्सम की बोरी मिली थी।

इस वर्ष बताया जा रहा है कि कुछ दाम बढ़ाए गए हैं। अभी तक बिक्री के दाम तय नहीं हो सके हैं। इससे बिक्री शुरू नहीं की गई है। स्टाक पूरा रखा है। उच्चाधिकारियों के निर्देश मिलते ही बिक्री शुरू होगी। एक बीघा के लिए महज एक बोरी जिप्सम (Gypsum fertilizer 50 KG price) डाली जाएगी। अभी तक सब्सिडी व खरीद के दाम तय नहीं हुए हैं। इससे बिक्री शुरू नहीं हो सकी है। स्टाक पर्याप्त है और किसानों को नियमानुसार दिया जाएगा।

फसल में जिप्सम खाद कब एवं कितना डालें

Gypsum fertilizer 50 KG price | जिप्सम को मिट्टी में फसलों की बुवाई से पहले डाला जाता है। जिप्सम डालने से पहले खेत को दो से तीन बार गहरी जुताई करके अच्छे से तैयार करना चाहिए। इसके बाद पाटा लगाकर जिप्सम का भुरकाव करना चाहिए। इसके पश्चात्, एक हल्की जुताई करके जिप्सम को मिट्टी में मिला दें। सामान्यत: धान 10-20 किग्रा कैल्शियम प्रति हैक्टेयर एवं दलहनी फसलें 15 किग्रा कैल्शियम प्रति हैक्टेयर भूमि से लेती है।

जिप्सम खाद डालते समय इन बातों का रखें ध्यान

  • जिप्सम (Gypsum fertilizer 50 KG price) को अधिक नमी वाले स्थान पर न रखें तथा जमीन से कुछ ऊपर रखें।
  • मृदा परिक्षण के उपरान्त जिप्सम की उचित मात्रा डालें।
  • तेज हवा बहने पर जिप्सम का बुरकाव न करें।
  • जिप्सम डालने से पहले अगर इसमें ढेले हैं तो इन्हे चूर कर लें।
  • जिप्सम का बुरकाव करते समय हाथ सूखे होने चाहिए।
  • जिप्सम को बच्चों की पहुँच से दूर रखें।
  • जिप्सम का बुरकाव पूरे खेत में समान रूप से करें।
  • जिप्सम (Gypsum fertilizer 50 KG price) डालने के पश्चात उसको मिट्टी में अच्छी प्रकार से मिला दें।
👉 WhatsApp से जुड़े।

यह भी पढ़िए…👉 गाय की इन नस्लों को पाल लिया तो बन जायेंगे मालामाल, रोजाना देती है 30 से 40 लीटर दूध, इतने में मिलेगी

👉सरकार ने पशुपालकों के लिए लॉन्च की अब तक की पहली ऋण गारंटी स्कीम

👉 गाय की टॉप 5 बेस्ट नस्लें, जिनसे होगा दूध का भंडार, जानें कीमत एवं विशेषताएं

👉 किसानों को अमीर बनाने वाली भैंस की टॉप 4 नस्ल : ज्यादा दूध देगी यह नस्ले, जानें इनकी कीमत एवं अन्य जानकारी

👉पशु KCC का लाभ लेना चाहते है, यहां से बनवाए पशु किसान क्रेडिट कार्ड, सस्ती दर पर मिलेगा 3 लाख का लोन

Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.👉 WhatsApp से जुड़े।

जुड़िये चौपाल समाचार से- ख़बरों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे WhatsApp Group और Telegram Channel ज्वाइन करें और Youtube Channel को Subscribe करें।

1 thought on “कैल्शियम की कमी से मुरझाने लगते है पौधे, फसल में डालें जिप्सम खाद, जानें जिप्सम की 50 किलो बोरी कीमत”

  1. Good morning Sir 🙏🙏 I’m Post Greduate Agriculture Extion. I’m Open “आद्या कृषि केंद्र लालगंज, रायबरेली (u.p). I given to true information to former all crop.

    Reply

Leave a Comment