मध्य प्रदेश के कई जिलों में मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट Heavy rain alert जारी किया है, सभी जिलों का हाल जानिए…
Heavy rain alert : बारिश के लिए लंबे समय से इंतजार कर रहे मध्य प्रदेश के किसानों एवं आम लोगों के लिए अच्छी खबर है। बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर एरिया डेवलप हुआ है। जिसके चलते प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने 7 जिलों में तो अति भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया है।
इधर प्रदेश के पूर्वी हिस्से जबलपुर, शहडोल, रीवा और सागर संभाग में दो दिन से बारिश हो रही है। यह सिस्टम पश्चिमी हिस्से भोपाल, इंदौर, उज्जैन और ग्वालियर-चंबल संभाग के जिलों में भी एक्टिव है। मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार से मानसून Heavy rain alert की गतिविधियों में कुछ कमी आने लगेगी। हालांकि 24 अगस्त को बंगाल की खाड़ी में एक अन्य चक्रवात के बनने की भी संभावना है।
प्रदेश में यह सिस्टम सक्रिय हुआ
सीनियर मौसम वैज्ञानिक डॉ. वेदप्रकाश सिंह ने बताया कि बंगाल की खाड़ी के उत्तरी हिस्से में लो प्रेशर एरिया डेवलप हुआ है। इससे पूर्वी हवाएं मध्यप्रदेश में एक्टिव हैं। यह सिस्टम छत्तीसगढ़ की ओर बढ़ेगा। इसके अलावा मानसून द्रोणिका भी मध्य प्रदेश से होकर गुजर रही है। जिसके चलते प्रदेश के अधिकतर जिलों में रुक-रुककर बारिश Heavy rain alert होने का सिलसिला शुरू हो गया है।
👉 WhatsApp से जुड़े।
मौसम विज्ञानियों के मुताबिक रविवार को प्रदेश में अनेक स्थानों पर बारिश होने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र से मिली जानकारी के मुताबिक ओडिशा के आसपास बना कम दबाव का क्षेत्र अब उत्तरी छत्तीसगढ़ के आसपास बना हुआ है। मानसून द्रोणिका भी अब सामान्य स्थित से नीचे आ गई है।
वर्तमान में यह गंगानगर, नारनोल, दतिया, सतना से लेकर छत्तीसगढ़ पर बने कम दबाव के क्षेत्र से होकर बंगाल की खाड़ी Heavy rain alert तक जा रही है। इसके अतिरिक्त उत्तर-पश्चिमी मप्र पर हवा के ऊपरी भाग में एक चक्रवात बन गया है। मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्व वरिष्ठ मौसम विज्ञानी अजय शुक्ला ने बताया कि मानसून द्रोणिका के मप्र में आने से मानसून की गतिविधियों में और तेजी आने लगी है।
प्रदेश के इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी
Heavy rain alert – मौसम विभाग के मुताबिक बंगाल की खाड़ी के उत्तरी हिस्से में लो प्रेशर एरिया डेवलप होने की वजह से पश्चिमी हिस्से उज्जैन, इंदौर, भोपाल, ग्वालियर और चंबल संभाग में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है। विशेषकर रीवा, शहडोल, सागर, नर्मदापुरम संभाग के जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश भी हो सकती है।
प्रदेश के इन 7 जिलों में अति भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश के छिंदवाड़ा, सिवनी, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, देवास और खंडवा आदि जिलों में अगले 48 घंटे के दौरान अति भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने इसके लिए Heavy rain alert अलर्ट जारी किया है।
👉 WhatsApp से जुड़े।
प्रदेश के अन्य जिलों में मानसून की यह स्थिति रहेगी
Heavy rain alert – मौसम विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार अगले 48 घंटे के दौरान प्रदेश के विदिशा, रायसेन, सीहोर, भोपाल, राजगढ़, बुरहानपुर, खरगोन, इंदौर, उज्जैन, शाजापुर, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, श्योपुरकलां, अनूपपुर, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, मंडला, बालाघाट, दमोह, सागर और छतरपुर जिलों में मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है। वहीं प्रदेश के रतलाम, आगर, मंदसौर और नीमच जिलों में गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी होने की संभावना है।
प्रदेश के सभी जिलों में बारिश की यह स्थिति है
मौसम विभाग के मुताबिक पिछले कई दिनों से मानसून ब्रेक था। इस कारण ओवरऑल बारिश के आंकड़े में गिरावट आई। अब चूंकि फिर से बारिश Heavy rain alert का दौर शुरू हो गया है। ऐसे में यह आंकड़ा बढ़ेगा। अभी प्रदेश में सामान्य से 8% कम बारिश हुई है। पूर्वी हिस्से में औसत से 4% कम और पश्चिमी हिस्से में 11% कम बारिश दर्ज की गई है।
मध्य प्रदेश में अब तक (1 जून से 19 अगस्त तक) सबसे ज्यादा बारिश नरसिंहपुर में हुई है। यहां अब तक हुई बारिश का आंकड़ा करीब 37 इंच है। वहीं सिवनी में 35 इंच, मंडला में 34, डिंडोरी में 33, जबलपुर में 32 इंच बारिश हो चुकी है।
प्रदेश के इंदौर, अनूपपुर, बालाघाट, छिंदवाड़ा, पन्ना, सागर, शहडोल, उमरिया, रायसेन और नर्मदापुरम में 28 इंच या इससे ज्यादा बारिश दर्ज Heavy rain alert की गई है। इसके साथ ही दमोह, कटनी, निवाड़ी, बैतूल, भिंड, हरदा, रतलाम, सीहोर और विदिशा में आंकड़ा 24 इंच से अधिक है। इधर खंडवा, खरगोन, मंदसौर, मुरैना, भोपाल, दतिया, रीवा, सतना, सीधी, सिंगरौली, गुना, धार में कम बारिश हुई है। यहां आंकड़ा 20 इंच से कम है।
👉 WhatsApp से जुड़े।
यह भी पढ़िए….👉 आज का इंदौर मंडी भाव (19 अगस्त 2023 अनाज मंडी भाव)
👉 एमपी के 31 जिलों में औसत से कम बारिश, पैदावार घटने की संभावना, किसान फसलों को ऐसे बचाएं
👉एमपी के 31 जिलों में औसत से कम बारिश, पैदावार घटने की संभावना, किसान फसलों को ऐसे बचाएं
👉 मानसून को लेकर किसानों के लिए अच्छी खबर…
👉 जून से लेकर अक्टूबर तक कितनी बारिश होगी एवं इस साल कितने मावठे गिरेंगे, जानिए
Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.