फलदार बगीचे लगाने वाले किसान को अब 1.25 लाख रु. तक मिलेगा अनुदान, ऑनलाइन आवेदन शुरू, देखें डिटेल..

राष्ट्रीय बागवानी मिशन के अंतर्गत अनुदान Horticulture Subsidy में बढ़ोतरी हुई है। योजना के लाभ के लिए आवेदन भी शुरू। आईए जानते हैं डिटेल..

👉 व्हाट्सऐप चैनल को फॉलो करें।

Horticulture Subsidy | फलदार बगीचे लगाने वाले किसानों के लिए अच्छी खबर है। सरकार ने राष्ट्रीय बागवानी मिशन के तहत फलदार खेती की गाइड लाइन को अपडेट कर दिया है। अब एक हेक्टेयर में बगीचा लगाने वाले किसान को अब 40 हजार के बजाय 1.25 लाख रुपए तक अनुदान मिलेगा।

किसानों का चयन लॉटरी और वरीयता दोनों आधार पर किया जाएगा। अपडेट गाइड लाइन को इसी मानसून सीजन से लागू किया जाएगा। योजना के तहत एक किसान अधिकतम दो हैक्टेयर तक अनुदान का फायदा ले सकेंगे। Horticulture Subsidy

उद्यान विभाग ने ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। जल्द ही किसानों के चयन की प्रक्रिया भी शुरू की जाएगी।

किसान राज किसान साथी पॉर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर पंजीकरण करवा सकते है। योजना के अंतर्गत नींबू, किन्नू, मौसमी व संतरा तथा अनार, बेर, आंवला, आम के बगीचों के लिए अनुदान दिया जाएगा। इस योजना में नींबू प्रजाति के बगीचों को प्राथमिकता दी जाएगी। Horticulture Subsidy

योजना की शर्तें

योजना का लाभ लेने के इच्छुक किसानों के लिए विभाग ने शर्तें तय की हैं। किसान का ड्रिप सिंचाई पद्धति काम में लेना अनिवार्य है। इसके लिए पीडीएमसी योजना में सहायता दी जाएगी। Horticulture Subsidy

योजना के अंतर्गत अनुदान राशि तीन साल के बजाय दो साल में ही मिलेगी। पहले साल 60 प्रतिशत राशि दी जाएगी। दूसरे साल तक 80 प्रतिशत पौधे जीवित रहने पर शेष 40 प्रतिशत राशि जारी कर दी जाएगी।

किसानों का चयन समूह में किया जाएगा।

आवेदन के साथ ड्रिप संयंत्र के लिए भी आवेदन देना होगा।

अनुदान राशि सीधे किसान के खाते में जाएगी।  Horticulture Subsidy

बगीचे की सइट पर किसान का नाम, पता स्थापित वर्ष, कुल क्षेत्रफल, फसल और किस्म का नाम, अनुदान को जानकारी वाला मोर्ड लगाना अनिवार्य होगा।

यह रहेगा किसानों के चयन का आधार 

प्रत्येक जिलों के लिए अलग-अलग लक्ष्य तय जाएंगे। इन जिलों के लिए तय किए गए लक्ष्य के आधे किसानों का चयन लॉटरी से किया जाएगा। शेष 50 प्रतिशत किसानों को वरीयता से चुना जाएगा। लक्ष्य के डेढ़ गुना से कम आवेदन आने पर लॉटरी से ही किसानों को चुना जाएगा। पहले आओ पहले पाओ का फॉर्मूला लागू होने से लंबे समय से लॉटरी में नाम न आने वाले किसान भी स्कीम का फायदा ले सकेंगे। Horticulture Subsidy

फल क्षेत्र विस्तार योजना।

मसाला क्षेत्र विस्तार योजना।

सब्जी क्षेत्र विस्तार योजना।

संरक्षित खेती योजना।

उद्यानिकी के विकास हेतु यंत्रीकरण को बढ़ावा देने की योजना।

घरेलु वागवानी की आदर्श किचन गार्डन योजना।

औषधीय एवं सुगंधित फसल क्षेत्र विस्तार योजना

कृषक प्रशिक्षण तथा भ्रमण कार्यक्रम योजना

प्रदर्शनी मेला प्रचार प्रसार योजना। Horticulture Subsidy

मुख्यमंत्री बागवानी तथा खाद्य प्रसंस्करण योजना।

केन्द्र योजनाऐं

पर ड्रॉप मोर क्रॉप PDMC (PMKSY)

एकीकृत बागवानी विकास मिशन MIDH Horticulture Subsidy

राष्ट्रीय कृषि विकास योजना (RKVY)

राष्ट्रिय औषधीय पौध मिशन (NMMP)

मौसम आधारित फसल बीमा योजना (RWBCIS)

उप संचालक / सहायक संचालक

वरि. उद्यान विकास अधिकारी

उद्यान विकास अधिकारी Horticulture Subsidy

ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारी

👉 व्हाट्सऐप चैनल को फॉलो करें।

खेती किसानी की नई नई जानकारी से अपडेट रहने के लिए आप हमारे व्हाट्सएप चैनल को फॉलो कर सकते है।

यह भी पढ़िए….👉 मात्र 1 मिनट में पता करें नकली और असली खाद में फर्क, यहां देखें सबसे आसान तरीके…

👉 जून में शुरू करें इस फसल की खेती, प्रति एकड़ होगी 12 लाख रुपये तक की कमाई, देखें डिटेल…

👉कम अवधि में पककर जोरदार उत्पादन देने वाली सोयाबीन की टॉप 3 नई किस्में, किसानों को करेगी मालामाल, देखें विशेषताएं..

👉 जून-जुलाई तक करें बाजरे की इन टॉप किस्मों की बुवाई, मिलेगा जबरदस्त फायदा..

👉 कम पानी में ज्यादा उपज देने वाली धान की टॉप 5 किस्में, जानिए डिटेल..

प्रिय पाठकों…! 🙏 Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें

Leave a Comment