पूर्वी एमपी में आज से मानसून की वापसी, पश्चिम में कब बरसेंगे बादल, सूखने लगी फसलें, किसान यह उपाय करके फसलों को बचाएं…

एमपी में मौसम को लेकर बड़ी खबर। MP weather प्रदेश के कई जिलों में तेज बारिश का अलर्ट जानिए सभी जिलों के हाल…

MP weather : मध्यप्रदेश में मानसून की लंबी गेप के बाद आज से फिर वापसी हो रही है। मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है। विभाग के अनुसार पूर्वी मध्य प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है। दूसरी ओर पश्चिमी मध्य प्रदेश में अभी भी मानसून को लेकर संशय बना हुआ है पश्चिम के कई जिलों में औसत से कम बारिश होने एवं लंबी अवधि से पानी नहीं बरसने के कारण फसलों को खासा नुकसान हो रहा है। फसलें सूखने लगी है।

मौसम विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार MP weather प्रदेश में अभी स्ट्रॉन्ग सिस्टम की एक्टिविटी नहीं है। इस कारण तेज बारिश नहीं हो रही है और ओवरऑल बारिश के आंकड़े में कमी आ रही है। अब तक सामान्य से 5% कम बारिश हुई है। इसमें पूर्वी हिस्से में 3% कम और पश्चिमी हिस्से में 7% कम बारिश दर्ज की गई है। इन सबके बीच लिए जानते हैं प्रदेश के सभी जिलों में आने वाले समय के दौरान कैसा रहेगा मौसम का हाल एवं किसान फसल बचाने के लिए क्या-क्या उपाय कर सकते हैं…

2 दिन बाद शुरू होगा तेज बारिश का दौरा

मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि 18 अगस्त के बाद MP weather पूर्वी हिस्से में साइकोनिक सर्कुलेशन सिस्टम एक्टिव हो रहा है। इससे एक बार फिर तेज बारिश शुरू हो सकती है। प्रदेश में अगले दो दिन हल्की बारिश का दौर रहेगा। बुधवार को भोपाल, इंदौर समेत प्रदेश के कुछ शहरों में बूंदाबांदी भी हो सकती है।

मौसम वैज्ञानिक अशफाक हुसैन ने बताया कि 18 अगस्त से मानसून ट्रफ लाइन नार्मल पोजीशन में आने की उम्मीद है। इसके अलावा साइकोनिक सर्कुलेशन भी एक्टिव होगा। इससे प्रदेश के पूर्वी हिस्से में हल्की से मध्यम बारिश और कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है। गुजरात के ऊपर साइकोनिक सर्कुलेशन एक्टिव होने से पिछले कुछ दिन से MP weather प्रदेश में बूंदाबांदी हो रही है।

मौसम विभाग के अनुसार वर्तमान में MP weather उत्तर-पूर्वी उत्तर प्रदेश और गुजरात में अलग-अलग चक्रवाती परिसंचरण मौजूद हैं। वही बंगाल की खाड़ी में बना चक्रवाती घेरा अगले 72 घंटे में कम दबाव के क्षेत्र में बदल सकता है इसके असर से अगले 24 घंटे के दौरान कहीं-कहीं बूंदाबांदी और 17 व 18 अगस्त से बौछारें पड़ने का सिलसिला शुरू हो सकता है।

👉 WhatsApp से जुड़े।

प्रदेश के इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

वरिष्ठ मौसम विज्ञानी डॉ.वेद प्रकाश सिंह ने बताया कि आने वाले कुछ दिनों में MP weather मौसम में बड़े बदलाव देखने को मिलते हैं। बुधवार से ही परिवर्तन आना शुरू हो गया है। शर्मा ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में एक नई मौसम प्रणाली बनने जा रही है। इसके बाद प्रदेश में एक बार फिर से तेज वर्षा का दौर शुरू होगा।

मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में मानसून MP weather की सक्रियता बढ़ रही है, इसके असर से बड़े हिस्से में एक बार वर्षा का दौर शुरू होने वाला है। इसे देखते हुए मौसम विभाग ने 22 जिलों में भारी वर्षा का यलो अलर्ट जारी किया है। मौसम में बदलाव सोमवार से दिखने लगा।

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार आने वाले एक-दो दिनों में अच्छी वर्षा देखने को मिलेगी। मौसम विभाग ने छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, सागर, विदिशा, रायसेन, सीहोर, भोपाल, नर्मदापुरम, हरदा, खंडवा, खरगोन बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, शाजापुर, देवास जिलों में भारी वर्षा होने की संभावना जताई है।

प्रदेश के इन जिलों में सूखने लगी फसलें

MP weather मध्य प्रदेश के कई जिलों में औसत से कम बारिश हुई है प्रदेश के लगभग 9 जिलों में तो सबसे कम बारिश दर्ज हुई। सबसे कम बारिश होने वाले जिलों सतना, रीवा, सीधी, गुना, अशोकनगर, भोपाल,मंदसौर, खरगोन और खंडवा में 1 जून से लगाकर 16 अगस्त तक 16 इंच से भी कम बारिश हुई। जिसके कारण खरीफ की फसलें बुरी तरह प्रभावित हो रही है फसलें अब सूखने लगी है। फसलों को बचाने के लिए किसान तरह-तरह के जतन करने लगे हैं।

👉 WhatsApp से जुड़े।

👉यह भी पढ़िए…. एमपी के 31 जिलों में औसत से कम बारिश, पैदावार घटने की संभावना, किसान फसलों को ऐसे बचाएं

किसान यह उपाय करके फसलों को बचा सकते हैं

MP weather बारिश नहीं होने की दशा में प्रदेश के कई जिलों में फसलें सूखने की कगार पर पहुंच गई है कृषि विशेषज्ञ बताते हैं कि ऐसी दशा में फसलों को सिंचाई के माध्यम से पानी दिया जा सकता है। कृषि विशेषज्ञों के अनुसार ड्रिप, स्प्रिंकलर एवं सिंचाई के अन्य संसाधनों से खेतों में नमी बनाए रखें। इसके अलावा एक मान्यता यह भी है कि उज्जैनी करने से हल्की बूंदाबांदी के साथ पानी बरस सकता है। वैज्ञानिकों के अनुसार एक साथ यदि कहीं पर हवन एवं धुएं के गुब्बार उड़ते हैं तो लोकल स्तर पर उमस एवं नमी के कारण बादल बन जाते हैं यही बादल बरसने लगता हैं।

अगस्त से अक्टूबर तक कब-कब होगी बारिश, जानें

  • MP weather अगस्त में 21, 24 एवं 28 से 31 अगस्त तक अच्छी वर्षा होने के संकेत हैं।
  • सितंबर माह की 1, 3, 7 एवं 10 से 14 सितंबर एवं 18, 21, 22, 24, 25, 28, 29 को बारिश होगी।
  • अक्टूबर माह के दौरान 1,4,7,10 से 14 अक्टूबर 2023 को अतिवृष्टि होने के योग हैं।
  • अक्टूबर माह में 15, 21, 25, 26, 27 अक्टूबर सामान्य वर्षा इस वर्ष 33 से 35 इंच वर्षा होने के योग है।

सितंबर एवं अक्टूबर में होगी मूसलाधार बारिश!

ज्योतिषाचार्य डॉ.पं. शिवेश चन्द्र त्रिवेदी (शास्त्री) के अनुसार 26 सितंबर से 5 अक्टूबर 2023 तक मूसलाधार भारी बारिश की संभावना है। इस दौरान गंभीर, क्षिप्रा, कालीसिन्ध, चंबल में बाढ़ की स्थिति बनेगी। मौसम विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार MP weather इस बार अनौपचारिक मानसून अक्टूबर तक रहेगा। सितंबर अंत तक मानसून की औपचारिक विदाई होगी, लेकिन इसके बाद सितंबर अंत से अक्टूबर मध्य तक पश्चिमी विक्षोभ के कारण पानी बरसेगा जिसके चलते मानसून की विदाई अक्टूबर माह तक हो पाएगी। 

👉 WhatsApp से जुड़े।

यह भी पढ़िए.  👉 किसानों को चालू सीजन की खरीफ फसलों का फसल बीमा लाभ लेने के लिए क्या करना होगा? जानिए

👉 मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना : युवाओं को हर महीने मिलेंगे ₹10000, सिर्फ यहां करना होगा रजिस्ट्रेशन, सीखो कमाओ योजना पोर्टल

👉मध्यप्रदेश सहित देश के कई राज्यों में मिलती है ट्रैक्टर एवं अन्य कृषि यंत्र पर 50% तक सब्सिडी, जानें योजना

👉सोयाबीन की अच्छी ग्रोथ के लिए कौन सा पोषक तत्व/टॉनिक डालें, सोयाबीन की पैदावार बढ़ाने के 5 उपाय

👉सोयाबीन में फैलने वाला पीला मोजेक वायरस क्या है? कैसे फैलता है? इससे फसल को कैसे बचाएं, जानिए

Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.

Leave a Comment