Krishi Yantra Subsidy 2023 : मिनी दाल मिल, ऑइल एक्सट्रेक्टर एवं मिलेट पर सब्सिडी लेने हेतु आवेदन प्रक्रिया जानें..
Krishi Yantra Subsidy 2023 | कृषि क्षेत्र को विस्तार करने हेतु एवं किसानों की आय बढ़ाने के लिए सरकार द्वारा कई सब्सिडी योजनाएं चलाई जा रही है। जिनके अंतर्गत आमदनी में बढ़ोतरी करने के लिए छोटे एवं सीमांत किसानों को आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। इन योजनाओं का लाभ लेकर किसान अपना व्यवसाय (business) शुरू कर सकते हैं।
इसी कड़ी में मध्यप्रदेश सरकार द्वारा राज्य के किसानो के लिए कृषि यंत्र अनुदान योजना चलाई जा रही हैं। इस योजना के तहत किसानों को सब्सिडी पर कृषि यंत्र / मशीनें दी जाती है।
राज्य सरकार द्वारा किसानो को योजना के तहत मिनी दाल मिल, ऑइल एक्सट्रेक्टर एवं मिलेट मिल मशीनों पर भारी सब्सिडी दी जा रही हैं। बता दे की, निम्न कृषि यंत्रों पर सब्सिडी हेतु लंबे समय से आवेदन चल रहे है लेकिन लक्ष्यों की पूर्ति न होने के आवेदन की अंतिम तारीख को बढ़ा दिया गया है। चौपाल समाचार के इस आर्टिकल में आपको आवेदन प्रक्रिया, पात्रता एवं सभी जानकारी दी गई है, अधिक जानकारी के लिए बने रहे चौपाल समाचार से..
इन कृषि यंत्रों पर मिलेगी 50% सब्सिडी
Krishi Yantra Subsidy 2023
- मिनी दाल मिल,
- ऑइल एक्सट्रेक्टर ,
- मिलेट मिल आदि।
कब तक कर सकेंगे आवेदन
कृषि यंत्र मिनी दाल मिल, ऑइल एक्सट्रेक्टर एवं मिलेट मिल के आवेदन करने कि तिथि 27 अगस्त 2023 से बढ़ाकर 03 सितम्बर 2023 तक की जाती हैं। कृषक अपने आवेदन दिनांक 03 सितम्बर 2023 तक प्रस्तुत कर सकेंगे। प्राप्त आवेदनों के आधार पर आवश्कतानुसार लॉटरी दिनांक 04 सितम्बर 2023 को सम्पादित की जावेगी। शेष शर्ते यथावत रहेंगी। Krishi Yantra Subsidy 2023
👉 WhatsApp से जुड़े।
मिनी दाल मिल से कैसे शुरू करें अपना बिजनेस
भारतीय खानों में प्रोटीन का प्रमुख स्रोतों में से दाल एक अनाज के अंतर्गत आने वाली सामग्री है, जिन्हें भारतीय पकवानों में लोकप्रिय है। मिनी दाल मिल से दालों को मशीनों की सहायता से तैयार किया जाता है। या तो मिल मालिक खुद दाल तैयार करके बेच सकता है या फिर वह किसी और के लिए दाल तैयार करके पैसे कमा सकता है। Krishi Yantra Subsidy 2023
यह एक बहुत ही अधिक मुनाफे का बिज़नेस है, क्योंकि इसमें कम लागत के साथ काम शुरू किया जा सकता है। मिनी दाल मिल मशीन की अनुमानित लागत करीब 3 लाख रुपए है। सरकार की ओर से मिनी दाल मशीन की खरीद पर अधिकतम 1,50,000 रुपए का अनुदान प्राप्त कर सकते हैं। Krishi Yantra Subsidy 2023
ऑइल एक्सट्रेक्टर से कैसे शुरू करें अपना बिजनेस
हमारे देश भारत में अनेकों प्रकार के खाद्य तेलों जैसे मूंगफली, सोयाबीन, कपास के बीज से निर्मित तेल, सूरजमुखी, सरसों का तेल इत्यादि का इस्तेमाल किया जात। खाद्य तेल रोजमर्रा की जिन्दगी में रोज इस्तेमाल में लायी जाने वाली सामग्री है और बढती जनसँख्या के साथ हर साल इसकी मांग लगातार बढती जा रही है।
ऐसे में यदि किसान भाई तेल निकालने का व्यापार शुरू करते है तो, वह कुछ ही सालों में तगड़ा मुनाफा कमा सकते है। बाजार में 10 लाख रुपए तक मूल्य की ऑयल एक्सट्रैक्टर मशीनें आती हैं। इस पर सरकार की ओर से 50 प्रतिशत अनुदान दिया जा रहा है। Krishi Yantra Subsidy 2023
👉 WhatsApp से जुड़े।
मिलेट मिल मशीन से कैसे शुरू करें अपना बिजनेस
फ्लोर मिल के बिजनेस की शुरुआत आप छोटे या बड़े लेवल पर अपनी इच्छानुसार कर सकते हैं। आपको बताते चले कि आटे का इस्तेमाल हर घर की रसोई में होता है। वहीं मौजूदा समय में साधारण आटे के साथ-साथ मल्टीग्रेन आटा बनाने का भी चलन है।
इसके लिए आप गेहूं, बाजरा, ज्वार, मक्का, रागी, चना, दाल आदि अनाजों को सही अनुपात में चक्की में पीसकर आटा तैयार कर सकते हैं। इसमें आपको सिर्फ मंडी या मार्केट से होलसेल में अनाज खरीदना है और उसे पीसकर बेचना है। प्रदेश सरकार द्वारा मिलेट मिल पर दी जा रही सब्सिडी का लाभ उठाकर अपना बिजनेस शुरू कर सकते है। मिलेट मिल मशीन पर किसानों को 40 से 50 प्रतिशत (90,000 रूपए) तक सब्सिडी दी जाती है। Krishi Yantra Subsidy 2023
मिनी दाल मिल, ऑइल एक्सट्रेक्टर एवं मिलेट पर सब्सिडी कितनी मिलेगी?
कृषि यंत्र अनुदान योजना के तहत जारी जिलेवार लक्ष्य में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति तथा सामान्य वर्ग के लिए अलग-अलग श्रेणी के कृषि यंत्रों पर अलग अलग प्रकार की सब्सिडी दी जाएगी। इसके लिए कृषि कल्याण विभाग ने लक्ष्य जारी कर दिये है।
कृषि यंत्र अनुदान योजना के तहत लघु एवं सीमांत के सभी वर्गों के किसानों को इकाई लागत का 55 % का अनुदान दिया जाएगा। तथा इसके साथ ही अन्य सभी वर्ग के किसानों को इकाई लागत का 45 % तक का अनुदान दिया जाएगा। इसके अलावा की आधिकारिक वेबसाइट पर सब्सिडी कैलकुलेटर के माध्यम से सब्सिडी की जांच कर सकते है। Krishi Yantra Subsidy 2023
👉 WhatsApp से जुड़े।
आवेदन के साथ कृषक स्वयं के बैंक खाते से राशि रु. 10,000/- का डिमांड ड्राफ्ट (डीडी) सम्बंधित जिले के सहायक कृषि यंत्री (देखने हेतु क्लिक करें) https://www.mpdage.org/Advertisement/e-krishi-DD_090921062243.pdf के नाम से बनवाकर जमा करना अनिवार्य होगा। धरोहर राशि के बिना आवेदन मान्य नहीं किया जायेगा। प्राप्त आवेदनों के आधार पर लक्ष्यों को निर्धारित कर दिनांक 21/08/2023 को श्रेणीवार लॉटरी सम्पादित की जावेगी।
आवेदन हेतु आवश्यक दस्तावेज क्या रहेंगे?
कृषि यंत्र अनुदान योजना Krishi Yantra Subsidy 2023 के तहत मिनी दाल मिल, मिनी राइस मिल, ऑइल एक्सट्रेक्टर एवं मिलेट पर सब्सिडी का लाभ लेने के लिए सबसे पहले आपको आवेदन करना होगा। आवेदन के लिए कुछ आवश्यक दस्तावेज की जरूरत लगेगी। जो की इस प्रकार से है:-
- आधार कार्ड,
- बैंक पासबुक ,
- जाति प्रमाण पत्र ,
- बी-1 की प्रति,
- बिजली कनेक्शन प्रमाण पत्र,
- पासपोर्ट साइज फोटो ,
- मोबाइल नंबर आदि।
👉 WhatsApp से जुड़े।
सब्सिडी का लाभ लेने हेतु आवेदन की पूरी प्रक्रिया
मध्यप्रदेश में सभी योजनाओं के तहत सिंचाई यंत्र अनुदान Krishi Yantra Subsidy 2023 पर लेने की प्रक्रिया को ऑनलाइन कर दिया गया है। अतः जो किसान भाई दिये गये सिंचाई यंत्रों पर अनुदान प्राप्त करना चाहते हैं वे किसान ऑनलाइन e-कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल (https://farmer.mpdage.org/Home/Index) पर कर सकते हैं।
जो किसान पहले से पोर्टल पर पंजीकृत है वे आधार OTP के माध्यम से लॉगिन कर आवेदन प्रस्तुत कर सकते है। वहीं नये किसानों को आवेदन करने से पूर्व बायोमैट्रिक आधार अथेन्टिकेशन के माध्यम से पंजीयन कराना अनिवार्य होगा। पंजीयन की प्रक्रिया पोर्टल पर प्रारम्भ है। किसान यह आवेदन नजदीकी MP ऑनलाइन से या CSC सेंटर से जाकर कर सकते हैं।
आवेदन करने के बाद आवेदन की स्थिति कैसे जांचे?
आवेदन की स्थिति जांचने के लिए सबसे पहले आपको e कृषि यंत्र अनुदान योजना को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। यहां आपको अनुदान का आवेदन करें, सब्सिडी कैलकुलेटर, यंत्र तथा दरें, लॉटरी परिणाम के नीचे आवेदन की वर्तमान स्थिति पर क्लिक करना होगा।
क्लिक करने पश्चात आपके सामने आवेदन की स्थिति का पेज ओपन हो जाएगा। यहां पर आपको दो कॉलम दिखाई देंगे 1. पंजीकृत आवेदन की जानकारी 2. रजिस्ट्रेशन की जानकारी। यहां पर पंजीकृत आवेदन की जानकारी में आधार नंबर या मोबाइल नंबर डालने होंगे। फिर खोजे के बटन पर क्लिक कर आवेदन की स्थिति जांच सकते है। Krishi Yantra Subsidy 2023
कृषि यंत्र सब्सिडी / संपर्क केंद्र
Krishi Yantra Subsidy 2023
- संचालनालय कृषि अभियांत्रिकी
- आफिस काम्पलैक्स , बी . ब्लाक, गौतम नगर, चेतक ब्रिज के पास, भोपाल – ४६२०२३
- दूरभाष क्रमांक : 0755-4935001
- वैकल्पिक नंबर : 0755-4935002
- ई-मेल आईडी :
- dbtsupport@crispindia.com (कृषि यंत्रो के लिए)
- dbtagrisupport@crispindia.com(सिंचाई यंत्रो के लिए) Krishi Yantra Subsidy 2023
👉 WhatsApp से जुड़े।
खबरें ओर भी..👉 किसानों के लिए सबसे अच्छी 10 सब्सिडी योजना, कैसे मिलेगा लाभ यहां जानें
.👉 एमपी सरकार किसानों को भैंस खरीदने पर देगी 50 % सब्सिडी, कैसे लें योजना का लाभ, जानिए
👉 किसानों को चालू सीजन की खरीफ फसलों का फसल बीमा लाभ लेने के लिए क्या करना होगा? जानिए
👉सोयाबीन की अच्छी ग्रोथ के लिए कौन सा पोषक तत्व/टॉनिक डालें, सोयाबीन की पैदावार बढ़ाने के 5 उपाय
Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.